शोषित पीड़ित रिजर्व मतदान दल कर्मचारियों को मानदेय का अभी तक नही किया गया है भुगतान

रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की विधानसभा चुनाव को हुए लगभग तीन महीने हो जाने के बाद भी प्रदेश व जिला के हजारों मतदान कर्मियों को आज तक मानदेय का भुगतान नही किया गया है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे बताया की विगत कई चुनावो से परम्परा बना लिया गया है की रिजर्व मे तैनात मतदान कर्मियों को मानदेय का भुगतान नही किया जाता है जबकि रिजर्व मतदान कर्मियों को को भी मतदान दल मे शामिल कर्मियों की तरह लगातार दो से तीन प्रशिक्षण के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है साथ ही मतदान सामग्री उठाने व मतदान के दिन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बिना किसी नाश्ता व खाने के व्यवस्था के भूखे प्यासे अपने स्वयं के व्यवस्था मे दिन और रात गुजरना पड़ता है उसके बाद भी लगातार चुनाव अधिकारियों द्वारा रिजर्व मतदान कर्मियों के साथ अभद्रता से व्यवहार किया जाता है इतना शोषण व प्रताड़ना सहने के बाद भी रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय का भुगतान निर्वाचन आयोग द्वारा नही किया जाना रिजर्व मतदान कर्मियों के शोषण के साथ-साथ भारी अन्याय है राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन आयोग को रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान किया जाना चाहिए नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का प्रतिनिधिमंडल जल्दी ही राज्य निर्वाचन आयोग व सभी जिला निर्वाचन आयोग से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपकर रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान कर शोषित पीड़ित मतदान कर्मियों के साथ न्याय करने की मांग को प्रमुखता से रखा जायेगा।
No comments:
Post a Comment