रायपुर- कलेक्टर गार्डन रायपुर में नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ का बैठक प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के अध्यक्षता में हुआ जिसमें सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा वेतन विसंगति दूर करने के लिए किए जा रहे आंदोलन को सहायक शिक्षक साथियो के हित मे सशर्त शामिल होकर आंदोलन को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुआ जिस पर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला संगठन है जो सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को आंदोलन प्रारम्भ होने के पहले ही समर्थन किया साथ ही नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिदिन सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को मजबूत बनाने प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा धरना स्थल पर लगातार उपस्थिति प्रदान किया जा रहा है व प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा समाचार व बयान जारी किया जा रहा है जिससे सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को मजबूती मिल सके लेकिन कही न कही नवीन शिक्षक संघ से जुड़े कई साथियो द्वारा आंदोलन में शामिल होने में उहापोह की स्थिति है इस मद्देनजर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ से जुड़े समस्त शिक्षक साथियो को पूर्ण रूप से आंदोलन में शामिल कर आंदोलन को और गति देने सशर्त समर्थन देने पर चर्चा हुआ है जिस पर चर्चा के लिए महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव जी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर जी व सतीस टण्डन को जिम्मेदारी दिया गया दिए गए जिम्मेदारी पर तुरंत अमल करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उमा जाटव व प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस टण्डन बैठक स्थल से सीधे धरना स्थल बूढ़ातालाब पहुंचकर आंदोलन में शामिल होकर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा लिए गए निर्णय से सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी से मुलाकात कर अवगत कराया गया और नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के तरफ से औपचारिक रूप से सहायक शिक्षक फेडरेशन के समक्ष प्रस्ताव को रखा,बैठक में उपस्थित प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,गंगा शरण पासी, गीता चन्द्राकर,वेदप्रकाश साहू,चन्द्रजीत यादव व प्रवीण पांडेय ने विश्वास जाहिर किया है कि आने वाले कुछ दिनों में सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारी नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर सार्थक निर्णय लेंगे।
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,अमितेश तिवारी,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,संजय साहू,प्रकाशचन्द कांगे,चंद्रशेखर रात्रे,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमित नामदेव,मनोज चंद्रा ने सभी संगठनों से अपील करते हुए कहा है कि सहायक शिक्षक सभी संगठनों से जुड़े हुए है इसलिए अपने साथ जुड़े हुए सहायक शिक्षक साथियो के लिए प्रदेश के स्कूलो में सम्पूर्ण तालाबंदी हो इस पर विचार करे जिससे वेतन विसंगति दूर करने के लिए शासन बाध्य हो साथ ही आंदोलन को परिणाम मूलक बनाने सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारी भी अन्य शिक्षक संगठनों से चर्चा कर प्रदेश के स्कूलो में सम्पूर्ण तालाबंदी हो ऐसा प्रयास करे जिससे सभी सहायक शिक्षक,शिक्षक व व्याख्याता एकजुट होकर संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने में सफल हो।