Wednesday, March 31, 2021

एक के बाद एक चार शिक्षको की कोरोना से मौत,पचास लाख बीमा सुरक्षा पर विभाग मौन- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव,बलविंदर कौर,गंगा शरण पासी,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,ज्योति सक्सेना,खिलेश्वरी साहू,संगीता बैस,कल्पना राजपूत ने कहा है कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी व देश और राज्य में आपदा के समय फ्रंटलाइन योद्धा के रूप में बिना किसी चिकित्सीय अनुभव के अपने जीवन की परवाह किये बिना मातृभूमि की सेवा में हसंते-हंसते सदा प्रस्तुत होने वाले प्रदेश के शिक्षक संवर्ग आज कोरोना  वाइरस संक्रमण के सामना  करते हुए कोरोना वाइरस संक्रमण के चपेट में आते जा रहा है,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा, संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना वाइरस संक्रमण के खतरे के बीच लगातार कोरोना संक्रमण के रोकथाम के सम्पूर्ण उपाय करते हुए मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई व्यवस्था संचालित करने वाले प्रदेश के कर्तव्य निष्ठ शिक्षक अब कोरोना संक्रमण के शिकार होते जा रहे है,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,मनोज चन्द्रा ने आगे कहा कि राज्य शासन के स्कूल बंद करने के आदेश के बाद भी शिक्षा विभाग के निर्देश पर 10 से 4 बजे तक लगातार सन्नाटे से भरे स्कूलो में उपस्थिति देने वाले अपने कर्तव्य के प्रति सजग शिक्षको के ऊपर पर कोरोना वाइरस संक्रमण का लगातार वार हो रहा है,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,देवनाथ पटेल,अमीन बंजारे,देवकांत सिन्हा,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,सावंत यादव ने कहा है कि चुनाव कार्य,जनगणना कार्य,सर्वे कार्य,देश व राज्य में आपदा के समय किसी भी विभाग के कार्य मे बिना कोई अनुभव के शिक्षको की तैनाती कर दिया जाता है और देश व प्रदेश के रीढ़ शिक्षक समुदाय किसी भी विभाग के शासन द्वारा सौपे गए कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराते है,संजीव मानिकपुरी,छन्नूलाल साहू,वेदप्रकाश साहू सहित नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने कहा है कि कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश के शिक्षक लगातार शासन के निर्देश पर 10 से 4 बजे तक स्कूलो में उपस्थिति दे रहे है,मोहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाई व्यवस्था संचालित कर रहे है, नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने आगे कहा है कि बिना पचास लाख के बीमा सुरक्षा,पीपीटी किट उपलब्ध नही कराने व कोविड-19से बचाव हेतु टीकाकरण शासन द्वारा नही करने के बाद भी कोरोना कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य,कोरोना रोकथाम के लिए सर्वे कार्य,मजदूरों को लाने ले जाने का कार्य और अब कोरोना रोकथाम के लिए कोरोना टीकाकरण सेंटर में शिक्षको की तैनाती लगातार शासन द्वारा  किया जा रहा है।

नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने जानकारी दिया है कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना वाइरस संक्रमण के चपेट में अब धीरे-धीरे प्रदेश के शिक्षको को अपने चपेट में लेते जा रहे है प्रदेश के कई शिक्षको कोरोना वाइरस संक्रमण से ग्रसित हो चुके है वही पिछले तीन से चार दिनों के अंतर्गत कोरोना वाइरस संक्रमण के कारण लगातार चार शिक्षको लेखराम जंघेल शिक्षक पूर्व माध्य. शाला रगरा खैरागढ़,गयाप्रसाद साहू शिक्षक पेंड्रीकला राजनांदगांव,नानकी अंदानी  व्याख्याता लिटिया धमधा,अरविंद सिंह पैकरा सहायक शिक्षक मैनपाट विकासखण्ड का आकस्मिक निधन हो गया है,एक के बाद एक चार शिक्षको की कोरोना से मौत,पचास लाख बीमा सुरक्षा पर विभाग मौन है


नवीन  शिक्षक संघ ने राज्य शासन व विभाग में पदस्थ उच्चाधिकारियों से  प्रदेश के कोरोना वाइरस संक्रमण रोकथाम में तैनात शिक्षको का अनिवार्य रूप से पचास लाख राशि का सुरक्षा बीमा प्रदान करने,पीपीटी किट उपलब्ध कराने व कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु निर्देश जारी करने की अपील किया है जिससे प्रदेश के शिक्षको को तनावमुक्त मातृभूमि की सेवा कर सके।

न बीमा सुरक्षा न ही पीपीटी किट न ही चिकित्सीय अनुभव और लगा दिया टीकाकरण में शिक्षको की ड्यूटी-विकास सिंह राजपूत



दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि दुर्ग कलेक्टर द्वारा धमधा,दुर्ग व पाटन विकासखण्ड में कार्यरत सैकड़ो शिक्षको की ड्यूटी कोरोना टीकाकरण सेंटर व उपसेन्टर में लगा दिया गया है,कोरोना टीकाकरण सेंटर में ड्यूटी करने वाले शिक्षको को न तो कोई चिकित्सीय अनुभव है न ही शासन द्वारा कोरोना ड्यूटी करने वाले शिक्षको को 50 पचास लाख बीमा सुरक्षा का लाभ दिया गया है और न ही कोरोना टीकाकरण में ड्यूटी लगे शिक्षको को टीकाकरण का लाभ दिया जा रहा है साथ ही टीकाकरण सेंटर में सैकड़ो लोगो से शिक्षको का सम्पर्क होगा ऐसे में शिक्षको पीपीटी किट भी नही दिया गया है, छःत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कोरोना टीकाकरण सेंटर में ड्यूटी करने वाले सभी शिक्षको का 50 पचास लाख बीमा सुरक्षा,टीकाकरण व पीपीटी किट आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जाए,पिछले वर्ष कोरोना रोकथाम में लगे कई शिक्षको को कोरोना संक्रमण हो गया था जो अपने स्वयं के खर्च में इलाज करवाये है साथ ही कई शिक्षक असमय कोरोना से ग्रसित होकर निधन हो गया था ऐसे कोरोना योद्धा शिक्षको को शासन के तरफ से पचास लाख बीमा राशि की भुगतान भी नही किया गया ऊपर से जब हल्ला मचा तो शिक्षा सचिव ने स्पष्ट कहा कि शिक्षको की कोरोना रोकथाम में ड्यूटी लगाने वाले अधिकारियों से बात करे क्योकि स्कूल शिक्षा विभाग ने किसी भी शिक्षको की ड्यूटी नही लगाया था,

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि शिक्षको को पचास लाख बीमा सुरक्षा का लाभ,पीपीटी किट व टीकाकरण नही होने से किसी भी शिक्षक को कोरोना संक्रमण से ग्रस्त होने पर जवाबदेह कौन होगा ऐसे  विषम परिस्थिति में शिक्षको के साथ शासन क्या न्याय करेंगे,जब -जब देशहित, राज्यहित की बात या देश व राज्य में आपदा  हो तो सबसे पहले फ्रंट पर शिक्षक ही खड़े होते है लेकिन जब बीमा सुरक्षा,टीकाकरण व पीपीटी किट की बात हो तो सभी उच्च अधिकारी मौन रहते है,

Wednesday, March 24, 2021

छत्तीसगढ़ में कोरोना वाइरस संक्रमण बढ़ने के बावजूद मोहल्ला क्लास हो रहे है संचालित-विकास सिंह राजपूत



