Thursday, December 23, 2021

मिडलाइन आंकलन के पहले मुख्यमंत्री अपने किये गए वादों को पूर्ण कर जन घोषणापत्र में दिए वचन को निभाये नवीन शिक्षक संघ की अपील समस्त सहायक शिक्षक आंदोलन में हो शामिल

 मिडलाइन आंकलन के पहले मुख्यमंत्री अपने  किये गए वादों को पूर्ण कर जन घोषणापत्र में दिए वचन को निभाये नवीन शिक्षक संघ की अपील समस्त सहायक शिक्षक आंदोलन में हो शामिल

रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,ज्योति सक्सेना,गंगाशरण पासी व मनोज चंद्रा ने जानकारी देकर बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि  29 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रहे मिडलाइन  आंकलन को प्रदेश के सहायक शिक्षको के अपने अधिकार व हक के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण स्थगित कर देना चाहिए या फिर सरकार को 29 दिसम्बर के पहले मिडलाइन आंकलन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आंदोलनरत संगठन से चर्चा कर वेतन विसंगति दूर करने के लिए शासन स्तर पर निर्देश जारी करना चाहिए जिससे प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक सड़क को छोड़कर अपने-अपने स्कूलो को लौट सके। 

प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,संजय साहू,ब्रिज नारायण मिश्रा,चन्द्रशेखर रात्रे,नंदिनी देशमुख,अमित नामदेव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव के पहले वर्तमान सत्ताधारी दल के जनघोषणा पत्र में शिक्षको से किये गए वादों को जल्दी पूर्ण कर सरकार अपना वचन निभाये।

रायपुर धरना स्थल पर शामिल होकर प्रमुख भूमिका निभा रहे प्रदेश पदाधिकारी बलविंदर कौर,प्रकाशचन्द कांगे,अमीन बंजारे,सुनील राजपूत,लालमन पटेल,प्रदीप राजपूत, व सतीस टण्डन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार जब तक वेतन विसंगति दूर करने का निर्देश जारी नही करते तब तक हम रायपुर धरना स्थल नही छोड़ेंगे सरकार चाहे जितना भय दिखाए हम नही डरेंगे बल्कि डर के आगे जीत के कहावत को सच कर दिखाएंगे

जिलाध्यक्षसंजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल  साहू,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,हरिकांत अग्निहोत्री,रोशन मंसूरे,रमन शर्मा,अनुभव तिवारी ने अपने संघ पदाधिकारियों व सदस्यों से कहा है कि आंदोलनकारी संगठन के आंदोलन को बिना भेदभाव के नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा सर्वप्रथम आंदोलन प्रारम्भ होने के पहले ही समर्थन कर दिया गया है इसलिए प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक वेतन विसंगति दूर करने के लिए आंदोलन में शामिल होकर आंदोलन को मजबूत बनाने व सरकार को मांग पूर्ण करने के लिए बाध्य करने में अपना अमूल्य योगदान दे।

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षको से अपील किया है अपने हक व अधिकार के संघर्ष में बिना किसी संघ भेद के आंदोलन में शामिल होकर सरकार को वेतन विसंगति दूर करने के लिए मजबूर कर दे और शासन को भी जल्दी ही वेतन विसंगति दूर करने का निर्णय लेना चाहिए जिससे प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक आंदोलन समाप्त कर स्कूल में पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा देने में पूर्व की भांति पढ़ाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कर सके।

1 comment:

  1. माननीय मुख्य मंत्री महोदय से निवेदन जन घोषणा पत्र एवं 04 सितम्बर 2021 को मीडिया में दिए गए बयान की तीन मह मे वेतन विसंगति दूर हो जाएगा अपने इस बड़े को पूरा कर सहायक शिक्षको का हड़ताल समाप्त करने का पहल करे ।

    ReplyDelete