रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के महिला प्रकोष्ठ प्रवक्ता ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर विगत 11दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन बूढ़ातालाब रायपुर धरना स्थल पर किया जा रहा इस दौरान विधानसभा घेराव,कैंडल मार्च निकाल कर शासन का ध्यानाकर्षण कराया गया लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक रायपुर बूढ़ातालाब धरना स्थल में बैठी महिलाओं से बात करने का भी समय नही मिला,
सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए अनुकम्पा संघ के अध्यक्ष माधुरी मृगे ने अनवरत भूख हड़ताल का एलान किया है,शिक्षक पंचायत अनुकम्पा संघ के अनिश्चित कालीन आंदोलन का नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा खुलकर समर्थन किया जा रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में सर्वप्रथम छ. ग.में आंदोलन धरना प्रदर्शन नवीन शिक्षक संघ ने ही किया है यहां तक के होली व दीपावली पर्व के समय भी सरकार का धयनकर्षन के लिए नवीन शिक्षक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया ।
अनुकम्पा संघ द्वारा आज भूख हड़ताल का प्रथम दिवस है और प्रथम दिवस को ही नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के महामंत्री गंगा शरण पासी दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गई।
नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के महामंत्री गंगा शरण पासी ने कहा है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए यथा योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों पर जल्दी अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करना चाहिए,







