Saturday, July 31, 2021

भूख हड़ताल में बैठी है नवीन शिक्षक संघ छ. ग.की महामंत्री अनुकम्पा नियुक्ति की मांग

 रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के महिला प्रकोष्ठ प्रवक्ता ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर विगत 11दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन बूढ़ातालाब रायपुर धरना स्थल पर किया जा रहा इस दौरान विधानसभा घेराव,कैंडल मार्च निकाल कर शासन का ध्यानाकर्षण कराया गया लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक रायपुर बूढ़ातालाब धरना स्थल में बैठी महिलाओं से बात करने का भी समय नही मिला,

सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए अनुकम्पा संघ के अध्यक्ष माधुरी मृगे ने अनवरत भूख हड़ताल का एलान किया है,शिक्षक पंचायत अनुकम्पा संघ के अनिश्चित कालीन आंदोलन का नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा खुलकर समर्थन किया जा रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में सर्वप्रथम छ. ग.में आंदोलन धरना प्रदर्शन नवीन शिक्षक संघ ने ही किया है यहां तक के होली व दीपावली पर्व के समय भी सरकार का धयनकर्षन के लिए नवीन शिक्षक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया ।

अनुकम्पा संघ द्वारा आज भूख हड़ताल का प्रथम दिवस है और प्रथम दिवस को ही नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के महामंत्री गंगा शरण पासी दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गई।

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के महामंत्री गंगा शरण पासी ने कहा है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए यथा योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय  पदों पर जल्दी अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करना चाहिए,


Thursday, July 29, 2021

शिक्षको से नही होगी वसूली बीईओ ने दिया भरोसा,वेक्सिनेशन सेंटर में चोरी होने से शिक्षको से वसूली के बयान निंदनीय नवीन शिक्षक संघ ने किया पुरजोर विरोध



धमधा-नवीन शिक्षक संघ ब्लॉक धमधा के मीडिया प्रभारी उमेश सोनी ने जानकारी दिया है कि दुर्ग जिला के अहिवारा नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड 04 के सरस्वती शिशु मंदिर में कोरोना से बचाव के लिए आम नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा था टीकाकरण के दौरान अत्यधिक भीड़ होने के कारण उस टीकाकरण सेंटर में लोगो मे धक्का-मुक्की की नौबत आ गई थी उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मौके का फायदा उठाकर वैक्सीन वायल 70 डोज कीमत लगभग 17000 रुपये का चोरी कर लिया गया जब टीकाकरण कर रहे वायल समाप्त होने पर जिस कक्ष में वेक्सिनेशन वायल रखा था वहां टीकाकरण हेतु शेष वैक्सीन लाने गया तब पता चला कि 70 डोज बचे हुए वैक्सीन चोरी हो गया जिसके बाद अहिवारा सहित पूरे दुर्ग जिला में हलचल मच गया,

ब्लॉक सचिव प्रदीप राजपूत ने बताया कि  वैक्सीन की चोरी होने की एफआरआई नंदिनी नगर के थाना में स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा कराया गया  जिसकी खोजबीन थाना स्टाफ द्वारा किया जा रहा है ,

छगनलाल गेंड्रे ने बताया कि जिला स्वास्थ विभाग द्वारा भी जांच प्रतिवेदन मंगाया गया जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीएचएमओ दुर्ग द्वारा वेक्सिनेशन सेंटर में कार्य कर रहे शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों से वसूली करने हेतु अखबारों के माध्यम से बयान जारी किया गया,

ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा ने सीएचएमओ दुर्ग के अखबारों में दिए गए बयान शिक्षको से वसूली किया जाएगा का पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए सीएचएमओ के बयान की निंदा करते हुए शिक्षको से वसूली नही करने कहा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व प्रदेश सचिव गिरीश साहू के उपस्थिति में नवीन शिक्षक संघ धमधा का प्रतिनिधि मंडल बीईओ धमधा से मुलाकात कर सीएचएमओ दुर्ग द्वारा दिये गए बयान पर विरोध जताया व शिक्षको से वसूली नही करने के लिए लिखित में आवेदन देते हुए चेतावनी दिया कि अगर शिक्षको से वसूली किया जाता है तो आने वाले समय मे शिक्षको द्वारा टीकाकरण सहित अन्य विभाग के कार्यो का बहिष्कार किया जाएगा ,