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि छःत्तीसगढ़ राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण वाइरस गांव से लेकर शहर तक अपना पैर पसार रहा है जिसके कारण स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी प्रकार के ऑफलाइन कक्षा को स्थगित कर सिर्फ संभव हो सके तो ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई व्यवस्था संचालित करने के लिए निर्देश जारी किया गया है यहां तक कि 10 वी व 12 वी की प्री-बोर्ड परीक्षा भी ऑफलाइन के स्थान पर ऑनलाइन लेने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया है लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के स्पष्ट दिशा-निर्देश के अभाव में प्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन करने के आदेश के बाद भी जिला/ब्लॉक व संकुल स्तर के अधिकारियों द्वारा शिक्षको पर मोहल्ला क्लास संचालित करने हेतु मौखिक दबाव बनाया जा रहा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वाइरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है इस स्थिति को देखते हुए राज्य के छोटे-छोटे विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग को मोहल्ला क्लास को बंद करने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए

Sunday, March 21, 2021

कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में संचालित मोहल्ला क्लास को बंद किया जाना चाहिए-विकास सिंह राजपूत



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर छतीसगढ़ राज्य में कोरोना संक्रमण के  बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों एवं महाविद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है जो विद्यार्थियों के सुरक्षा के दृष्टि  से राज्य शासन का स्वागत योग्य निर्णय है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि प्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के छोटे-छोटे विद्यार्थियो को शिक्षको व शिक्षा सारथियों के मदद से मोहल्ला क्लास के माध्यम से प्रतिदिन पढ़ाई करवाया जा रहा है,कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते राज्य सरकार प्रदेश में संचालित हो रहे मोहल्ला क्लास को तत्काल बंद करने का आदेश जारी करना चाहिए जिससे प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलो में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों को कोरोना वाइरस संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके

Saturday, March 20, 2021

शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी में शामिल हुए संकुल देवरी के सभी शिक्षक व पूर्व संकुल समन्वयक जलेंद्र सिंह राजपूत जी को दी गई विदाई




धमधा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नंदवाय विकासखंड धमधा में आज शिक्षण सहायक सामग्री का मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम रखा गया,जिसमें संकुल केंद्र देवरी के सभी शिक्षकों ने अपनी भागीदारी दी। उक्त शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी में सभी शिक्षकों ने बच्चों को प्रेरित करने के लिए और शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए पढ़ाई के नए-नए तरीकों से अवगत कराने विभिन्न प्रकार के शिक्षण सामग्री का निर्माण किया और कार्यक्रम के माध्यम से सभी के सामने इसका प्रदर्शन किया गया।

            ज्ञात हो कि शिक्षकों को शिक्षण सहायक सामग्री के संबंध में समय-समय पर विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षण सहायक सामग्री बनाने हेतु प्रेरित किया जाता है ताकि पढ़ाई को बच्चों के सामने बहुत ही सरल तरीके से और खेल खेल के माध्यम से  समझाया जा सके और उनमें रुचि उत्पन्न किया जा सके। इसी तारतम्य में यह प्रदर्शनी रखी गई जिसमें शिक्षक स्वयं शिक्षण सामग्री का निर्माण किए और अपने द्वारा बनाए मॉडल को एक दूसरे के सामने प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नन्दवाय के सरपंच  जितेंद्र वर्मा,कमलेश बंजारे उपसरपंच,भीषम जोशी शाला प्रबन्ध समिति मिडिल स्कूल के अध्यक्ष,श्री के.आर.रात्रे प्राचार्य हाइस्कूल पेंड्री,रोहित यादव सहित पूर्व देवरी संकुल समन्वयक जालेंद्र सिंह राजपूत अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई,पश्चात देवरी संकुल के वर्तमान संकुल समन्वयक किशोर तिवारी,हाइस्कूल पेंड्री के प्राचार्य  और ग्राम के सरपंच जितेंद्र वर्मा ने इस शिक्षण सहायक सामग्री मेला एवं प्रदर्शनी को बच्चों के स्तर के अनुरूप सभी विषयों को पढ़ाने और समझाने के लिए उपयोगी और कारगार बताया। इसके साथ ही कुछ समय पूर्व सेवानिवृत हुये पूर्व संकुल समन्वयक श्री जलेंद्र सिंह राजपूत जी को इस कार्यक्रम के माध्यम से शाल,श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर ससम्मान विदाई दिया गया। इस अवसर पर श्री रूपेण सिंह क्षत्री,विमल ताम्रकार,निरेश पिपरिया,उधो दास वैष्णव,पुसऊ राम ठाकुर,दीपलता अग्रवाल,रूबिन्दर कौर,डाम्हर सिंह साहू,विकास राजपूत,सैबान बेग,संगीत मजगौरी,लीना सिन्हा,गिरिराज वर्मा,शेफाली शाह,प्रदीप राजपूत,चंद्रशेखर सोनी,उमेश कुमार सोनी,देवी धीवर,संगीता गुप्ता,केशर ठाकुर,ज्योति जुगनार,सुमन वर्मा,प्रभा ठाकुर, मन्दाकिनी वर्मा,मुकुत राम मरकाम,पोषण यदु,अनंजय साहू,हेमा पटेल,गायत्री घरेन्द्र, विरेन्द्र साहू,कुंजलाल वर्मा,उबारन दास गायकवाड,विनोद भारद्वाज,दीपक वर्मा,हेमन्त साहू आदि शिक्षक सहित गांव के अन्य गणमान्य नागरिक और बच्चे उपस्थित रहे।

