Sunday, December 26, 2021

सशर्त समर्थन पर चर्चा हेतु नवीन शिक्षक संघ ने रखा सहायक शिक्षक फेडरेशन के समक्ष प्रस्ताव नवीन शिक्षक संघ का प्रतिनिधि सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात


रायपुर- कलेक्टर गार्डन रायपुर में नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ का बैठक प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के अध्यक्षता में हुआ जिसमें सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा वेतन विसंगति दूर करने के लिए किए जा रहे आंदोलन को सहायक शिक्षक साथियो के हित मे सशर्त शामिल होकर आंदोलन को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुआ जिस पर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला संगठन है जो सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को आंदोलन प्रारम्भ होने के पहले ही समर्थन किया साथ ही नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिदिन सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को मजबूत बनाने प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा धरना स्थल पर लगातार उपस्थिति प्रदान किया जा रहा है व प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा समाचार व बयान जारी किया जा रहा है जिससे सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को मजबूती मिल सके लेकिन कही न कही नवीन शिक्षक संघ से जुड़े कई साथियो द्वारा आंदोलन में शामिल होने में उहापोह की स्थिति है इस मद्देनजर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ से जुड़े समस्त शिक्षक साथियो को पूर्ण रूप से आंदोलन में शामिल कर आंदोलन को और गति देने सशर्त समर्थन देने पर चर्चा हुआ है जिस पर चर्चा के लिए महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव जी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर जी व सतीस टण्डन को जिम्मेदारी दिया गया दिए गए जिम्मेदारी पर तुरंत अमल करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उमा जाटव व प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस टण्डन बैठक स्थल से सीधे धरना स्थल बूढ़ातालाब पहुंचकर आंदोलन में शामिल होकर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा लिए गए निर्णय से सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी से मुलाकात कर अवगत कराया गया और नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के तरफ से औपचारिक रूप से सहायक शिक्षक फेडरेशन के समक्ष प्रस्ताव को रखा,बैठक में उपस्थित प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,गंगा शरण पासी, गीता चन्द्राकर,वेदप्रकाश साहू,चन्द्रजीत यादव व प्रवीण पांडेय ने विश्वास जाहिर किया है कि आने वाले कुछ दिनों में सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारी नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर सार्थक निर्णय लेंगे।

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,अमितेश तिवारी,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,संजय साहू,प्रकाशचन्द कांगे,चंद्रशेखर रात्रे,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमित नामदेव,मनोज चंद्रा ने सभी संगठनों से अपील करते हुए कहा है कि सहायक शिक्षक सभी संगठनों से जुड़े हुए है इसलिए अपने साथ जुड़े हुए सहायक शिक्षक साथियो के लिए प्रदेश के स्कूलो में सम्पूर्ण तालाबंदी हो इस पर विचार करे जिससे वेतन विसंगति दूर करने के लिए शासन बाध्य हो साथ ही आंदोलन को परिणाम मूलक बनाने सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारी भी अन्य शिक्षक संगठनों से चर्चा कर प्रदेश के स्कूलो में सम्पूर्ण तालाबंदी हो ऐसा प्रयास करे जिससे सभी सहायक शिक्षक,शिक्षक व व्याख्याता एकजुट होकर संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने में सफल हो।

Saturday, December 25, 2021

सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को सशर्त साथ देने सहित सभी संगठनों /व्याख्याता व शिक्षक से सहयोग व साथ लेकर प्रदेश के स्कूलो में सम्पूर्ण तालाबंदी करने का निर्णय

रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव गिरीश साहू व प्रदेश महामंत्री गंगाशरण पासी ने जानकारी दिया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव के अध्यक्षता में कलेक्टर गार्डन रायपुर में महत्वपूर्ण बैठक हुआ जिसमें प्रदेश के सहायक शिक्षको के द्वारा किये जा रहे आंदोलन में शामिल होकर आंदोलन मजबूत बनाने के सभी विकल्पों पर चर्चा किया