बीईओ धमधा ने नवीन शिक्षक संघ धमधा के विरोध दर्ज कराने के बाद नवीन शिक्षक संघ धमधा को भरोसा दिलाया है कि वेक्सिनेशन सेंटर में चोरी होने से शिक्षा विभाग के शिक्षको की कोई जिम्मेदारी नही है शिक्षक सिर्फ स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण में सहयोग करने उपस्थित था इसलिए शिक्षको से किसी भी प्रकार से वसूली नही किया जाएगा,

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि प्रदेश के शिक्षको का अन्य विभागों के गैर शिक्षकीय कार्यो में लगातार संलग्न किया जा रहा है जो कि बहुत ही दुखद स्थिति है,शिक्षको का कार्य बच्चो को स्कूलो में शिक्षा देना है परंतु हमारे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सहमति से प्रदेश के शिक्षको का अन्य विभागों के कार्यो को करने हेतु संलग्नीकरण पूरी तरह से बंद करना चाहिए।

Friday, July 23, 2021

बरसते पानी मे रात गुजार रहे है धरना स्थल पर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिजन

 रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के महिला प्रकोष्ठ के  प्रदेश  महामंत्री गंगा शरण पासी ने बताया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर 21 जुलाई 2021 से लगातार अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे है,22 जुलाई को रैली निकालकर मुख्यमंत्री,पंचायत मंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग को प्रमुखता से रखा,अनुकम्पा परिजन संघ के अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि 23 जुलाई को प्रदेश महामंत्री गंगा शरण पासी के उपस्थिति में  दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने हेतु हवन कर सरकार को बुद्धि देने की भगवान से प्रार्थना किया।

प्रदेश महामंत्री गंगा शरण पासी ने बताया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन कोरोनाकाल में आर्थिक व्यवस्था चरमराने के बाद अपने परिवार के भरण पोषण ठीक से नही मिल पाने व सरकार के वादा खिलाफी से त्रस्त होकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और बरसते पानी मे बिना किसी सुविधा के धरना स्थल बूढ़ातालाब पर ही सभी परिजन रात गुजार रहे है,इस परिस्थिति में किसी भी प्रदर्शनकारी परिजन की स्वास्थ्य खराब होती है इनकी जिम्मेदारी कौन लेगा ,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने सरकार से अनुरोध किया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन के द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन पर जल्दी ही संज्ञान लेकर चर्चा प्रारम्भ कर यथा योग्यता अनुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों पर  अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का निवेदन किया है,


Monday, July 19, 2021

पंचायत मंत्री,शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर व मुख्यमंत्री निवास में ज्ञापन देकर अनुकम्पा,स्थानांतरण व महंगाई भत्ता केबिनेट बैठक में रखकर कर्मचारी हित मे निर्णय लेने की मांग



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश प्रवक्ता गंगा शरण पासी ने जानकारी दिया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस टण्डन को जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री,पंचायत मंत्री व शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर कर्मचारी हित मे निर्णय लेने के लिए मांग पत्र सौपने कहा जिस पर प्रदेश उपाधयक्ष सतीस टण्डन ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपकर व  पंचायत मंत्री जी व शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात कर मांग पत्र देकर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने,अपने घर परिवार से दूर हजारो कर्मचारियों के स्थानांतरण पर रोक हटाते हुए स्वयं के व्यय पर खुला स्थानांतरण नीति लागू करने व केंद्र के समान 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों को प्रदान करने 20 जुलाई को होने वाले राज्य मंत्री मंडल के बैठक  रखकर कर्मचारी हित मे निर्णय लेने का निवेदन नवीन शिक्षक संघ के माध्यम से किया ,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस टण्डन से मुलाकात के दौरान चर्चा करते हुए पंचायत मंत्री जी व शिक्षामंत्री जी ने नवीन शिक्षक संघ को भरोसा दिलाया है की   राज्य मंत्रिमंडल  केबिनेट की बैठक में नवीन शिक्षक संघ के निवेदन पर चर्चा किया जाएगा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति ,अपने घर परिवार से दूर शासकीय कर्मचारियों को स्वयं के व्यय पर खुली स्थानातरण नीति का लाभ व राज्य कर्मचारियो को केंद्रीय कर्मचारियों के समान 28% महंगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों को भी मिलना चाहिये अब मंगलवार को ही पता चलेगा कि नवीन शिक्षक संघ के निवेदन पर राज्य मंत्रिमंडल के बैठक पर चर्चा होगा कि नही राज्य सरकार को नवीन शिक्षक संघ के निवेदन पत्र पर चर्चा कर जल्दी सभी मांगो पर कर्मचारी हित में निर्णय लेना चाहिये

Friday, July 16, 2021

मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपकर अपने घर परिवार से दूर शिक्षा का अलख जगा रहे है शिक्षक का खुला स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के सयुंक्त सचिव राजेश शुक्ला ने जानकारी दिया है कि 15 जुलाई 2021 को प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर माननीय  मुख्यमंत्री जी से मुलाकात नही होने पर मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के शिक्षक संवर्ग को खुला स्थानांतरण नीति के  लाभ प्रदान करने की मांग किया है ,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के नव-नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रिज नारायण मिश्रा,प्रकाश चन्द्र कांगे,रूपेंद्र सिन्हा,सतीस टण्डन व अमित नामदेव ने कहा है प्रदेश में हजारो शिक्षक ऐसे है जो अपने घर परिवार से सैकड़ो किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण अंचलों के स्कूलो में शिक्षा का अलख जगा रहे है,अपने घर परिवार से दूर रहने का दर्द वर्षो से झेलते आ रहे शिक्षको को अब भी स्थानांतरण पर लगे रोक हटने का इंतजार है,सुदूर ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का अलख जगाने वाले कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक अपने घर परिवार से दूर रहने के कारण परेशानी के समय अपने बीबी,बच्चो व  माता पिता का ध्यान नही रख पाते जिसका दुख हमेशा शिक्षको को महसूस होता है,बीबी,बच्चो व माता पिता से दूर रहने का दर्द झेलते आ रहे है आगे चर्चा करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज चन्द्रा,चन्द्रशेखर रात्रे,अजय कड़व व रोशन मंसुरे ने कहा है की छ. ग. राज्य शासन शिक्षा विभाग द्वारा समन्वय के नाम से टुकड़े-टुकड़े शिक्षको का स्थानांतरण कर रहे जो कही न कही सन्देह के दायरे में है, वही प्रदेश सयुंक्त सचिव संजय साहू,देवकांत सिन्हा  ने कहा है कि समन्वय के नाम से टुकड़े-टुकड़े में संदेहास्पद स्थानांतरण को बंद कर छ. ग.शासन शिक्षा विभाग द्वारा खुला स्थानांतरण नीति लागू कर वर्षो से सुदूर ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का अलख जगा रहे जो अपने घर परिवार से दूर रहने का दर्द झेल रहे ऐसे सभी शिक्षको को अपने घर परिवार के पास गृह जिले में जाने का अवसर मिलना चाहिए,नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के समस्त नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने एक स्वर में माननीय मुख्यमंत्री जी  से मांग किया है कि बिना वित्तीय भार के स्वयं के व्यय से खुली स्थानांतरण नीति जल्दी लागू कर अपने घर परिवार से दूर सुदूर ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का अलख जगा रहे शिक्षको के साथ न्याय करे।

Wednesday, July 14, 2021

मोहल्ला क्लास से संक्रमण का खतरा,रोटेशन आधार पर कक्षा स्कूल में लगाये


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश प्रवक्ता ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि महिला प्रकोष्ठ प्रदेश  अध्यक्ष उमा जाटव, महामंत्री गंगा शरण पासी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर ,सचिव नंदिनी देशमुख  ने कहा है कि मोहल्ला क्लास बच्चो के लिए सुरक्षित नही है गांव में छोटे-छोटे सामुदायिक भवन या मंगल भवन है जिसमे लगभग एक मोहल्ले से 25 से 30 बच्चे एक साथ बैठते है जिसके कारण शासन के कोविड गाइड लाइन के अनुसार 6 फिट की दूरी का पालन किसी भी शर्त में पूरा नही किया जा सकता,शिक्षक भी बच्चो को आसपास बैठाने मजबूर है इसलिए अधिक बच्चे और छोटे से कमरा होने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा  हमेशा बना रहेगा,अभी एक - दो दिन पहले धमतरी जिला के दो बच्चे जो मोहल्ला क्लास में पढ़ रहे थे कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए है,यहाँ अन्य राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर पर  बच्चों को बचाने के उपाए सोचा जा रहा है वही छग राज्य में मोहल्ला क्लास लगाने के आदेश दे दिये गये हैं कई स्कूलो  में भवन  नहीं मिल पा रहा है जिससे शिक्षको के समक्ष समस्या पैदा हो गया है कि कहाँ मोहल्ला क्लास लिया जाए जब  शासन द्वारा शिक्षकों को प्रतिदिन स्कूलो में आने का आदेश है तो सीधे  एक कक्षा अनुसार रोटेशन नियम का पालन करते हुए स्कूली बच्चों को सावधानी के साथ स्कूल में ही पढाने की अनुमति दे शिक्षा विभाग मोहल्ला क्लास में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पढ रहा है फिर भी शिक्षक पढा रहे हैं स्कूल में पढ़ने पर बच्चों ओर शिक्षकों की परेशानी दूर हो सकती है साथ ही स्कूलो में पर्याप्त   कमरा होने से 6 फिट की दूरी का पालन किया जा सकता है जिससे बच्चो को कोरोना संक्रमण का खतरा कम रहेगा।

Sunday, July 11, 2021

नव- नियुक्त महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने 21 जुलाई से अनुकम्पा पीड़ित द्वारा किये जाने वाले आंदोलन में शामिल होकर संघर्ष में साथ देने का दिलाया भरोसा



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़   के नव-नियुक्त महिला प्रकोष्ठ प्रवक्ता ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव,महामंत्री  गंगा शरण पासी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर, सचिव नंदिनी देशमुख, प्रदेश पदाधिकारी नियुक्त होने के बाद  सँयुक्त रूप से कहा है संविलियन पूर्व शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के पद पर कार्य करते हुए दिवंगत हुए शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है,परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य के निधन के बाद सभी आश्रित परिजनों को समक्ष गम्भीर आर्थिक संकट गहरा गया है,वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल मे लगातार लॉक-डाउन होने के कारण दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के बीबी बच्चो सहित पूरे परिवार के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ पड़ी है,यहाँ तक कि अनुकम्पा नियुक्ति के आस में पीड़ित परिजन अब अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को 21 जुलाई से अनिश्चित कालीन आन्दोलन करने का निर्णय लिया है,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के महिला प्रकोष्ठ के सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने अनुकम्पा पीड़ित परिजन के 21 तारीख को होने वाले आंदोलन को पूरी समर्थन देने का निर्णय लिया है,महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने कहा है दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन की परेशानी हम सब महिला होने के नाते अच्छी तरह समझते है ,दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित एक परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर होली,दिवाली जैसे त्योहारों के समय धरना प्रदर्शन कर व मंत्रियों व अधिकारियों को मांग पत्र प्रेषित कर  अनुकम्पा पीड़ित परिवार के साथ न्याय करने की मांग पर सरकार व अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करवाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजन को न तो भाजपा शासनकाल में और  न ही कांग्रेस शासनकाल में अभी तक अनुकम्पा नियुक्ति नही मिल पाया जिससे दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों के मन मे सरकार के प्रति भारी आक्रोश है, नवनियुक्त सभी महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों  ने कहा है कि हम नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के माध्यम से राज्य सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करते है  कि दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के एक आश्रित परिजन को टीईटी,डीएड/बीएड पूर्ण करने की बाध्यता को शिथिल करते हुए सहायक शिक्षक,प्रयोगशाला शिक्षक व यथा योग्यता तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान विगत कई वर्षों से दर-दर भटक रही दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजनों के साथ न्याय करने कृपा करें जिससे इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल मे अनुकम्पा पीड़ित परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान हो सके,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा पुनः दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा,अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सरकार व विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षण ज्ञापन,सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जाएगा साथ ही 21 जुलाई से पीड़ित परिजन के आंदोलन में शामिल होकर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन के अनुकम्पा नियुक्ति हेतु किये जा रहे संघर्ष में कदम से कदम मिलाकर सहयोग कर पीड़ित परिजन को न्याय मिले नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रयास किया जाएगा।

Friday, July 9, 2021

नवीन शिक्षक संघ की पहल पर शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षक एलबी संवर्ग के पद पर संविलियन के पश्चात नियमितिकरण करने मंत्रालय से जारी हुआ आदेश




रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार ने जानकारी दिया है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग से संविलियन पश्चात शिक्षक एलबी संवर्ग के  नियमितिकरण आदेश जारी नही करने पर जिलाध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ जांजगीर चाम्पा अनुभव तिवारी व महिला प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष उमा जाटव  के व्दारा ज्ञापन सौंपकर शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षक एलबी संवर्ग का जल्दी ही नियमिति करण आदेश जारी करने की मांग को प्रमुखता से रखा था जिस पर संज्ञान लेते हुए लोक शिक्षण संचनालय  महानदी भवन  से प्रदेश के सभी संयुक्त संचालको व सभी जिला शिक्षाअधिकारियो को पत्र जारी कर शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षक एलबी संवर्ग के पद पर संविलियन पश्चात नियमितिकरण करने का आदेश जारी किया गया है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया की नवीन शिक्षक संघ ने पूरे प्रदेश मे केवल शिक्षक हित से जुडे मुद्दो के लिए संघर्ष किया है और शिक्षक हित ही हमारा सबसे बडा ध्येय है संविलियन के बाद भी अनेक शिक्षक साथियो को नियमित नही किया गया है जो अत्यंत चिंता जनक है अब लोक शिक्षण संचालनालय से पत्र जारी होने के बाद जल्दी जिन शिक्षक साथियों का नियमितीकरण आदेश जारी नही हुआ है ऐसे शिक्षक साथियो का जल्दी ही नियमितीकरण आदेश जारी हो जाएगा ऐसा विश्वास है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा है कि पूर्व सेवा अवधि की गणना कर समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान,पदोन्नति देने,स्वयं के व्यय पर खुली स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग व दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने हेतु नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का योजनाबद्ध  सतत संघर्ष जारी है और कोरोना संक्रमण के रफ्तार मंद पड़ने के पश्चात  बहुत जल्दी सड़क पर उतरकर अपने अधिकार के लिए निर्णायक संघर्ष भी प्रारम्भ किया जाएगा।

Tuesday, July 6, 2021

अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर लिए 35000 रुपये लेने वालों व वेतन भुगतान के लिए बोकरा पार्टी मांगने वालों को निलम्बन के बजाय बर्खास्त कर देना चाहिए-विकास सिंह राजपूत

 अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर लिए 35000 रुपये लेने वालों व वेतन भुगतान के लिए बोकरा पार्टी मांगने वालों को निलम्बन के बजाय बर्खास्त कर देना चाहिए-विकास सिंह राजपूत


बालोद- दुर्ग संभाग के बालोद जिला के जिला शिक्षाधिकारी आर.एल.ठाकुर,महेंद्र कुमार चन्द्राकर लेखपाल व शिक्षक जितेंद्र देशमुख द्वारा दिवंगत कर्मचारी के आश्रित परिजन की मजबूरी का फायदा उठाते हुए अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के एवज में 35000 रुपये की अवैधानिक पारितोषिक प्राप्त करने  की शिकायत पर प्राम्भिक जांच में सही पाए जाने पर स्कूल शिक्षा विभाग छ. ग.शासन द्वारा निलंबित किये जाने की कार्यवाही किया गया है,

इस सबन्ध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि दिवंगत शासकीय कर्मचारियों के आश्रित परिजन के मजबूरी की फायदा उठाने  वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही करने के बजाय सीधे -सीधे नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिए,दिवंगत कर्मचारी के आश्रित परिजन वैसे ही अपने परिवार के मुखिया को खो देने के बाद मानसिक परेशानी से गुजरते है इसकी कल्पना नही किया जा सकता ,जो परेशान है उसे और परेशान करने वाकई चंद नोटो के लिए अपने ईमान का सौदा करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की कार्यवाही जरूरी है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि अभी वर्तमान में एक और प्रकरण बलौदाबाजार जिला के बया स्कूल के एक शिक्षिका को जानबूझकर आठ महीने का वेतन बोकरा पार्टी नही देने के कारण भुगतान नही किया गया था  ,बोकरा पार्टी वाले प्रकरण पर भी निष्पक्ष जांच कर सम्बंधित लिपिक के साथ-साथ जो भी अधिकारी कर्मचारी महिला शिक्षका को प्रताड़ित करने में संलग्न है ऐसे सभी अधिकारी कर्मचारी को निलंबन करने के स्थान पर बर्खास्त करने से ही भोले-भाले कर्तव्यपरायण ईमानदारी के पर्याय शिक्षक संवर्ग को राहत मिल सकता है अन्यथा निलम्बन की कार्यवाही अवैधानिक रूप से पारितोषिक व बोकरा पार्टी मांगने वालों के लिए वरदान ही साबित होता है क्योंकि कुछ दिनों बाद सभी पूर्ण वेतन के साथ बहाल हो जाएंगे।नवीन शिक्षक संघ छ. ग.राज्य सरकार से निवेदन करता है कि जो भी अधिकारी कर्मचारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से रिश्वत लेते हुए पकड़े जाए व विभागीय जांच में सही पाए जाने पर ऐसे रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों को निलंबन करने के स्थान पर सीधे-सीधे बर्खास्त कर देना चाहिए जिससे आने वाले समय मे भ्रष्ट्राचार मुक्त प्रशासन की माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी की सपना साकार हो सके।