धमधा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नंदवाय विकासखंड धमधा में आज शिक्षण सहायक सामग्री का मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम रखा गया,जिसमें संकुल केंद्र देवरी के सभी शिक्षकों ने अपनी भागीदारी दी। उक्त शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी में सभी शिक्षकों ने बच्चों को प्रेरित करने के लिए और शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए पढ़ाई के नए-नए तरीकों से अवगत कराने विभिन्न प्रकार के शिक्षण सामग्री का निर्माण किया और कार्यक्रम के माध्यम से सभी के सामने इसका प्रदर्शन किया गया।
ज्ञात हो कि शिक्षकों को शिक्षण सहायक सामग्री के संबंध में समय-समय पर विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षण सहायक सामग्री बनाने हेतु प्रेरित किया जाता है ताकि पढ़ाई को बच्चों के सामने बहुत ही सरल तरीके से और खेल खेल के माध्यम से समझाया जा सके और उनमें रुचि उत्पन्न किया जा सके। इसी तारतम्य में यह प्रदर्शनी रखी गई जिसमें शिक्षक स्वयं शिक्षण सामग्री का निर्माण किए और अपने द्वारा बनाए मॉडल को एक दूसरे के सामने प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नन्दवाय के सरपंच जितेंद्र वर्मा,कमलेश बंजारे उपसरपंच,भीषम जोशी शाला प्रबन्ध समिति मिडिल स्कूल के अध्यक्ष,श्री के.आर.रात्रे प्राचार्य हाइस्कूल पेंड्री,रोहित यादव सहित पूर्व देवरी संकुल समन्वयक जालेंद्र सिंह राजपूत अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई,पश्चात देवरी संकुल के वर्तमान संकुल समन्वयक किशोर तिवारी,हाइस्कूल पेंड्री के प्राचार्य और ग्राम के सरपंच जितेंद्र वर्मा ने इस शिक्षण सहायक सामग्री मेला एवं प्रदर्शनी को बच्चों के स्तर के अनुरूप सभी विषयों को पढ़ाने और समझाने के लिए उपयोगी और कारगार बताया। इसके साथ ही कुछ समय पूर्व सेवानिवृत हुये पूर्व संकुल समन्वयक श्री जलेंद्र सिंह राजपूत जी को इस कार्यक्रम के माध्यम से शाल,श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर ससम्मान विदाई दिया गया। इस अवसर पर श्री रूपेण सिंह क्षत्री,विमल ताम्रकार,निरेश पिपरिया,उधो दास वैष्णव,पुसऊ राम ठाकुर,दीपलता अग्रवाल,रूबिन्दर कौर,डाम्हर सिंह साहू,विकास राजपूत,सैबान बेग,संगीत मजगौरी,लीना सिन्हा,गिरिराज वर्मा,शेफाली शाह,प्रदीप राजपूत,चंद्रशेखर सोनी,उमेश कुमार सोनी,देवी धीवर,संगीता गुप्ता,केशर ठाकुर,ज्योति जुगनार,सुमन वर्मा,प्रभा ठाकुर, मन्दाकिनी वर्मा,मुकुत राम मरकाम,पोषण यदु,अनंजय साहू,हेमा पटेल,गायत्री घरेन्द्र, विरेन्द्र साहू,कुंजलाल वर्मा,उबारन दास गायकवाड,विनोद भारद्वाज,दीपक वर्मा,हेमन्त साहू आदि शिक्षक सहित गांव के अन्य गणमान्य नागरिक और बच्चे उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment