रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया है कि नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रदेश में शिक्षक व कर्मचारी हित मे लगातार अपना संघर्ष जारी रखे हुए है साथ ही शिक्षक व कर्मचारी हित मे अन्य संगठनों द्वारा किये जा रहे प्रयास में भी पूरी सहभागिता निभाते आ रहा है, नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा किसी भी संघ द्वारा किये जाने वाले आंदोलन व धरना प्रदर्शन का विरोध नही किया जाता है बल्कि शिक्षक व कर्मचारी हित मे अन्य संघो के आंदोलन में शामिल होकर का समर्थन करते है,इस सम्बंध में जानकारी देते हुए महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव,गंगा पासी,अजय कडव,सतीस टण्डन व छन्नूलाल साहू ने जानकारी देते हुए कहा कि 12 मार्च को सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर किये गए धरना प्रदर्शन व 13 मार्च को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के द्वारा नवीन अंशदायी पेंशन योजना को बंद करने व पुरानी पेंशन योजना पुनः शासकीय कर्मचारियों को देने की मांग को लेकर किये गए धरना प्रदर्शन का नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा शिक्षक व कर्मचारी हित मे समर्थन कर 12 मार्च के धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,अजय कडव,सतीस टण्डन,छन्नूलाल साहू सहित अन्य प्रांतीय पदाधिकारी शामिल हुए वही 13 मार्च के धरना प्रदर्शन में प्रांतीय अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,गंगा पासी,अनिल मार्कण्डेय,तीरथ मार्कण्डेय,अशोक देवांगन,लेखराज देवांगन,खिलेंद्र बघेल,दिलीप पटेल सहित अन्य शिक्षक धरना प्रदर्शन में शामिल होकर कर्मचारी व शिक्षक हित मे नवीन शिक्षक संघ छ. ग.की नीति को स्पष्ट किया कि की कर्मचारी व शिक्षक हित मे नवीन शिक्षक संघ छ. ग.पूरी एकजुटता के साथ अन्य संगठनों को जल्दी ही एक मंच में लाकर परिणाम मूलक संघर्ष के आगाज करने की संकेत दिया है

No comments:
Post a Comment