रिजर्व मतदान कर्मियों को नही मिला मानदेय नवीन शिक्षक संघ ने कहा जल्दी किया जाय मानदेय का भुगतान

रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सात एवं सत्रह नवंबर को सम्पन्न हो गया चुनाव होने के बाद परिणाम आ गया अब मुख्यमंत्री जी शपथ भी ले चुके है यहाँ तक की मंत्रिमंडल का गठन भी जल्दी होने वाला है इस तरह से चुनाव कार्य सम्पन्न हुए एक माह से ज्यादा का समय हो जाने के बाद भी प्रदेश के हजारों रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय का भुगतान नही किया गया जबकि रिजर्व मतदान कर्मी भी तीन से दो प्रशिक्षण, मतदान समग्री उठाने के दिन व मतदान के दिन लगातार दो दिन भूखे प्यासे मतदान समग्री वितरण केंद्र मे जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश से बैठे रहते है खाने पीने व रहने का व्यवस्था नही होने के बाद हजारों रिजर्व मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा मानदेय का भुगतान नही किया जाना समझ से परे है साथ ही निर्वाचन कार्य मे संलग्न रिजर्व मतदान कर्मियों के साथ मतदान समग्री वितरण स्थल पर प्रभारी अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है बात बात पर धमकी दिया जाता जिसके कारण रिजर्व मतदान कर्मी लगातार दो दिन भूखे प्यासे सुबह 5.30 से शाम 6 बजे तक उपस्थिति रहने मजबूर रहते है,रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,जिला अध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी, संजय मानिकपुरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग के नाम ज्ञापन सौपा है जल्दी ही मानदेय के संबंध मे निराकरण नही होने पर राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर मे मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाक़ात कर रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा जयेगा।
No comments:
Post a Comment