Thursday, October 9, 2025

चाक डस्टर छोड़ खेत खेत जाकर नापेंगे जमीन शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्यों से परेशान कैसे होगा शिक्षा के गुणवत्ता मे विकास

 रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने की मांग प्रदेश के संवेदनशील माननीय मुख्यमंत्री छ. ग. शासन से किया है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया है की सत्र 2025-26 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता वर्ष घोषित किया गया है इसके अंतर्गत वर्तमान मे सामाजिक अंकेक्षण भी जारी है जिससे स्कूलो मे विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर को नापा जा रहा है वही दूसरी और शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा किये जाने वाले कार्य जमीन के गिरदावली करने के लिए शिक्षकों को चाक डस्टर पुस्तक कॉपी को छोड़कर गांव गांव जाकर फ़सल गिरदावली के लिए जमीन नापने का कार्य करना पड़ रहा है जिससे स्कूलो मे पढ़ाई व्यवस्था व्यापक रूप से बाधित हो रहा है नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने सवाल उठाया है की ज़ब शिक्षक चॉक डस्टर पुस्तक कॉपी छोड़कर स्कूल से बाहर निकलकर राजस्व विभाग के कर्मचारी पटवारी के कार्य फ़सल गिरदावली के गांव - गांव खेत- खेत जाकर जमीन नापने जैसे गैर शैक्षणिक कार्य करेंगे तो शिक्षा के स्तर मे गुणवत्ता कहां से आ सकते है विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों मे शिक्षकों को जबरदस्ती संलग्न कर दिए जाने के कारण प्रदेश समस्त शिक्षक मानसिक रूप से परेशान हो चुके है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा की वास्तव मे शिक्षा मे गुणवत्ता चाहिए तो शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने के आदेश को कागजो मे सिमट कर रखने के स्थान पर शिक्षकों को सिर्फ पढ़ाने दिया जाय गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाये जिसका सीधा लाभ ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सरकारी स्कूलो मे पढ़ने वाले गरीब तबके के बच्चो को मिल सके और प्रदेश के लाखो शिक्षक भी ख़ुशी ख़ुशी स्कूलो के विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य करवा सके।

No comments:

Post a Comment