रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार व ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव व उपाध्यक्ष बलविंदर कौर के नेतृत्व में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा व अंतागढ़ विधायक अनूप नाग से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर देय समयमान वेतनमान के आधार पर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर वेतन निर्धारण कर वेतन विसंगति दूर करने, केंद्रीय कर्मचारियों के समान प्रदेश के शासकीय कर्मचारियो व पेंशनरों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने,सातवां वेतनमान के आधार पर राज्य कर्मचारियों को गृह भत्ता प्रदान करने, शासकीय कर्मचारियो का मान्यता प्राप्त निजी व सरकारी अस्पताल में केसलेस इलाज करने व कोरोना काल मे शासन के आदेश पर कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न सभी कर्मचारियों को विशेष अवकाश स्वीकृत करने मांग को प्रमुखता से रखा है।प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने राज्य सरकार के मुखिया से अपील किया है कि प्रदेश में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात वेतन भुगतान करने व सभी शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रति वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ देने से ही वेतन विसंगति को दूर किया जा सकता है साथ ही शासकीय कर्मचारियो व पेंशनरों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान 31प्रतिशत महंगाई भत्ता राज्योत्सव में दीपावली पूर्व एरियर्स सहित भुगतान करने का आदेश जारी करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment