महंगाई भत्ता काटना सरकार का असंवेदनशील तथा अमानवीय निर्णय ट्वीट कर केंद्र सरकार पर कसा था तंज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने अब पूछा नवीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने छ. ग. के राज्य कर्मचारियो के लिए छ. ग.सरकार का निर्णय क्या है

रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार, ज्योति सक्सेना,मनोज चंद्रा व गंगा शरण पासी ने प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के बयान को जारी करते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद जब केंद्र सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियो को महंगाई भत्ता जारी नही कर रहे थे तब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि कोरोना से जूझ कर जनता की सेवा कर रहे केंद्रीय कर्मचारियो ,पेंशन भोगियों और देश के जवानों का महंगाई भत्ता काटना सरकार का असंवेदनशील तथा अमानवीय निर्णय है लेकिन कुछ दिनों बाद भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कोरोना के वजह से मंद पड़ी आर्थिक गतिविधि में तेजी आने के बाद लगातार केंद्रीय कर्मचारियो को समय-समय मे महंगाई भत्ते का किश्त जारी करते आ रहे है साथ ही भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश,हरियाणा,उत्तराखंड,गोवा,बिहार सहित अन्य राज्यो ने अपने राज्य कर्मचारियो को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने का निर्णय कर चुके है आज केंद्रीय कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है वही छ. ग.के राज्य कर्मचारियो को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता में वृद्धि कर एक मई से बिना एरियर्स राशि के देने का निर्णय छ. ग. सरकार ने लिया है इस निर्णय से प्रदेश के लगभग चार लाख कर्मचारियो के मन मे खुशी के स्थान पर भारी आक्रोश बढ़ गया और कुछ चरण वंदन करने वाले कर्मचारी नेताओ के छोड़ बाकी सभी संघर्षशील कर्मचारी नेताओ ने सरकार के पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने पर अपना आक्रोश जताया।
नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाश चंद कांगे,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,चन्द्र शेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,सतीस टण्डन,राजेश शुक्ला,अमित नामदेव व ब्रिज नारायण मिश्रा ने छ. ग. सरकार से पूछा है कि कोरोना संक्रमण के खतरनाक दौर में अपने जान व सेहत की परवाह नही कर राज्य के जनता का लगातार सेवा करने वाले शिक्षको सहित लगभग सात लाख कर्मचारियो व पेंशन भोगियों को केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान नही कर मात्र 17 प्रतिशत व मई से 5 प्रतिशत बिना एरियर्स के महंगाई भत्ता जारी कर 22 प्रतिशत देने का निर्णय क्या असंवेदनशील व अमानवीय निर्णय नही है। संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छनुलाल साहू,अमीन बंजारे,विद्या जुर्री,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,तारा मुनि तिग्गा,विजय कुमार डहरिया,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा व अनुभव तिवारी ने राज्य सरकार के द्वारा बिना एरियर्स के मात्र 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने पर आक्रोश जताया और इस निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सभी ने एक स्वर में ऊंट के मुंह मे जीरा समान बताया।
नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी के ट्वीट को ट्वीट कर लगातार ट्विटर के माध्यम से केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment