Wednesday, December 6, 2023

लगातार तीन महीने से वेतन नही मिलने के करण आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का कर रहे सामना शिक्षक



रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने शिक्षा विभाग के सचिव व संचालक से अपील किया है की पदोन्नति पश्चात संशोधन से पीड़ित शिक्षक संवर्ग को लंबित तीन महीने का वेतन भुगतान जल्दी किया जाय,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा, अमितेश तिवारी,अजय कड़व,दुष्यन्त कुम्भकार,ब्रिज नारायण मिश्रा,गंगा शरण पासी, सतिस टंडन, प्रकाश चंद कांगे,ज्योति सक्सेना,बलविन्दर कौर,सुमन लता यादव,राजेश शुक्ला सहीत अन्य पदाधिकारियों ने कहा है की लगातार तीन महीने से लगभग 2700 से अधिक शिक्षक संवर्ग को वेतन नही मिलने के कारण आर्थिक,मानसिक व शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पदोन्नति पश्चात संशोधन पीड़ित शिक्षक संवर्ग न्याय की मांग को लेकर लगातार दौड़भाग कर रहे लेकिन अभी तक सफलता नही मिली है जिसके करण शिक्षक संवर्ग मे आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है ,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,अनुभव तिवारी,छ्न्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,रमन शर्मा,देवकांत सिन्हा, नरेश चौहान, सावंत यादव सहीत नवीन शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन मे पदस्थ उचाधिकारियों से जल्दी ही संशोधन से पीड़ित शिक्षक संवर्ग के पक्ष मे निर्णय व लंबित तीन महीने का वेतन भुगतान कर पीड़ित शिक्षकों के साथ न्याय करने की अपील किया है।

No comments:

Post a Comment