आर्थिक परेशानी से जूझ रहे संशोधन पीड़ित शिक्षकों को जल्द किया जाय वेतन का भुगतान

रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की शिक्षा विभाग द्वारा सहायक शिक्षक एलबी एव शिक्षक एलबी का प्रधान पाठक व शिक्षक के पद पर काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति मे पदस्थापना आदेश जारी किया था काउंसलिंग के समय विभिन्न दिशा - निर्देश का हवाला देकर संभाग कार्यालय द्वारा सभी रिक्त पद वाले शालाओं को काउंसलिंग के समय सूची मे नही दर्शाया गया था जिसके कारण लगभग 3000 से अधिक शिक्षक एलबी संवर्ग पदोन्नति प्राप्त करने के लिए मजबूरी मे काउंसलिग मे दर्शाये गया 100 से 200 किलोमीटर के दूरी वाले स्कूल का चयन कर लिया साथ ही अपने सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग कार्यालय मे विभिन्न परेशानियों का हवाला देते हुए विधि - सम्मत आवेदन संशोधन हेतु प्रस्तुत किया शिक्षक एलबी संवर्ग के संशोधन हेतु दिये गये आवेदन पर सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग ने निर्णय लेते हुए संशोधित शाला मे पदस्थापना हेतु आदेश जारी किया गया शिक्षक एलबी संवर्ग द्वारा सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग के आदेशानुसार संशोधित शाला मे कार्यभार ग्रहण कर लगातार तीन महीने कार्य करने के बाद विभाग द्वारा भ्रस्ट्राचार का आरोप लगते हुए पुरे प्रदेश मे सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग कार्यालय के लगभग 10 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया एवं पदोन्नत प्राप्त शिक्षक एलबी संवर्ग के संशोधन को निरस्त कर एकतरफा कार्यमुक्त कर काउंसलिंग पश्चात स्कूलो मे कार्यभार ग्रहण करने आदेश जारी किया जिससे असंतुष्ट होकर सभी संशोधित शिक्षक एलबी संवर्ग ने माननीय न्यायालय मे याचिका दायर कर न्याय की मांग किया लगातार केस चलने के कारण विगत चार माह से यहाँ तक दीपावली जैसे बड़े पर्व के समय शिक्षकों को वेतन नही मिल पाया जिससे संशोधन पीड़ित शिक्षक एलबी संवर्ग के समक्ष भयंकर आर्थिक संकट निर्मित हो गया जैसे तैसे परिवार का भरण पोषण कर अपना गुजारा चला रहे थे माननीय न्यायालय के द्वारा संशोधित शाला मे 10 दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करने के व 45 दिनों मे संशोधन पीड़ित शिक्षक एलबी संवर्ग के संबंध मे निर्णय करने के निर्देश के बाद लगभग 20 दिनों पश्चात संशोधित पीड़ित शिक्षकों को सरगुजा,दुर्ग सहित अन्य शिक्षा संभाग मे संशोधित शाला मे संशोधन पीड़ित शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराया जा रहा है।
नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व,प्रकाश चंद कांगे,बलविन्दर कौर, नंदिनी देशमुख,दुष्यन्त कुम्भकार, गंगा शरण पासी,ज्योति सक्सेना,सतिस टंडन,चंद्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा, ब्रिजनारायण मिश्रा ने विगत चार महीनो से आर्थिक संकट की परेशानी से जूझ रहे संशोधन पीड़ित शिक्षकों के साथ न्याय करते हुए लंबित वेतन का भुगतान करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को जल्दी ही निर्देश जारी करने की अपील राज्य शासन से किया है।
No comments:
Post a Comment