Monday, December 11, 2023

संशोधन पीड़ित शिक्षकों के साथ किया जाय न्याय जल्दी ही कार्यभार ग्रहण करवाकर दिया जाय रुके हुए तीन माह का वेतन



रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने  संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर एवं सयुंक्त संचालक रायपुर,सरगुजा,बस्तर,बिलासपुर व दुर्ग शिक्षा संभाग से जल्दी ही न्यायालय के निर्देशानुसार पदोन्नत प्राप्त संशोधन पीड़ित शिक्षकों को संशोधित शालाओं मे कार्यभार ग्रहण करवाकर रुके हुए तीन माह का वेतन भुगतान करने की अपील किया है प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,गंगा शरण पासी,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व,अमितेश तिवारी,दुष्यन्त कुम्भकार,प्रकाशचंद कांगे,सतिस टंडन,चंद्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,राजेश शुक्ला,ब्रिज नरायण मिश्रा,ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव एवं नंदिनी देशमुख ने कहा है की संविदा मे पदस्थ पूर्व प्रमुख शिक्षा सचिव के द्वारा न्यायालय के आदेश के गलत व्याख्या कर संशोधन पीड़ित शिक्षकों को काउंसलिंग वाले स्कूलो मे कार्यभार ग्रहण करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर न्यायालय का अवहेलना करते हुए 2733 संशोधन पीड़ित शिक्षकों के साथ अन्याय किया गया है जिसके कारण संशोधन पीड़ित सभी शिक्षकों को तीन माह से वेतन नही मिला है जिला पदाधिकारी  अनुभव तिवारी, हरिकांत अग्निहोत्री, रमन शर्मा,अमीन बंजारे,छन्नू लाल साहू,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू ने आगे बताया की तीन माह से वेतन नही मिलने के कारण संशोधन पीड़ित शिक्षकों के आर्थिक हालत खराब हो चुके है संशोधन पीड़ित शिक्षकों को जानबूझकर दीपावली जैसे बड़े पर्व मे भी वेतन का भुगतान नही किया गया अब न्यायालय का स्पष्ट आदेश जारी हो चुका है इसलिए संशोधन पीड़ित 2733 शिक्षकों को जल्दी ही कार्यभार संशोधित शाला मे करवाकर रुके हुए तीन माह का वेतन भुगतान शिक्षा विभाग को करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment