Sunday, May 15, 2022

नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने किया खेद व्यक्त,प्रदेश के एकमात्र शिक्षक संघ नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने किया था कौशिक के बयान का खुलकर विरोध



रायपुर- नेता प्रतिपक्ष व पूर्व भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जी ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के शिक्षको को शराबी कहकर संबोधित किया था जिसका विरोध प्रदेश के एकमात्र शिक्षक संगठन नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने विरोध किया था प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर *2017 में हमारे आंदोलन के समय शौचालय को बंद करवा दिया था,दूध पीते बच्चो के माताओं को जेल में डालने वाले लोगो से और क्या उम्मीद कर सकते है महत्वपूर्ण पदों में बैठे लोगों को ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान से बचना चाहिए कुछ शिक्षको के कारण सभी  शिक्षको को शराबी कहने वाले नेता प्रतिपक्ष के बयान का नवीन शिक्षक संघ छ. ग.निंदा करते हुए माफी मांगने का मांग करता है ऐसे बयान से कर्तव्यनिष्ठ शिक्षको का मनोबल गिरता है*

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के विरोध के बाद कई शिक्षको ने भी नेता प्रतिपक्ष के बयान का विरोध करते हुए माफी मांगने की मांग किया जिस पर आज नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक जी ने शिक्षको के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए शिक्षको के ऊपर दिए अपने बयान को तोड़मरोड़ कर प्रस्तुत करने की बात कहते हुए खेद व्यक्त किया है।

नेता प्रतिपक्ष के शिक्षको के प्रति दिए बयान पर खेद व्यक्त करने पर नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए,प्रदेश के शिक्षक पूरी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठ होकर शासन द्वारा दिये गए हर दायित्व को समय पर सफलता पूरक पूर्ण करने में अपना योगदान देते आ रहे है कोरोना काल के भीषण संक्रमण के दौर में भी प्रदेश के शिक्षक अपने जान व सेहत के परवाह किये बिना प्रदेश के जनता की सेवा लगातार करते रहे जिसका परिणाम रहा कि आज कोरोना का संक्रमण लगभग पूरी तरह समाप्त हो गया है।

1 comment:

  1. ये नेता लोग शिक्षक जैसे गरिमामय पद को बदनाम कर रहे है..... ये नेता सब.....

    ReplyDelete