Wednesday, October 15, 2025
Sunday, October 12, 2025
नवीन शिक्षक संघ ने लिखा माननीय मंत्री जी व सचिव वित्त विभाग छ. ग. शासन को निवेदन -पत्र
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने भारत देश व छ. ग. राज्य के सबसे बड़े पर्व दीपावली पर्व के पहले समस्त शासकीय कर्मचारियो को वेतन भुगतान करने की मांग करते हुए प्रदेश के माननीय मंत्री महोदय जी एवं सचिव महोदय जी छ. ग. शासन रायपुर को मांग पत्र प्रेषित कर दीपावली पर्व के पहले वेतन भुगतान प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारियो को करने हेतु नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के तरफ से निवेदन किया है जिससे प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारी बिना किसी आर्थिक परेशानी के खुशी - खुशी अपने परिवार के साथ दीपावली पर्व मना सके।
Saturday, October 11, 2025
छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ ने किया दुर्ग लोक सभा सासंद विजय बघेल जी से प्रदेश के कर्मचारियों के लिए 58प्रतिशत DA कि मांग ।
प्रदेश में मोदी कि गारंटी कि तहत केंद्रीय कर्मचारियों के समान प्रदेश के कर्मचारी संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष धरमदास बंजारे प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री कमल नारायण चौहान प्रांतीय संचालको ने लोक सभा सासंद माननीय विजय बघेल जी को ज्ञापन सौंप कर छत्तीसगढ़ प्रदेश के संवेदनशील कर्मचारी हितैशी सरकार माननीय मुख्यमंत्री
विष्णुदेव साय जी के नाम से माननीय सांसद महोदय को ज्ञापन सौंप कर प्रदेश में 58%
डी ,ए कि सौगात दिवाली पूर्व मांग को पूरा कराने हेतु आग्रह किया संसद महोदय जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रदेश के कर्मचारियों को डी,ए, का लाभ मिलेगा ऐसा उन्होंने आश्वत किया उक्त जानकारी प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ ने दिया।
Thursday, October 9, 2025
चाक डस्टर छोड़ खेत खेत जाकर नापेंगे जमीन शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यों से परेशान कैसे होगा शिक्षा के गुणवत्ता मे विकास
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने की मांग प्रदेश के संवेदनशील माननीय मुख्यमंत्री छ. ग. शासन से किया है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया है की सत्र 2025-26 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता वर्ष घोषित किया गया है इसके अंतर्गत वर्तमान मे सामाजिक अंकेक्षण भी जारी है जिससे स्कूलो मे विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर को नापा जा रहा है वही दूसरी और शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा किये जाने वाले कार्य जमीन के गिरदावली करने के लिए शिक्षकों को चाक डस्टर पुस्तक कॉपी को छोड़कर गांव गांव जाकर फ़सल गिरदावली के लिए जमीन नापने का कार्य करना पड़ रहा है जिससे स्कूलो मे पढ़ाई व्यवस्था व्यापक रूप से बाधित हो रहा है नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने सवाल उठाया है की ज़ब शिक्षक चॉक डस्टर पुस्तक कॉपी छोड़कर स्कूल से बाहर निकलकर राजस्व विभाग के कर्मचारी पटवारी के कार्य फ़सल गिरदावली के गांव - गांव खेत- खेत जाकर जमीन नापने जैसे गैर शैक्षणिक कार्य करेंगे तो शिक्षा के स्तर मे गुणवत्ता कहां से आ सकते है विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों मे शिक्षकों को जबरदस्ती संलग्न कर दिए जाने के कारण प्रदेश समस्त शिक्षक मानसिक रूप से परेशान हो चुके है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा की वास्तव मे शिक्षा मे गुणवत्ता चाहिए तो शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने के आदेश को कागजो मे सिमट कर रखने के स्थान पर शिक्षकों को सिर्फ पढ़ाने दिया जाय गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाये जिसका सीधा लाभ ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सरकारी स्कूलो मे पढ़ने वाले गरीब तबके के बच्चो को मिल सके और प्रदेश के लाखो शिक्षक भी ख़ुशी ख़ुशी स्कूलो के विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य करवा सके।
Tuesday, October 7, 2025
गैर शैक्षणिक कार्यों पर रोक लगाकर शिक्षकों को अन्य कार्य के बदले सिर्फ पढ़ाने का अवसर दिया जाय तभी शिक्षा मे गुणवत्ता संभव है
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री डॉ गंगाशरण पासी ने कहा है की जिस स्कूल में दो सौ से भी कम बच्चे हैं वहां एक ही भाषा शिक्षक है जिसे नवमी से लेकर बारहवीं तक पढाना पडता है ऊपर से अन्य विषय भी पढाने दिया जाता है 200 से अधिक दर्ज़ संख्या स्कूल हैं वहां दो दो भाषा शिक्षक हैं ऐसी स्थिति में एक ही भाषा शिक्षक को दसवीं बारहवीं का लगभग डेढ़ सौ कापी जाचना पड़ता है और फिर पाठ्यक्रम अक्टूबर नवम्बर का भी पूर्ण कराने का दबाव रहता है ये कैसे हो पायेगा,शिक्षकों को पढ़ाने के आलावा विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों मे संलग्न कर दिया जाता है जिससे शिक्षक अपने कोर्स को पूरा नही कर पाते है जो शिक्षकों के मानसिक तनाव का कारण है । त्रैमासिक पेपर तो अपने अपने स्कूल में जांच करवाना चाहिए ek स्कूल से दूसरे स्कूल मे अदला बदली कर पेपर जाँचने से समय बस बर्बाद होता है ।
नवीन शिक्षक संघ की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री डा गंगा शरण पासी जी ने त्रैमासिक परीक्षा मूल्यांकन में स्कूल अदल बदल पर नाराज़गी जताई है और कहा हैं कि जहां भाषा के एक ही शिक्षक पढ़ाते हैं उस पर भार दिया जा रहा है। वो पेपर जांच करेंगे की अक्टूबर नवम्बर माह का पाठ्यक्रम पूरा करेंगे शासन को खुद स्कूलों में जाकर गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए। शिक्षकों के ऊपर भार लादना उचित नहीं है। जब तक पूरे शिक्षकों को पढाने के सिवाय और कोई काम का बोझ नहीं देंगे तब तक शिक्षा गुणवत्ता नहीं आने वाला। छत्तीसगढ़ में शिक्षकों को पढ़ाने के अतिरिक्त पोर्टल भरने चुनाव ड्यूटी, मास्टर ट्रेनर, बीएलओ,और न जाने क्या क्या काम दिए जाते हैं जो ठीक नहीं है स्कूलो मे पढ़ाई के अतिरिक्त समस्त प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों पर विभाग को सही मे तत्काल प्रभाव से रोक लगाना चाहिए अभी तक गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त रखने का जितने भी आदेश निकला है वो सिर्फ कागजो तक सिमित है।
Wednesday, October 1, 2025
लंबित महंगाई भत्ता के एरियर्स सहित केंद्र के समान 58% महंगाई भत्ता शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो को प्रदान किया जाय कर्मचारियों व पेंशनरो को सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन की आवश्यकता न पड़े नवीन शिक्षक संघ छ. ग. की सरकार से अपील
केंद्र के समान 58%महंगाई भत्ता छत्तीसगढ़ सरकार भी शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो को दे विलम्ब से भुगतान की स्थिति मे एरियर्स राशि सरकार द्वारा नही दिया जा रहा है -विकास राजपूत
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने केंद्रीय कर्मचारियों को बधाई देते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी को लगातार समय पर एरियर्स सहित महंगाई भत्ता प्रदान करने के लिए साधुवाद देते हुए छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करते हुए कहा है की पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियो व पेंशनरो को समय पर महंगाई भत्ता नही देने के साथ साथ लंबित महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि नही देने के कारण प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो के परिवार सहित आक्रोश का सामना करना पड़ा जिसका नतीजा आज सबके सामने है ऐसे ही स्थिति की सामना आगामी चुनाव मे वर्तमान मुख्यमंत्री जी को न करना पड़े इसलिए प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो के हित को ध्यान मे रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो को लंबित महंगाई भत्ता की एरियर्स सहित वर्तमान मे 1 जुलाई 2025 से केंद्र के समान 58% प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने का जल्दी ही निर्णय ले जिससे प्रदेश मे महंगाई भत्ता व लंबित एरियर्स राशि के लिए प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो को सड़क पर उतरकर हड़ताल धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता न पड़े नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने माननीय मुख्यमंत्री जी से पुनः निवेदन करते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो को लंबित महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि सहित केंद्र के समान 58% महंगाई भत्ता देने की मांग को प्रमुखता से रखा है जिससे प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरो को धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता न पड़े।
Subscribe to:
Comments (Atom)