Wednesday, March 17, 2021

प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत शिक्षको एवं कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु शासन स्तर पर निर्देश जारी करने की मांग नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने लिखा पत्र



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी को मांग पत्र के माध्यम से प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए व स्कूली बच्चे को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत शिक्षको एवं कर्मचारियों की कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु जल्दी ही शासन स्तर पर निर्देश जारी करने की मांग को प्रमुखता से रखा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने भरोसा जताया है कि स्कूली बच्चों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के मांग पर जल्दी ही निर्णय कर प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत शिक्षको एवं कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु निर्देश जारी करेंगे,

Saturday, March 13, 2021

वेतन विसंगति दूर करने व पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 12 व 13 मार्च के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रांतीय पदाधिकारी



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया है कि नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रदेश में शिक्षक व कर्मचारी हित मे लगातार अपना संघर्ष जारी रखे हुए है साथ ही शिक्षक व कर्मचारी हित मे अन्य संगठनों द्वारा किये जा रहे प्रयास में भी पूरी सहभागिता निभाते आ रहा है, नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा किसी भी संघ द्वारा किये जाने वाले आंदोलन व धरना प्रदर्शन का विरोध नही किया जाता है बल्कि शिक्षक व कर्मचारी हित मे अन्य संघो के आंदोलन में शामिल होकर  का समर्थन करते है,इस सम्बंध में जानकारी देते हुए महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव,गंगा पासी,अजय कडव,सतीस टण्डन व छन्नूलाल साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि 12 मार्च को सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर किये गए धरना प्रदर्शन व 13 मार्च को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के द्वारा नवीन अंशदायी पेंशन योजना को बंद करने व पुरानी पेंशन योजना पुनः शासकीय कर्मचारियों को देने की मांग को लेकर किये गए धरना प्रदर्शन का नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा शिक्षक व कर्मचारी हित मे समर्थन कर 12 मार्च के धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,अजय कडव,सतीस टण्डन,छन्नूलाल साहू सहित अन्य प्रांतीय पदाधिकारी शामिल हुए वही 13 मार्च के धरना प्रदर्शन में प्रांतीय अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,गंगा पासी,अनिल मार्कण्डेय,तीरथ मार्कण्डेय,अशोक देवांगन,लेखराज देवांगन,खिलेंद्र बघेल,दिलीप पटेल सहित अन्य शिक्षक धरना प्रदर्शन में शामिल होकर कर्मचारी व शिक्षक हित मे नवीन शिक्षक संघ छ. ग.की नीति को स्पष्ट किया कि की कर्मचारी व शिक्षक हित मे नवीन शिक्षक संघ छ. ग.पूरी एकजुटता के साथ अन्य संगठनों को जल्दी ही एक मंच में लाकर परिणाम मूलक संघर्ष के आगाज करने की संकेत दिया है

Wednesday, March 10, 2021

प्रदेश के विधायकों को बधाई हवाई जहाज यात्रा भत्ता दोगुना,शासकीय कर्मचारियों को लंबित महंगाई भत्ता भी नसीब नही-विकास सिंह राजपूत



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के 90 विधायकों व कई पूर्व विधायको के हवाई जहाज यात्रा भत्ता 4 लाख से 8 लाख रुपये व पूर्व विधायको को 2 लाख के स्थान पर चार लाख रुपये व होटल में ठहरने के लिये एक सहयोगी को 6 हजार रुपये कमरे के लिए प्रतिदिन के अनुसार दिया जाएगा इस सम्बंध में संसदीय कार्य विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशन करवाया है,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कोरोना काल मे विधायको व पूर्व विधायको को हवाई यात्रा भत्ता दोगुना होने पर बहुत -बहुत बधाई देते हुए आगे कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौर में आर्थिक संकट सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के लिए है,प्रदेश में कोरोना काल मे आर्थिक संकट होने के कारण प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को लंबित महंगाई भत्ता भी नसीब नही हो रहा है प्रदेश अध्यक्ष राजपूत ने आगे कहा कि पूर्व विधायको को पेंशन के साथ-साथ यात्रा भत्ता भी लाखों में और प्रदेश में 2004 के बाद कार्यरत शासकीय कर्मचारियों को पेंशन भी नसीब नही बुढ़ापे के एकमात्र सहारा पेंशन को भी केंद्र व राज्य सरकार शासकीय कर्मचारियों से छीनकर सेवानिवृत के बाद जीवन को अंधेरे कुआं में धकेल दिया है,

Sunday, March 7, 2021

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बने विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव



रायपुर-कलेक्टर गार्डन रायपुर में नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया प्रांतीय बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं आने वाले समय मे शिक्षक संवर्ग के हित मे परिणाम मुलक संघर्ष करने पर चर्चा के पश्चात संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष चयन पर चर्चा हुआ जिसमें उपस्थित समस्त सदस्यों ने चुनाव के स्थान पर सर्वसम्मति से संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष चयन करने का सुझाव दिया,अभिनय शर्मा ने प्रांतीय अध्यक्ष के लिए विकास सिंह राजपूत के व गीता चन्द्राकर ने महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष के लिए उमा जाटव के नाम का प्रस्ताव रखा अजय कडव, ब्रिज नारायण मिश्रा व हरिकांत अग्निहोत्री ने सचिव पद के लिए गिरीश साहू के नाम का प्रस्ताव रखा,प्रकाशचन्द कांगे,चन्द्रशेखर रात्रे छन्नूलाल साहू व अमीन बंजारे ने कोषाध्यक्ष पद के लिए अभिनय शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा,देवकांत सिन्हा,वेदप्रकाश साहू,राजेश पांडेय व सुशील मिश्रा ने महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए बलविंदर कौर के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव का समर्थन किया गया नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चयन होने के पश्चात  नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत एवं उमा जाटव ने नवीन शिक्षक संघ के समस्त सदस्यों को भरोसा दिलाया कि आगामी दिनों में नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा पूरी ऊर्जा के साथ प्रथम नियुक्ति तिथि से  सेवा गणना कर दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ, देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान या एक ही पद पर लगातार पूर्व व वर्तमान सेवा अवधि की गणना कर 10,20 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान एवं रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ करने,पेंशन, अनुकम्पा व स्थान्तरण नीति को लागू करवाने शासन-प्रशासन में बैठे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के ध्यानाकर्षण व मांग पूर्ति के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने  व सफल होने की बात कहीं प्रांतीय बैठक में विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,ब्रिजनारायन मिश्रा,प्रकाशचन्द कांगे,देवकांत सिन्हा,चन्द्रशेखर रात्रे,अजय कडव,सतीस टण्डन,बलविंदर कौर,गीता चन्द्राकर,हरिकांत अग्निहोत्री,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,सुनील मिश्र,राजेश पांडेय,हिलेश्वर देवांगन,तेमन भुवार्य, खिलेंद्र बघेल,सैबान बेग,अनिल मार्कण्डेय,तेमन साहू,दिलेश्वर महाबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Thursday, March 4, 2021

