रायपुर-कलेक्टर गार्डन रायपुर में नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया प्रांतीय बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं आने वाले समय मे शिक्षक संवर्ग के हित मे परिणाम मुलक संघर्ष करने पर चर्चा के पश्चात संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष चयन पर चर्चा हुआ जिसमें उपस्थित समस्त सदस्यों ने चुनाव के स्थान पर सर्वसम्मति से संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष चयन करने का सुझाव दिया,अभिनय शर्मा ने प्रांतीय अध्यक्ष के लिए विकास सिंह राजपूत के व गीता चन्द्राकर ने महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष के लिए उमा जाटव के नाम का प्रस्ताव रखा अजय कडव, ब्रिज नारायण मिश्रा व हरिकांत अग्निहोत्री ने सचिव पद के लिए गिरीश साहू के नाम का प्रस्ताव रखा,प्रकाशचन्द कांगे,चन्द्रशेखर रात्रे छन्नूलाल साहू व अमीन बंजारे ने कोषाध्यक्ष पद के लिए अभिनय शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा,देवकांत सिन्हा,वेदप्रकाश साहू,राजेश पांडेय व सुशील मिश्रा ने महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए बलविंदर कौर के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनिमत सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव का समर्थन किया गया नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चयन होने के पश्चात नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत एवं उमा जाटव ने नवीन शिक्षक संघ के समस्त सदस्यों को भरोसा दिलाया कि आगामी दिनों में नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा पूरी ऊर्जा के साथ प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ, देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान या एक ही पद पर लगातार पूर्व व वर्तमान सेवा अवधि की गणना कर 10,20 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान एवं रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ करने,पेंशन, अनुकम्पा व स्थान्तरण नीति को लागू करवाने शासन-प्रशासन में बैठे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के ध्यानाकर्षण व मांग पूर्ति के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने व सफल होने की बात कहीं प्रांतीय बैठक में विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,ब्रिजनारायन मिश्रा,प्रकाशचन्द कांगे,देवकांत सिन्हा,चन्द्रशेखर रात्रे,अजय कडव,सतीस टण्डन,बलविंदर कौर,गीता चन्द्राकर,हरिकांत अग्निहोत्री,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,सुनील मिश्र,राजेश पांडेय,हिलेश्वर देवांगन,तेमन भुवार्य, खिलेंद्र बघेल,सैबान बेग,अनिल मार्कण्डेय,तेमन साहू,दिलेश्वर महाबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment