Monday, August 3, 2020

गली-गली लाउडस्पीकर,मोहल्ला व बगीचा में कक्षा संचालन से अच्छा सभी नियमो का पालन कर स्कूल खोलने पर विचार करे राज्य सरकार-विकास सिंह राजपूत


रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बच्चो की पढ़ाई नही हो पाने के कारण पढ़ई तुंहर दुवार के अंतर्गत पहले ऑनलाइन पढ़ाई को महत्व दिया गया शिक्षको के मेहनत के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रो में नेटवर्क समस्या व पालको से अपेक्षित सहयोग नही मिलने से ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था पूर्णतः असफल साबित हुआ फिर शिक्षा विभाग द्वारा पुनः पढ़ई तुंहर द्वार के अंतर्गत शिक्षको को स्वेच्छा से  सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए गली-गली लाउडस्पीकर के माध्यम से,मोहल्ला व बाग-बगीचे में कक्षा लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया परन्तु जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा शिक्षको पर गली-गली घूमकर लाउडस्पीकर के माध्यम से,मोहल्ला व बाग-बगीचे में क्लास लगाने हेतु फार्म भरने के लिए दबाव बनाया जा रहा है,मोहल्ला क्लास व बाग बगीचे में विद्यार्थियों को इकट्ठा करके पढ़ाने से अगर कोरोना वाइरस का खतरा नही है तो इससे अच्छा शासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए प्रति स्कूल एक कक्षा को बुलाकर पढ़ाई व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने पर विचार करना चाहिए,गली-मोहल्ला या बाग-बगीचे में विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने के स्थान पर स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था संचालित करने से ज्यादा सुरक्षित रहेगा,स्कूलो में शिक्षको के देखरेख में सोशल डिस्टेंसिंग व शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पढ़ाई व्यवस्था ज्यादा उचित रहेगा,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करते  कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव कम होने पर मोहल्ला क्लास या बाग-बगीचे में पढ़ाई कराने के स्थान पर  सितम्बर माह से सभी नियमो का पालन करते हुए स्कूल खोलकर पढ़ाई व्यवस्था संचालन करने पर विचार का निवेदन किया है।

14 comments:

  1. बिल्कुल सही है

    ReplyDelete
  2. Bilkul shi baat hai..padhai me gunvatta lana h to class laga kar school kholkar padhai karvaye..vikas ji ki baat se sehmat puri tarah sehmat hu..

    ReplyDelete
  3. सही है ,इससे अच्छा स्कुल खोल दो ।

    ReplyDelete
  4. बिल्कुल आप सब सही बोल रहे,बच्चो के पढ़ाई के सम्बंध में शिक्षको का राय जानने के बाद ही कोई निर्णय शासन को लेना चाहिए,

    ReplyDelete
  5. Sahi naat hai.
    Is dauran koi incident hota hai to kiya shikshak ko korona combat team ki tarh benefit family ko milega yah bhi sawal hai

    ReplyDelete
  6. Sahi naat hai.
    Is dauran koi incident hota hai to kiya shikshak ko korona combat team ki tarh benefit family ko milega yah bhi sawal hai

    ReplyDelete
  7. Bilkul sahi bat hai..Mein sehmat hu isse

    ReplyDelete
  8. बिल्कुल सर जी शिक्षको को कोरोना योद्धा राज्य शासन द्वारा घोषित कर स्वास्थ्य कर्मचारियों की तरह ही शिक्षको का 50 लाख का बीमा किया जाना चाहिए

    ReplyDelete