आज की बैठक की कार्यवाही विवरण की जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस टण्डन व जिलाध्यक्ष बालोद वेदप्रकाश साहू ने कहा है कि दिनांक 25/12/2021 दिन शनिवार को *नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़* की प्रांतीय बैठक रखा गया जिसमें उपस्थित सदस्यों के बीच चर्चा व हुए निर्णय का विवरण निम्नलिखित है--------

1. सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को निःशर्त समर्थन के स्थान पर सशर्त समर्थन प्रदान कर आंदोलन में शामिल होने पर चर्चा किया गया जिस पर सभी सदस्यों के विचार व सुझाव अनुसार सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को शिक्षक हित मे मजबूत व परिणाम मुलक बनाने के लिए नवीन शिक्षक संघ द्वारा सार्थक पहल करते हुए व सहायक शिक्षक साथियो के हित को महत्व देते हुए सशर्त समर्थन देने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया और सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों से चर्चा के लिए महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव जी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर जी व प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस टण्डन जी को अधिकृत किया गया ।

2. पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ व देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान भुगतान कर वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर पूर्व में नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आंदोलन कर व ज्ञापन के माध्यम से शासन का ध्यानाकर्षण कराया गया व शासन के विभागों द्वारा किये गए पत्राचार पर आज तक कार्यवाही नही किया गया है जिस पर पुनः शासन के अधिकारियों से मुलाकात कर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के मांग पर जल्दी ही निर्णय नही लेने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया जिससे हमारे सहायक शिक्षक साथियो के आंदोलन को और मजबूत किया जा सके।

3.सहायक शिक्षक फेरड्रेशन द्वारा किये जा रहे आंदोलन में सहायक शिक्षक साथियो द्वारा स्व-स्फूर्त शामिल होकर वेतन विसंगति की मांग को किया जा रहा है चूंकि आंदोलनकारी संगठन द्वारा अभी तक किसी भी संगठन से चर्चा नही किया गया उस स्थिति में अभी तक प्रदेश के स्कूलो में सम्पूर्ण तालाबंदी नही हो पाया है जिस पर सभी सदस्यों के विचार व सुझाव अनुसार सभी शिक्षक संगठनों से चर्चा/निवेदन कर व्याख्याता व शिक्षक साथियो का सहयोग हेतु अपील कर सभी संगठनों के निर्णय व सुझाव अनुसार प्रदेश के स्कूलो में तालाबंदी कर हमारे साथ हर संघर्ष में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले हमारे परिवार के महत्वपूर्ण अंग सहायक शिक्षक साथियो के आंदोलन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। ऊर्जावान व जोश से भरे वक्तव्य देने वाले संघ के ब्लॉक पदाधिकारी धमधा ओमप्रकाश टिकरिहा,रमाकांत ठाकुर जिला पदाधिकारी बेमेतरा गीता चन्द्राकर व बालोद चन्द्रजीत यादव,प्रवीण पांडेय के द्वारा सहायक शिक्षक साथियो के आंदोलन को मजबूत बनाने के लिये दिए गए सुझाव के अनुसार

आज के बैठक में तीन महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा हुआ जिसमे दूर-दराज से हमारे साथियो द्वारा भारी ठंड में भी रात - दिन धरना स्थल में डटे हुए है ऐसे सभी साथियो के साथ किसी भी तरह का अन्याय न हो और परिणाम मूलक हो इसलिए नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा तीनो बिन्दुओ के माध्यम से आंदोलन को किसी भी तरह से सहयोग करने का निर्णय लिया है साथ ही

Thursday, December 23, 2021

मिडलाइन आंकलन के पहले मुख्यमंत्री अपने किये गए वादों को पूर्ण कर जन घोषणापत्र में दिए वचन को निभाये नवीन शिक्षक संघ की अपील समस्त सहायक शिक्षक आंदोलन में हो शामिल

 मिडलाइन आंकलन के पहले मुख्यमंत्री अपने  किये गए वादों को पूर्ण कर जन घोषणापत्र में दिए वचन को निभाये नवीन शिक्षक संघ की अपील समस्त सहायक शिक्षक आंदोलन में हो शामिल

रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,ज्योति सक्सेना,गंगाशरण पासी व मनोज चंद्रा ने जानकारी देकर बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि  29 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रहे मिडलाइन  आंकलन को प्रदेश के सहायक शिक्षको के अपने अधिकार व हक के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण स्थगित कर देना चाहिए या फिर सरकार को 29 दिसम्बर के पहले मिडलाइन आंकलन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आंदोलनरत संगठन से चर्चा कर वेतन विसंगति दूर करने के लिए शासन स्तर पर निर्देश जारी करना चाहिए जिससे प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक सड़क को छोड़कर अपने-अपने स्कूलो को लौट सके। 

प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,संजय साहू,ब्रिज नारायण मिश्रा,चन्द्रशेखर रात्रे,नंदिनी देशमुख,अमित नामदेव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव के पहले वर्तमान सत्ताधारी दल के जनघोषणा पत्र में शिक्षको से किये गए वादों को जल्दी पूर्ण कर सरकार अपना वचन निभाये।

रायपुर धरना स्थल पर शामिल होकर प्रमुख भूमिका निभा रहे प्रदेश पदाधिकारी बलविंदर कौर,प्रकाशचन्द कांगे,अमीन बंजारे,सुनील राजपूत,लालमन पटेल,प्रदीप राजपूत, व सतीस टण्डन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार जब तक वेतन विसंगति दूर करने का निर्देश जारी नही करते तब तक हम रायपुर धरना स्थल नही छोड़ेंगे सरकार चाहे जितना भय दिखाए हम नही डरेंगे बल्कि डर के आगे जीत के कहावत को सच कर दिखाएंगे

जिलाध्यक्षसंजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल  साहू,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,हरिकांत अग्निहोत्री,रोशन मंसूरे,रमन शर्मा,अनुभव तिवारी ने अपने संघ पदाधिकारियों व सदस्यों से कहा है कि आंदोलनकारी संगठन के आंदोलन को बिना भेदभाव के नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा सर्वप्रथम आंदोलन प्रारम्भ होने के पहले ही समर्थन कर दिया गया है इसलिए प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक वेतन विसंगति दूर करने के लिए आंदोलन में शामिल होकर आंदोलन को मजबूत बनाने व सरकार को मांग पूर्ण करने के लिए बाध्य करने में अपना अमूल्य योगदान दे।

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षको से अपील किया है अपने हक व अधिकार के संघर्ष में बिना किसी संघ भेद के आंदोलन में शामिल होकर सरकार को वेतन विसंगति दूर करने के लिए मजबूर कर दे और शासन को भी जल्दी ही वेतन विसंगति दूर करने का निर्णय लेना चाहिए जिससे प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक आंदोलन समाप्त कर स्कूल में पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा देने में पूर्व की भांति पढ़ाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कर सके।

Tuesday, December 21, 2021

पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण की नवीन शिक्षक संघ छ. ग. की मांग पर विधि-विधायी विभाग छ. ग.शासन की पत्र पर स्कूल शिक्षा विभाग ने नही किया अभी तक कोई कार्यवाही जल्द मिलेंगे प्रमुख सचिव व सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से संघ प्रतिनिधिमंडल

रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,ज्योति सक्सेना,मनोज चंद्रा व गंगा शरण पासी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव के नेतृत्व में नवीन शिक्षक संघ द्वारा विधि -विधायी,स्कूल शिक्षा व वित्त विभाग को मांग पत्र सौपकर संविलियन प्राप्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग को पंचायत विभाग में कार्यरत शिक्षक संवर्ग के प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक एक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ व पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन बाद सातवां वेतनमान की मांग को लेकर 30 दिसम्बर 2020 व 28 जनवरी 2021 को पत्र लिखकर प्रमुखता से वेतन विसंगति दूर करने की मांग को रखा था जिसके बाद विधि-विधायी विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने प्रमुख सचिव/सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को व लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग/डीईओ को पत्र प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही करने कहा।

प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमितेश तिवारी,संजय साहू,चंद्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,प्रकाश चंद कांगे,अजय कड़व,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख ने कहा कि आज कई माह बीत जाने के बाद भी स्कूल शिक्षा विभाग छ. ग.शासन व सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग/डीईओ ने वेतन विसंगति दूर करने पर कोई विचार नही किया है और न ही इस सम्बंध में किसी प्रकार के पत्रचार नवीन शिक्षक संघ से किया है जिसके कारण आज प्रदेश के एक लाख से अधिक सहायक शिक्षक स्कूल छोडकर सडक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने बाध्य हो गए है,

जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,संजीव मानिकपुरी,वेद प्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,नरेश चौहान,रोशन मंसूरे,नरेश गुप्ता ने कहा है कि जल्दी नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का एक प्रतिनिधि मंडल प्रमुख शिक्षा सचिव/सचिव स्कूल शिक्षा व वित्त विभाग छत्तीसगढ़ से मुलाकात कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक एक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ व पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन बाद सातवां वेतनमान देने की मांग पर विधि -  विधायी विभाग के पत्र व नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के मांग पत्र पर जल्दी ही विचार कर शिक्षक एल.बी. संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर कर निर्णय लेने की मांग को प्रमुखता से रखेंगे जल्दी ही निर्णय नही लेने पर नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा निर्णायक व मंजिल प्राप्त करने हेतु ठोस रणनीति बनाया जाएगा

Friday, December 17, 2021

समय सीमा में रिपोर्ट नही सौपने वाले कमेटी के सदस्यों को हटाकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर वेतन विसंगति दूर कर जन घोषणा पत्र में किये गए को वादा निभाये सरकार

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,ज्योति सक्सेना ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने बयान जारी कर सरकार द्वारा सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति दूर करने के लिए कमेटी बनाकर तीन महीने में रिपोर्ट तैयार कर सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने कहा लेकिन आज पर्यंत तक समय-सीमा में कमेटी के सदस्यों ने रिपोर्ट तैयार नही कर पाया जिसके कारण प्रदेश के लाखों सहायक शिक्षक स्कूल छोड़कर सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे और स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था ठप होने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी कमेटी के सदस्यों की है  इसलिए कमेटी के सदस्यों को हटाकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन बाद सातवां वेतनमान व प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक एक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ प्रदान कर वेतन विसंगति दूर कर चुनाव पूर्व जन घोषणा पत्र में किये गए वादों को जल्दी पूरा करने का निर्णय सरकार ले। 

नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू, प्रकाश चंद कांगे,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चंद्रा,चन्द्र शेखर रात्रे,गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर ,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,सुमनलता यादव,अजय कड़व,संजय साहू,रोशन मंसूर ने धरना स्थल पर उपस्थिति देकर सहायक शिक्षक फेडरेशन के वेतन विसंगति दूर करने की मांग एवं आंदोलन का समर्थन किया है। 

जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमिन बंजारे,सतीस टण्डन,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,बी.प्रकाश,चन्द्रजीत यादव,लालमन पटेल,विक्रांत  साहू,ने कहा है कि  वर्षों से लंबित मांग वेतन विसंगति को सर्वप्रथम नवीन शिक्षक संघ ने शासन के समक्ष रखा था।और वेतन विसंगति दूर करने का उपाय तथ्यात्मक रूप से आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से शासन को प्रेषित भी किया है।

संघ के पदाधिकारी संजय शर्मा,सुनील राजपूत,जगेश्वर चन्द्राकर,गेंदलाल साहू,लोकेश साहू,रोहित देवांगन,प्रदीप राजपूत,उमेश सोनी,ओम प्रकाश टिकरिहा,पंकज पोद्दार,छगन गेंड्रे,मणिकांत मरकाम,सुनील बंछोर,सिद्धार्थ सिंह, शत्रुहन सिन्हा,बीरेंद्र जायसवाल,राजेश पांडेय, मंदाकनी वर्मा,कल्पना राजपूत,लूप सिंह सोनी,हरेंद्र राठौर,देवेंद्र मर्रे,दीपक वर्मा,अनिल मार्कण्डेय,पोषण यदु,गिरधर राजपूत,डोमार वर्मा,व्यास नारायण सिन्हा, महेश ठाकरे, ने बताया कि जब 2013 में पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान किया गया तब समतुल्य वेतनमान का निर्धारण शिक्षकों को  प्राप्त हो रहे वर्तमान वेतनमान या समयमान वेतनमान से न करके  नए पदस्थ शिक्षकों के भांति देय वेतनमान के आधार पर किया गया अर्थात उनकी वर्तमान वेतन के आधार पर वेतन गणना नहीं किया गया जिससे उनको पूर्व सेवा के लाभ से वंचित किया गया। जिससे कि वेतन विसंगति की समस्या निर्मित हो गयी।

धनेश नेताम,मनोज जोशी,पन्नालाल साहू,सुनील स्वर्णकार,तीरथ मार्कण्डेय,हरिशंकर साहू,जयप्रकाश साहू,रेखराम साहू,शेष नारायण धीवर,रामचन्द महोबिया,तीरथ सोनकर,चंद्रेश यादव,राकेश लहरे,पवन सिंह,संजय ठाकुर,विजय लहरे,दीपक गुप्ता,राहुल वासनिक ने कहा कि 2018 में शासन के द्वारा पुनः विसंगति पूर्ण  संविलियन किया गया। 8 वर्ष का बंधन कर संविलियन किया गया चूंकि उस समय मिल रहा समतुल्य वेतन ही विसंगति पूर्ण था,अतः संघ ने मांग किया था कि 7 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग को समयमान वेतनमान प्रदान किया गया था उसी देय वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर संविलियन पश्चात सातवाँ वेतनमान प्रदान किया जाय जिससे कि वेतन विसंगति दूर हो जाये।लेकिन शासन ने शिक्षकों की मांग को दरकिनार कर विसंगतिपूर्ण संविलियन कर विसंगतिपूर्ण वेतन प्रदान किया जिसका खामियाजा आज पर्यंत शिक्षक संवर्ग भुगत रहा है और  आंदोलन करने बाध्य है।

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि जन घोषणा पत्र में शिक्षकों की मांग पूरा करने का जो वादा आपके द्वारा किया था ।बड़ा हृदय का परिचय देते हुए वेतन विसंगति दूर कर  पूर्व सेवा का गणना करते हुए क्रमोन्नत या समयमान वेतनमान  प्रदान करने का आदेश जारी करे ताकि आन्दोलरत सहायक शिक्षक फेडरेशन आंदोलन समाप्त कर अपनी शाला में उपस्थिति प्रदान करें।


आन्दोलन की सफलता के लिए संयुक्त मोर्चा की जरूरत


जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू,संजीव मानिकपुरी, छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,अनुभव तिवारी,सतीस टण्डन,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,नरेश चौहान,देवनाथ पटेल, टेमन साहू,लीलेश्वर महावे,सहित नवीन शिक्षक संघ के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने आन्दोलन को आगे बढ़ाने एवं सफलता के लिए संयुक्त मोर्चा बनाने की अपील किया है। नवीन शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने सहायक शिक्षक फेडरेशन, अनुकंपा शिक्षाकर्मी  संघ,संयुक्त शिक्षक संघ, शालेय शिक्षक संघ को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया था कि सभी अलग- अलग आंदोलन न कर एक साथ मिलकर एक बैनर तले आंदोलन का शंखनाद करे जिससे कि मांग शीघ्र पूरा हो सके।

 नवीन शिक्षक संघ के समस्त जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष  ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष से  अपील किया है कि अन्य संगठनो से वे बात करे या पत्राचार कर एक साथ आंदोलन करने के लिए रणनीति तैयार करे क्योंकि आन्दोलन फेडरेशन कर रहा है और समस्त आम  शिक्षक संवर्ग की मांग है कि सभी एक होकर लड़े। अधिकृत रूप से फेडरेशन जब तक पहल नहीं करेगा तब तक मोर्चा बनना मुश्किल है ।

नवीन शिक्षक संघ के समस्त प्रदेश पदाधिकारी,जिलाध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष व सदस्यों  ने बताया कि जब तक पूर्ण ताला बंदी नहीं होगी सफलता मिलना संदिग्ध है, शिक्षक एवं व्याख्याताओं का आन्दोलन में शामिल होना अति आवश्यक है अन्यथा शासन उनकी ड्यूटी प्राथमिक शालाओं में लगाकर शाला का संचालन करवा रही है। उनके आंदोलन में शामिल हुए बिना पूर्ण तालाबंदी असंभव है।

Tuesday, December 14, 2021

सरकार शिक्षको को डराने के बजाय मांग पूर्ति करने में तेजी दिखाए-विकास सिंह राजपूत


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने लोक शिक्षण संचालनालय के 14 दिसम्बर को जारी सभी डीईओ के पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार शिक्षको को डराने के बजाय आंदोलनरत शिक्षको की मांग पूर्ति में तेजी दिखाए, आगे बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश के लाखों सहायक शिक्षक वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर विगत चार दिनों से स्कूल छोड़कर सड़क पर बैठे हुए है,स्कूलो में बच्चो की पढ़ाई व्यवस्थापूर्ण रूप से ढप है इसकी जिम्मेदारी किसी की है तो सरकार में बैठे जिम्मेदार लोगों की है क्योंकि पिछले चुनाव के पहले अपने जन घोषणा पत्र के माध्यम से सत्ता-धारी दल ने प्रदेश के सहायक शिक्षको को भरोसा दिलाया था कि अगर हम सत्ता में आते है तो सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी चुनाव पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहते हुए बयान जारी किया गया था कि सहायक शिक्षको के साथ धोखा हुआ है जब माननीय मुख्यमंत्री जी चुनावपूर्व सहायक शिक्षको के साथ पूर्ण रूप से खड़े हुए थे अब सत्ता में आने के बाद तीन वर्ष गुजर जाने के बाद भी सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति दूर नही हुआ है और तीन वर्षों से सहायक शिक्षक ईमानदारी के साथ भीषण कोरोना काल मे भी विद्यार्थियों को अपने जान पर खेलकर पढ़ाई से जोड़े रखे व सरकार के टीकाकरण सहित अन्य कार्य को सफलतापूर्वक संचालित किए व वेतन विसंगति दूर होने का धैर्य से इंतजार किये जब सरकार ने सहायक शिक्षको के आवेदन,निवेदन व अनुग्रह पर कोई ध्यान नही दिए तब सहायक शिक्षको के द्वारा किये जा रहे आंदोलन को जायज कहा जा सकता है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि कोई भी सरकारी कर्मचारी सड़क पर उतरकर आंदोलन नही करना चाहता लेकिन सरकार के वादा-खिलाफी से अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष का रास्ता चुनता है,

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता है कि आंदोलनरत शिक्षको के ऊपर कार्यवाही करने के स्थान पर जल्दी ही वेतन विसंगति दूर करने के लिए निर्देश जारी कर सहृदयता का परिचय दे जिससे प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक सड़क को छोड़कर अपने प्यारे-प्यारे विद्यार्थियों को पुनः कर्तव्य निष्ठा के साथ पढ़ाने स्कूल जा सके।