Thursday, December 28, 2023
Thursday, December 21, 2023
रिजर्व मतदान कर्मियों को नही मिला मानदेय नवीन शिक्षक संघ ने कहा जल्दी किया जाय मानदेय का भुगतान
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सात एवं सत्रह नवंबर को सम्पन्न हो गया चुनाव होने के बाद परिणाम आ गया अब मुख्यमंत्री जी शपथ भी ले चुके है यहाँ तक की मंत्रिमंडल का गठन भी जल्दी होने वाला है इस तरह से चुनाव कार्य सम्पन्न हुए एक माह से ज्यादा का समय हो जाने के बाद भी प्रदेश के हजारों रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय का भुगतान नही किया गया जबकि रिजर्व मतदान कर्मी भी तीन से दो प्रशिक्षण, मतदान समग्री उठाने के दिन व मतदान के दिन लगातार दो दिन भूखे प्यासे मतदान समग्री वितरण केंद्र मे जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश से बैठे रहते है खाने पीने व रहने का व्यवस्था नही होने के बाद हजारों रिजर्व मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा मानदेय का भुगतान नही किया जाना समझ से परे है साथ ही निर्वाचन कार्य मे संलग्न रिजर्व मतदान कर्मियों के साथ मतदान समग्री वितरण स्थल पर प्रभारी अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है बात बात पर धमकी दिया जाता जिसके कारण रिजर्व मतदान कर्मी लगातार दो दिन भूखे प्यासे सुबह 5.30 से शाम 6 बजे तक उपस्थिति रहने मजबूर रहते है,रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,जिला अध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी, संजय मानिकपुरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग के नाम ज्ञापन सौपा है जल्दी ही मानदेय के संबंध मे निराकरण नही होने पर राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर मे मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाक़ात कर रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा जयेगा।
Monday, December 11, 2023
संशोधन पीड़ित शिक्षकों के साथ किया जाय न्याय जल्दी ही कार्यभार ग्रहण करवाकर दिया जाय रुके हुए तीन माह का वेतन
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर एवं सयुंक्त संचालक रायपुर,सरगुजा,बस्तर,बिलासपुर व दुर्ग शिक्षा संभाग से जल्दी ही न्यायालय के निर्देशानुसार पदोन्नत प्राप्त संशोधन पीड़ित शिक्षकों को संशोधित शालाओं मे कार्यभार ग्रहण करवाकर रुके हुए तीन माह का वेतन भुगतान करने की अपील किया है प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,गंगा शरण पासी,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व,अमितेश तिवारी,दुष्यन्त कुम्भकार,प्रकाशचंद कांगे,सतिस टंडन,चंद्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,राजेश शुक्ला,ब्रिज नरायण मिश्रा,ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव एवं नंदिनी देशमुख ने कहा है की संविदा मे पदस्थ पूर्व प्रमुख शिक्षा सचिव के द्वारा न्यायालय के आदेश के गलत व्याख्या कर संशोधन पीड़ित शिक्षकों को काउंसलिंग वाले स्कूलो मे कार्यभार ग्रहण करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर न्यायालय का अवहेलना करते हुए 2733 संशोधन पीड़ित शिक्षकों के साथ अन्याय किया गया है जिसके कारण संशोधन पीड़ित सभी शिक्षकों को तीन माह से वेतन नही मिला है जिला पदाधिकारी अनुभव तिवारी, हरिकांत अग्निहोत्री, रमन शर्मा,अमीन बंजारे,छन्नू लाल साहू,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू ने आगे बताया की तीन माह से वेतन नही मिलने के कारण संशोधन पीड़ित शिक्षकों के आर्थिक हालत खराब हो चुके है संशोधन पीड़ित शिक्षकों को जानबूझकर दीपावली जैसे बड़े पर्व मे भी वेतन का भुगतान नही किया गया अब न्यायालय का स्पष्ट आदेश जारी हो चुका है इसलिए संशोधन पीड़ित 2733 शिक्षकों को जल्दी ही कार्यभार संशोधित शाला मे करवाकर रुके हुए तीन माह का वेतन भुगतान शिक्षा विभाग को करना चाहिए।
Sunday, December 10, 2023
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को बधाई साय जी के नेतृत्व मे छ. ग.बढ़ेगा आगे उम्मीद है कर्मचारी हित मे लेंगे निर्णय
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने विधानसभा मे बहुमत दल के नेता चुने जाने एव छत्तीसगढ़ राज्य के नए मुख्यमंत्री बनने पर माननीय विष्णु देव साय जी को पूरे नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के तरफ से बधाई देते हुए कहा है की माननीय साय जी के नेतृत्व मे हमारा छ. ग.निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता ही रहेगा नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू, अमितेश तिवारी,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व, प्रकाश चंद कांगे,सतिस टंडन,गंगा शरण पासी, चंद्र शेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा, राजेश शुक्ला,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव,बलविंदर कौर,ब्रिज नारायण मिश्रा ने माननीय विष्णु देव साय जी को नए मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा की माननीय साय जी के नेतृत्व मे छ. ग.सरकार प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता के साथ - साथ नियमित व अनियमित कर्मचारियों के समस्याओ के समाधान कर कर्मचारियों के हित मे निर्णय लेने की उम्मीद जताई है संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश, छन्नूलाल साहू, नरेश चौहान,सावंत यादव, अमीन बंजारे, रमन शर्मा, हरिकांत अग्निहोत्री, संतोष द्वेवेदी, अनुभव तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने छ. ग.मे भाजपा सरकार बनने व माननीय विष्णु देव साय जी के मुख्यमंत्री बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है की माननीय साय जी के नेतृत्व मे छ. ग.सरकार पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन निर्धारण एवं कर्मोन्नति वेतनमान प्रदान कर शिक्षक एलबी संवर्ग के हित मे निर्णय लेंगे
Wednesday, December 6, 2023
लगातार तीन महीने से वेतन नही मिलने के करण आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का कर रहे सामना शिक्षक
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने शिक्षा विभाग के सचिव व संचालक से अपील किया है की पदोन्नति पश्चात संशोधन से पीड़ित शिक्षक संवर्ग को लंबित तीन महीने का वेतन भुगतान जल्दी किया जाय,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा, अमितेश तिवारी,अजय कड़व,दुष्यन्त कुम्भकार,ब्रिज नारायण मिश्रा,गंगा शरण पासी, सतिस टंडन, प्रकाश चंद कांगे,ज्योति सक्सेना,बलविन्दर कौर,सुमन लता यादव,राजेश शुक्ला सहीत अन्य पदाधिकारियों ने कहा है की लगातार तीन महीने से लगभग 2700 से अधिक शिक्षक संवर्ग को वेतन नही मिलने के कारण आर्थिक,मानसिक व शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पदोन्नति पश्चात संशोधन पीड़ित शिक्षक संवर्ग न्याय की मांग को लेकर लगातार दौड़भाग कर रहे लेकिन अभी तक सफलता नही मिली है जिसके करण शिक्षक संवर्ग मे आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है ,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,अनुभव तिवारी,छ्न्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,रमन शर्मा,देवकांत सिन्हा, नरेश चौहान, सावंत यादव सहीत नवीन शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन मे पदस्थ उचाधिकारियों से जल्दी ही संशोधन से पीड़ित शिक्षक संवर्ग के पक्ष मे निर्णय व लंबित तीन महीने का वेतन भुगतान कर पीड़ित शिक्षकों के साथ न्याय करने की अपील किया है।
Subscribe to:
Comments (Atom)




