Wednesday, October 1, 2025

लंबित महंगाई भत्ता के एरियर्स सहित केंद्र के समान 58% महंगाई भत्ता शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो को प्रदान किया जाय कर्मचारियों व पेंशनरो को सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन की आवश्यकता न पड़े नवीन शिक्षक संघ छ. ग. की सरकार से अपील

 केंद्र के समान 58%महंगाई भत्ता छत्तीसगढ़ सरकार भी शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो को दे विलम्ब से भुगतान की स्थिति मे एरियर्स राशि सरकार द्वारा नही दिया जा रहा है -विकास राजपूत 

रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने केंद्रीय कर्मचारियों को बधाई देते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी को लगातार समय पर एरियर्स सहित  महंगाई भत्ता प्रदान करने के लिए साधुवाद देते हुए छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करते हुए कहा है की पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियो व पेंशनरो को समय पर महंगाई भत्ता नही देने के साथ साथ लंबित महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि नही देने के कारण प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो के परिवार सहित आक्रोश का सामना करना पड़ा जिसका नतीजा आज सबके सामने है ऐसे ही स्थिति की सामना आगामी चुनाव मे वर्तमान मुख्यमंत्री जी को न करना पड़े इसलिए प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो के हित को ध्यान मे रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो को लंबित महंगाई भत्ता की एरियर्स सहित वर्तमान मे 1 जुलाई 2025 से केंद्र के समान 58% प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान करने का जल्दी ही निर्णय ले जिससे प्रदेश मे महंगाई भत्ता व लंबित एरियर्स राशि के लिए प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो को सड़क पर उतरकर हड़ताल धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता न पड़े नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने माननीय मुख्यमंत्री जी से पुनः निवेदन करते हुए प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरो को लंबित महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि सहित केंद्र के समान 58% महंगाई भत्ता देने की मांग को प्रमुखता से रखा है जिससे प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरो को धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता न पड़े।

No comments:

Post a Comment