कोविड-19 के जांच के स्थान पर शिक्षको को भी लगाया जाय कोविड-19 के टीका* -विकास सिंह राजपूत


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कोविड -19 महामारी के बढ़ते खतरे के बीच प्रदेश के शिक्षको ने अपने जान व स्वास्थ्य को जोखिम डालकर प्रवासी मजदूरों को लाने,ले जाने व देखरेख कर शासन के निर्देशों का ईमानदारी से पालन किया,कोरोना वाइरस संक्रमण के दौर में सेवा देते हुए कई शिक्षक साथी मृत्यु के आगोश में समा गए वही कई शिक्षक साथियो का कोरोना वाइरस से संक्रमित होकर लाखो रुपये इलाज में खर्च हो गए,शासन के तरफ से कोरोना वाइरस संक्रमण के दौर में कार्य करते हुए निधन हुए शिक्षक साथियो के आश्रित परिजन को 50 लाख बीमा राशि की सहायता नही मिला वही कोरोना वाइरस से संक्रमित होकर लाखो रुपये इलाज में खर्च करने वाले शिक्षक साथियो को शासन द्वारा कोई सहायता राशि भुगतान  नही किया गया,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के दौर में शासन के निर्देशो के पालन कर कोरोना योद्धा के रूप में प्रदेश के शिक्षको ने ईमानदारी पूर्वक दिए गए जिम्मेदारी का निर्वहन किया,शासन के द्वारा अब धीरे-धीरे स्कूल खोलने की प्रक्रिया प्रारम्भ किया जा रहा स्कूल खुलने से शिक्षक,बालक व पालक का आपस मे मुलाकात सम्पर्क होगा जिससे कोरोना महामारी बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है,कोरोना वाइरस के खतरे से शिक्षको  को दूर रखने के लिए दुर्ग सहित प्रदेश के कई जिलों में प्राइमरी से हायर सेकेंडरी स्कूलों के समस्त शिक्षको को कोविड-19 के जांच कराने का आदेश संस्था प्रमुख व शिक्षको को दिया है नवीन शिक्षक संघ छ. ग.शासन से मांग किया है कि शिक्षको के कोविड-19 के जांच करने के स्थान पर 


शिक्षको को कोरोना वाइरस नियंत्रण करने वाले टीका को लगाया जाना चाहिए जिससे प्रदेश के शिक्षक निर्भय होकर अपने-अपने स्कूलों में कोरोना वाइरस से भय मुक्त होकर अध्यापन कार्य सुचारू रूप से सम्पादित कर सकते है।

Monday, March 1, 2021

राज्य सरकार के बजट से प्रदेश के सरकारी कर्मचारी निराश-विकास सिंह राजपूत

 


रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने राज्य बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा एक मार्च को प्रस्तुत बजट से प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग सहित लाखों कर्मचारी निराश हो गए,प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग को विश्वास था कि चुनाव पूर्व जन घोषणा पत्र के माध्यम से सत्ताधारी दल द्वारा जो वेतन विसंगति दूर करने व क्रमोन्नति वेतनमान देने का वादा किया था उसे तीसरे बजट में पूर्ण करेंगे साथ प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को लंबित महंगाई भत्ते व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के निर्णय लेने का विश्वास था लेकिन राज्य बजट प्रस्तुत होने के बाद शिक्षक एलबी संवर्ग ,शासकीय कर्मचारी सहित अनियमित कर्मचारियों में निराशा व्याप्त हो गया है,