Friday, December 17, 2021

समय सीमा में रिपोर्ट नही सौपने वाले कमेटी के सदस्यों को हटाकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर वेतन विसंगति दूर कर जन घोषणा पत्र में किये गए को वादा निभाये सरकार

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,ज्योति सक्सेना ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने बयान जारी कर सरकार द्वारा सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति दूर करने के लिए कमेटी बनाकर तीन महीने में रिपोर्ट तैयार कर सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने कहा लेकिन आज पर्यंत तक समय-सीमा में कमेटी के सदस्यों ने रिपोर्ट तैयार नही कर पाया जिसके कारण प्रदेश के लाखों सहायक शिक्षक स्कूल छोड़कर सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे और स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था ठप होने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी कमेटी के सदस्यों की है  इसलिए कमेटी के सदस्यों को हटाकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन बाद सातवां वेतनमान व प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक एक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ प्रदान कर वेतन विसंगति दूर कर चुनाव पूर्व जन घोषणा पत्र में किये गए वादों को जल्दी पूरा करने का निर्णय सरकार ले। 

नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू, प्रकाश चंद कांगे,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चंद्रा,चन्द्र शेखर रात्रे,गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर ,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,सुमनलता यादव,अजय कड़व,संजय साहू,रोशन मंसूर ने धरना स्थल पर उपस्थिति देकर सहायक शिक्षक फेडरेशन के वेतन विसंगति दूर करने की मांग एवं आंदोलन का समर्थन किया है। 

जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमिन बंजारे,सतीस टण्डन,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,बी.प्रकाश,चन्द्रजीत यादव,लालमन पटेल,विक्रांत  साहू,ने कहा है कि  वर्षों से लंबित मांग वेतन विसंगति को सर्वप्रथम नवीन शिक्षक संघ ने शासन के समक्ष रखा था।और वेतन विसंगति दूर करने का उपाय तथ्यात्मक रूप से आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से शासन को प्रेषित भी किया है।

संघ के पदाधिकारी संजय शर्मा,सुनील राजपूत,जगेश्वर चन्द्राकर,गेंदलाल साहू,लोकेश साहू,रोहित देवांगन,प्रदीप राजपूत,उमेश सोनी,ओम प्रकाश टिकरिहा,पंकज पोद्दार,छगन गेंड्रे,मणिकांत मरकाम,सुनील बंछोर,सिद्धार्थ सिंह, शत्रुहन सिन्हा,बीरेंद्र जायसवाल,राजेश पांडेय, मंदाकनी वर्मा,कल्पना राजपूत,लूप सिंह सोनी,हरेंद्र राठौर,देवेंद्र मर्रे,दीपक वर्मा,अनिल मार्कण्डेय,पोषण यदु,गिरधर राजपूत,डोमार वर्मा,व्यास नारायण सिन्हा, महेश ठाकरे, ने बताया कि जब 2013 में पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान किया गया तब समतुल्य वेतनमान का निर्धारण शिक्षकों को  प्राप्त हो रहे वर्तमान वेतनमान या समयमान वेतनमान से न करके  नए पदस्थ शिक्षकों के भांति देय वेतनमान के आधार पर किया गया अर्थात उनकी वर्तमान वेतन के आधार पर वेतन गणना नहीं किया गया जिससे उनको पूर्व सेवा के लाभ से वंचित किया गया। जिससे कि वेतन विसंगति की समस्या निर्मित हो गयी।

धनेश नेताम,मनोज जोशी,पन्नालाल साहू,सुनील स्वर्णकार,तीरथ मार्कण्डेय,हरिशंकर साहू,जयप्रकाश साहू,रेखराम साहू,शेष नारायण धीवर,रामचन्द महोबिया,तीरथ सोनकर,चंद्रेश यादव,राकेश लहरे,पवन सिंह,संजय ठाकुर,विजय लहरे,दीपक गुप्ता,राहुल वासनिक ने कहा कि 2018 में शासन के द्वारा पुनः विसंगति पूर्ण  संविलियन किया गया। 8 वर्ष का बंधन कर संविलियन किया गया चूंकि उस समय मिल रहा समतुल्य वेतन ही विसंगति पूर्ण था,अतः संघ ने मांग किया था कि 7 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग को समयमान वेतनमान प्रदान किया गया था उसी देय वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर संविलियन पश्चात सातवाँ वेतनमान प्रदान किया जाय जिससे कि वेतन विसंगति दूर हो जाये।लेकिन शासन ने शिक्षकों की मांग को दरकिनार कर विसंगतिपूर्ण संविलियन कर विसंगतिपूर्ण वेतन प्रदान किया जिसका खामियाजा आज पर्यंत शिक्षक संवर्ग भुगत रहा है और  आंदोलन करने बाध्य है।

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि जन घोषणा पत्र में शिक्षकों की मांग पूरा करने का जो वादा आपके द्वारा किया था ।बड़ा हृदय का परिचय देते हुए वेतन विसंगति दूर कर  पूर्व सेवा का गणना करते हुए क्रमोन्नत या समयमान वेतनमान  प्रदान करने का आदेश जारी करे ताकि आन्दोलरत सहायक शिक्षक फेडरेशन आंदोलन समाप्त कर अपनी शाला में उपस्थिति प्रदान करें।


आन्दोलन की सफलता के लिए संयुक्त मोर्चा की जरूरत


जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू,संजीव मानिकपुरी, छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,अनुभव तिवारी,सतीस टण्डन,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,नरेश चौहान,देवनाथ पटेल, टेमन साहू,लीलेश्वर महावे,सहित नवीन शिक्षक संघ के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने आन्दोलन को आगे बढ़ाने एवं सफलता के लिए संयुक्त मोर्चा बनाने की अपील किया है। नवीन शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने सहायक शिक्षक फेडरेशन, अनुकंपा शिक्षाकर्मी  संघ,संयुक्त शिक्षक संघ, शालेय शिक्षक संघ को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया था कि सभी अलग- अलग आंदोलन न कर एक साथ मिलकर एक बैनर तले आंदोलन का शंखनाद करे जिससे कि मांग शीघ्र पूरा हो सके।

 नवीन शिक्षक संघ के समस्त जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष  ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष से  अपील किया है कि अन्य संगठनो से वे बात करे या पत्राचार कर एक साथ आंदोलन करने के लिए रणनीति तैयार करे क्योंकि आन्दोलन फेडरेशन कर रहा है और समस्त आम  शिक्षक संवर्ग की मांग है कि सभी एक होकर लड़े। अधिकृत रूप से फेडरेशन जब तक पहल नहीं करेगा तब तक मोर्चा बनना मुश्किल है ।

नवीन शिक्षक संघ के समस्त प्रदेश पदाधिकारी,जिलाध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष व सदस्यों  ने बताया कि जब तक पूर्ण ताला बंदी नहीं होगी सफलता मिलना संदिग्ध है, शिक्षक एवं व्याख्याताओं का आन्दोलन में शामिल होना अति आवश्यक है अन्यथा शासन उनकी ड्यूटी प्राथमिक शालाओं में लगाकर शाला का संचालन करवा रही है। उनके आंदोलन में शामिल हुए बिना पूर्ण तालाबंदी असंभव है।

No comments:

Post a Comment