Saturday, December 25, 2021

सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को सशर्त साथ देने सहित सभी संगठनों /व्याख्याता व शिक्षक से सहयोग व साथ लेकर प्रदेश के स्कूलो में सम्पूर्ण तालाबंदी करने का निर्णय

रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव गिरीश साहू व प्रदेश महामंत्री गंगाशरण पासी ने जानकारी दिया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव के अध्यक्षता में कलेक्टर गार्डन रायपुर में महत्वपूर्ण बैठक हुआ जिसमें प्रदेश के सहायक शिक्षको के द्वारा किये जा रहे आंदोलन में शामिल होकर आंदोलन मजबूत बनाने के सभी विकल्पों पर चर्चा किया

आज की बैठक की कार्यवाही विवरण की जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस टण्डन व जिलाध्यक्ष बालोद वेदप्रकाश साहू ने कहा है कि दिनांक 25/12/2021 दिन शनिवार को *नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़* की प्रांतीय बैठक रखा गया जिसमें उपस्थित सदस्यों के बीच चर्चा व हुए निर्णय का विवरण निम्नलिखित है--------

1. सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को निःशर्त समर्थन के स्थान पर सशर्त समर्थन प्रदान कर आंदोलन में शामिल होने पर चर्चा किया गया जिस पर सभी सदस्यों के विचार व सुझाव अनुसार सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को शिक्षक हित मे मजबूत व परिणाम मुलक बनाने के लिए नवीन शिक्षक संघ द्वारा सार्थक पहल करते हुए व सहायक शिक्षक साथियो के हित को महत्व देते हुए सशर्त समर्थन देने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया और सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों से चर्चा के लिए महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव जी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर जी व प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस टण्डन जी को अधिकृत किया गया ।

2. पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ व देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान भुगतान कर वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर पूर्व में नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आंदोलन कर व ज्ञापन के माध्यम से शासन का ध्यानाकर्षण कराया गया व शासन के विभागों द्वारा किये गए पत्राचार पर आज तक कार्यवाही नही किया गया है जिस पर पुनः शासन के अधिकारियों से मुलाकात कर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के मांग पर जल्दी ही निर्णय नही लेने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया जिससे हमारे सहायक शिक्षक साथियो के आंदोलन को और मजबूत किया जा सके।

3.सहायक शिक्षक फेरड्रेशन द्वारा किये जा रहे आंदोलन में सहायक शिक्षक साथियो द्वारा स्व-स्फूर्त शामिल होकर वेतन विसंगति की मांग को किया जा रहा है चूंकि आंदोलनकारी संगठन द्वारा अभी तक किसी भी संगठन से चर्चा नही किया गया उस स्थिति में अभी तक प्रदेश के स्कूलो में सम्पूर्ण तालाबंदी नही हो पाया है जिस पर सभी सदस्यों के विचार व सुझाव अनुसार सभी शिक्षक संगठनों से चर्चा/निवेदन कर व्याख्याता व शिक्षक साथियो का सहयोग हेतु अपील कर सभी संगठनों के निर्णय व सुझाव अनुसार प्रदेश के स्कूलो में तालाबंदी कर हमारे साथ हर संघर्ष में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले हमारे परिवार के महत्वपूर्ण अंग सहायक शिक्षक साथियो के आंदोलन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। ऊर्जावान व जोश से भरे वक्तव्य देने वाले संघ के ब्लॉक पदाधिकारी धमधा ओमप्रकाश टिकरिहा,रमाकांत ठाकुर जिला पदाधिकारी बेमेतरा गीता चन्द्राकर व बालोद चन्द्रजीत यादव,प्रवीण पांडेय के द्वारा सहायक शिक्षक साथियो के आंदोलन को मजबूत बनाने के लिये दिए गए सुझाव के अनुसार

आज के बैठक में तीन महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा हुआ जिसमे दूर-दराज से हमारे साथियो द्वारा भारी ठंड में भी रात - दिन धरना स्थल में डटे हुए है ऐसे सभी साथियो के साथ किसी भी तरह का अन्याय न हो और परिणाम मूलक हो इसलिए नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा तीनो बिन्दुओ के माध्यम से आंदोलन को किसी भी तरह से सहयोग करने का निर्णय लिया है साथ ही

2 comments:

  1. फेडरेशन का हड़ताल दिशा हिं हो चुका है प्रांतीय नेतृत्व को यही समझ में नहीं आ रहा है कि वेतन विसंगति का फार्मूला क्या होगा ।पहली बार ऐसा हो रहा है जब प्रांत ध्यक्ष कह रहा है कि कमेटी प्रस्ताव तैयार कर हमसे सहमति ले और सरकार को सौंपे ।
    भीड़ देख कर ऐसा महसूस हो रहा है कि आपा खो दिए है फस गए है निकालने का रास्ता ही पता नहीं लग पा रहा है।

    ReplyDelete