Tuesday, May 10, 2022

वादा करके भूल गए भूलन कांदा-भूलन कांदा महंगाई भत्ता समय पर देने के वादा को भूलने पर नवीन शिक्षक संघ छ. ग. का महंगाई भत्ते को केंद्र के समान देने की मांग

 नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा केंद्रीय कर्मचारियो के हित मे निर्णय लेकर इस भीषण महंगाई से निजात दिलाने   कोरोना संक्रमण घटने व आर्थिक स्थिति पटरी पर आने से लगातार समय-समय पर महंगाई भत्ता दिया जारी किया जा रहा है वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियो को 34% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है साथ ही भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश,उत्तरांचल,गोवा,मणिपुर,बिहार,हरियाणा जैसे राज्य में भी 31% महंगाई भत्ता अपने राज्य कर्मचारियो को दिया जा रहा है वही पर छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव के समय राज्य कर्मचारियो से समय पर महंगाई भत्ता देने की वादा करके सत्ता में आये सत्ताधारी दल के पूर्व अध्यक्ष व छ. ग.राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी अपना वादा भूलकर राज्य कर्मचारियो के लिए महंगाई भत्ता ऊंट के मुंह मे जीरा समान जारी कर रहे कोरोना संक्रमण काल के भीषण दौर में अपने जान व सेहत का परवाह किये बिना लगातार जनता की सेवा करने वाले राज्य कर्मचारियो को मात्र 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है और अभी कुछ दिन पूर्व राज्य शासन द्वारा लंबित 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता के स्थान पर बिना एरियर्स के सिर्फ 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता मई से देने का आदेश जारी किया है जिससे प्रदेश के कर्मचारियो में खुशी के स्थान पर भारी आक्रोश है, नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने वादा करके वादा भूलने वाली सत्ताधारी दल व राज्य के मुखिया द्वारा केंद्र के समान महंगाई भत्ता नही देने के कारण प्रसिद्ध गायक कलाकार श्रीमान कैलाश खेर की द्वारा गाये गाना को सुनकर अपना आक्रोश व केंद्र के समान महंगाई भत्ता की मांग को लेकर आने वाले समय मे होने वाले संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील किया है।

No comments:

Post a Comment