Thursday, March 4, 2021

कोविड-19 के जांच के स्थान पर शिक्षको को भी लगाया जाय कोविड-19 के टीका* -विकास सिंह राजपूत


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कोविड -19 महामारी के बढ़ते खतरे के बीच प्रदेश के शिक्षको ने अपने जान व स्वास्थ्य को जोखिम डालकर प्रवासी मजदूरों को लाने,ले जाने व देखरेख कर शासन के निर्देशों का ईमानदारी से पालन किया,कोरोना वाइरस संक्रमण के दौर में सेवा देते हुए कई शिक्षक साथी मृत्यु के आगोश में समा गए वही कई शिक्षक साथियो का कोरोना वाइरस से संक्रमित होकर लाखो रुपये इलाज में खर्च हो गए,शासन के तरफ से कोरोना वाइरस संक्रमण के दौर में कार्य करते हुए निधन हुए शिक्षक साथियो के आश्रित परिजन को 50 लाख बीमा राशि की सहायता नही मिला वही कोरोना वाइरस से संक्रमित होकर लाखो रुपये इलाज में खर्च करने वाले शिक्षक साथियो को शासन द्वारा कोई सहायता राशि भुगतान  नही किया गया,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के दौर में शासन के निर्देशो के पालन कर कोरोना योद्धा के रूप में प्रदेश के शिक्षको ने ईमानदारी पूर्वक दिए गए जिम्मेदारी का निर्वहन किया,शासन के द्वारा अब धीरे-धीरे स्कूल खोलने की प्रक्रिया प्रारम्भ किया जा रहा स्कूल खुलने से शिक्षक,बालक व पालक का आपस मे मुलाकात सम्पर्क होगा जिससे कोरोना महामारी बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है,कोरोना वाइरस के खतरे से शिक्षको  को दूर रखने के लिए दुर्ग सहित प्रदेश के कई जिलों में प्राइमरी से हायर सेकेंडरी स्कूलों के समस्त शिक्षको को कोविड-19 के जांच कराने का आदेश संस्था प्रमुख व शिक्षको को दिया है नवीन शिक्षक संघ छ. ग.शासन से मांग किया है कि शिक्षको के कोविड-19 के जांच करने के स्थान पर 


शिक्षको को कोरोना वाइरस नियंत्रण करने वाले टीका को लगाया जाना चाहिए जिससे प्रदेश के शिक्षक निर्भय होकर अपने-अपने स्कूलों में कोरोना वाइरस से भय मुक्त होकर अध्यापन कार्य सुचारू रूप से सम्पादित कर सकते है।

No comments:

Post a Comment