Wednesday, March 24, 2021

छत्तीसगढ़ में कोरोना वाइरस संक्रमण बढ़ने के बावजूद मोहल्ला क्लास हो रहे है संचालित-विकास सिंह राजपूत



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि छःत्तीसगढ़ राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण वाइरस गांव से लेकर शहर तक अपना पैर पसार रहा है जिसके कारण स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए सभी प्रकार के ऑफलाइन कक्षा को स्थगित कर सिर्फ संभव हो सके तो ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई व्यवस्था संचालित करने के लिए निर्देश जारी किया गया है यहां तक कि 10 वी व 12 वी की प्री-बोर्ड परीक्षा भी ऑफलाइन के स्थान पर ऑनलाइन लेने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया है लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के स्पष्ट दिशा-निर्देश के अभाव में प्रदेश के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन करने के आदेश के बाद भी जिला/ब्लॉक व संकुल स्तर के अधिकारियों द्वारा शिक्षको पर मोहल्ला क्लास संचालित करने हेतु मौखिक दबाव बनाया जा रहा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वाइरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है इस स्थिति को देखते हुए राज्य के छोटे-छोटे विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग को मोहल्ला क्लास को बंद करने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए

No comments:

Post a Comment