Saturday, March 30, 2019

नियमित शिक्षक भर्ती के पहले आठ वर्ष के बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन के लिए कोर्ट की शरण लेंगे शिक्षक पंचायत संवर्ग

रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,महिला अध्यक्ष उमा जाटव व प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा,अमित नामदेव,प्रकाश चन्द कांगे,अजय कड़व,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चन्द्रा,राजेश शुक्ला,विकास लावत्रे,संजय साहू,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,गंगा पासी ने शासन द्वारा व्यापम के माध्यम से नियमित व्याख्याता,शिक्षक व सहायक शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया जिसे शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के साथ अन्याय व प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध बताया है, प्रदेश के शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग नियमित शिक्षक संवर्ग के नई भर्ती के खिलाफ नही है बल्कि प्रदेश के शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग चाहते है की शासन पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग के नियमित पद शिक्षक एल.बी.संवर्ग मे संविलियन किया जाये फिर रिक्त पदो पर विषय शिक्षको का पदोन्नति करने के बाद शेष रिक्त पदो पर सीधी भर्ती किया जाय, प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की समस्त शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग के संविलियन के पहले सीधी भर्ती का प्रयास करेंगे तो भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूर्ण विश्वास करते हुए हम सब संविलियन से वंचित 48000 साथियो के साथ अन्याय न हो इसलिये न्याय की मांग को लेकर सभी संविलियन से वंचित साथियो के हित मे साथ देने वाले साथियो से चर्चा माननीय न्यायालय का शरण लेकर संविलियन से वंचित साथियो के लिए पूरी एकजुटता के साथ न्याय की मांग करेंगे इस सम्बन्ध मे जल्दी रणनीति बनाने अन्य साथियो से जल्दी चर्चा कर ठोस रणनीति बनाकर आगे की हम सबको सफलता मिले सभी साथियो का संविलियन सीधी भर्ती से पहले हो का प्रयास किया जायेगा।

Monday, March 25, 2019

नियमित शिक्षक भर्ती होने से पंचा./न.नि.शिक्षक संवर्ग के साथ अन्याय

नवीन शिक्षाकर्मी संघ के उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा, प्रकाशचन्द कांगे,ब्रिजनारायण मिश्रा, प्रदेश सचिव गिरीश साहू,प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा,प्रदेश पदाधिकारी अजय कड़व,अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,राजेश शुक्ला ने बयान जारी कर राज्य शासन द्वारा नियमित शिक्षक भर्ती के पहले पंचायत/नगरीय प्रशासन विभाग मे कार्यरत शिक्षको का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से किया है।महिला प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटाव,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख ने कहा है की शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के संविलियन के पहले यदि नियमित शिक्षको की भर्ती शासन द्वारा किया जाता है तो ये पंचायत/नगरीय निकाय शिक्षक संवर्ग के साथ भारी अन्याय होगा।प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की 2011 से 2017 तक नियुक्त पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षक जो लगतार 8,7,6,5,4,3,2 व1 वर्ष पंचायत/नगरीय निकाय मे सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षक नया भर्ती हुए शिक्षक से स्कूल शिक्षा विभाग मे जूनियर होंगे व वेतन मे भी भारी अंतर रहेगा जिससे पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षक पुनः विसंगति का शिकार होंगे,नियमित शिक्षक भर्ती के पहले पंचायत/न.नि.शिक्षक संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन कर पंचायत/न.नि. शिक्षक संवर्ग के साथ न्याय करना चाहिए अगर राज्य शासन शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग का संविलियन किये बगैर नियमित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करते है तो प्रदेश के संविलियन से वंचित शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग माननीय न्यायालय के शरण लेने बाध्य होंगे।

Sunday, March 17, 2019

क्रमोन्नति वेतनमान एवं विज्ञान सहायक के पदोन्नति के सम्बन्ध मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ जिला बालोद द्वारा सौपा जायेगा ज्ञापन

बालोद-जिला प्रवक्ता प्रवीण पांडेय ने जानकारी दिया है की नवीन शिक्षाकर्मी संघ बालोद की  जिला स्तरीय बैठक गंगा मैय्या प्रांगण में जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। जिसमें क्रमोन्नत वेतनमान पर विस्तार से चर्चा किया गया । बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि 10 अगस्त 2009 के वित्त विभाग छ.ग. शासन व 7 मार्च 2019 के स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार समस्त सहायक  शिक्षक,शिक्षक,व्याख्याता एल बी संवर्ग को 10 वर्ष की सेवा के पश्चात क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्राप्त करने का अधिकार है।अतः इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को बुधवार 20 मार्च को ज्ञापन सौंपकर मांग से अवगत कराया जावेगा। जुलाई 18 में संविलयन हुए एल बी संवर्ग को संविलियन आदेश की कॉपी उपलब्ध कराने तथा वर्तमान में संविलियन पश्चात  विज्ञान सहायक एल बी बने सहायक शिक्षक पंचायत को मूल पद सहायक शिक्षक एल बी पर संविलियन करते हुए पूर्व के विज्ञान सहायक एल बी के पदों पर किया गया संविलियन को संशोधित करने का मांग किया जावेगा।क्योंकि राजपत्र में विज्ञान सहायक की नियमावली में विज्ञान सहायकों की पदोन्नति अस्पष्ट है।उन्हें शिक्षक के पदों पर पदोन्नति करने का उल्लेख नहीं किया गया है।संघ ने शिक्षक पंचायत संवर्ग एवं शिक्षक एल बी संवर्ग के लंबित समस्त एरियस राशि शीघ्र प्रदान करने का भी मांग करने का निर्णय लिया है एवं समस्त शिक्षक साथियों से क्रमोन्नति के लिए सामूहिक आवेदन करने का निर्णय लिया गया है जो कि
संकुल के शालाओं के लिए संघ द्वारा आवेदन की प्रति पहुँचा दी गयी है। अतः ब्लॉक एवं संकुल के पदाधिकारियों से संपर्क कर आवेदन पत्र पर अपना हस्ताक्षर करने का आह्वान किया गया है।उसी प्रकार लंबित एरियस के लिए भी आवेदन व्यक्तिगत रूप से बीईओ एवं जनपद पंचायत में शाला से पूर्ण अवकाश पश्चात जमा करने का आह्वान किया गया है।बैठक में जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू,उपाध्यक्ष बेनेश्वर साहू,जिला संयोजक शत्रुघन सिन्हा,उपसंयोजक हिलेश्वर देवांगन,सचिव चंद्रजीत यादव,प्रवक्ता प्रवीण पांडेय,बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश साहू, कार्यकारणी सदस्य  किशोर डहरे, देवेंद्र साहू ने कहा है की नवीन शिक्षक भर्ती के पहले समस्त शिक्षक पंचा./न.नि.संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन किया जाय व 3500 अनुकम्पा पीड़ित परिजनों के लिए योग्यतानुसार शासकीय पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग छ.ग.सरकार से किया है।प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा ने आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन स्कूल शिक्षा विभाग मे करने,क्रमोन्नति वेतनमान/समयमान वेतनमान वित्त विभाग व स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार कार्यवाही की मांग को लेकर जल्दी ही नवीन शिक्षाकर्मी संघ का प्रतिनिधि मंडल मंत्रालय स्तर के अधिकारियो से मुलाकात कर मांग पत्र सौपेंगे।

Saturday, March 16, 2019

मार्च महिना का आधा दिन निकल गया फिर भी वेतन का नही हुआ भुगतान

साजा-साजा विकासखण्ड मे कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग को मार्च महीने के 16 तारीख गुजर जाने के बाद भी वेतन नसीब नही हुआ है जबकि बेमेतरा जिला मे बेरला,बेमेतरा व नवागढ़ ब्लॉक मे शिक्षक पंचायत संवर्ग का वेतन भुगतान हो चुका है।साजा विकासखण्ड मे कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग को वेतन भुगतान के लिए हर महीने अन्य विकासखण्ड के अपेक्षा विलम्ब से वेतन मिलता है जिसके कारण ब्लॉक मे कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग को हर महीने आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।नवीन शिक्षाकर्मी संघ साजा के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील राजपूत से बातचीत करने पर   ब्लॉक अध्यक्ष साजा ने जानकारी दिया है की हर महीने ब्लॉक मे कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग को अन्य ब्लॉक के बनिस्बत वेतन देर से भुगतान होता है ।जल्दी समय पर वेतन भुगतान के लिये नवीन शिक्षाकर्मी संघ साजा के द्वारा लगातार अधिकारियो से चर्चा करने के बाद भी वेतन देर से मिलना समझ से परे है,सुनील राजपूत ने बताया की ब्लॉक कार्यालय द्वारा वेतन कोषालय मे भेज देने के बाद कोषालय मे वेतन 25 लाख से अधिक राशि की बिल होने के कारण राज्य शासन वित्त विभाग से क्लियर होने के इंतजार करना पड़ता है और यही क्लियरेंस जल्दी नही होने के कारण वेतन बिल जमा होने के बाद भी शिक्षक पंचायत संवर्ग को अपने वेतन के लिए ब्लॉक कार्यालय व अधिकारियो का चक्कर काटना पड़ता है,ब्लॉक के सैकड़ो शिक्षक पंचायत संवर्ग ने कहा है की होली पर्व के पूर्व फरवरी माह का वेतन मिल जाये बहुत बड़ी बात है।नवीन शिक्षाकर्मी संघ के महिला अध्यक्ष उमा जाटव ने फरवरी माह का वेतन जल्दी भुगतान करने मांग की है व कहा है की आगामी माह से वेतन आबंटन रहने पर 5 तारीख तक भुगतान नही होने पर वेतन लेट लतीफी करने वाले अधिकारी व कर्मचारियो के ऊपर कार्यवाही की मांग जिला कलेक्टर बेमेतरा व प्रमुख सचिव पंचायत विभाग छ.ग.शासन से करने की बात कही है हर महीने जब बेमेतरा,बेरला व नवागढ़ ब्लॉक मे जल्दी वेतन भुगतान हो जाता है तो साजा ब्लॉक मे देरी क्यों, कही न कही वेतन से सम्बन्धित कार्य करने वाले अधिकारियो व कर्मचारियो के उदासीनता के कारण ही साजा ब्लॉक के शिक्षक पंचायत संवर्ग को समय पर वेतन भुगतान नही हो पा रहा है।

Friday, March 15, 2019

वाहन चालक को मिर्गी का दौरा पड़ा,प्राचार्य के सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना

एक सवारी वाहन तेज रफ्तार से आ रही थी उसी दौरान सवारी वाहन के चालक को मिर्गी का दौरा पड़ गया जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया उस दौरान वाहन की गति काफी तेज हो गई थी।ड्राइवर के बगल वाली सीट मे एक स्कूल के प्राचार्य (पूर्व बीईओ गुंडरदेही)बैठे थे जिन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए सवारी वाहन मे बैठे अन्य लोगों की जान बचा ली।जानकारी के मुताबिक ग्राम अचौद से भिलाई आ रही सवारी वाहन के ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया देखते ही देखते वह अपने सीट पर ही छटपटाने लगा।उस सवारी वाहन मे शासकीय स्कूल अचौद के प्राचार्य सहित सात लोग सवार थे।सवारी वाहन के ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ते देख पूर्व विकासखण्ड शिक्षाधिकारी गुंडरदेही व अचौद स्कूल के प्राचार्य श्री एस. एल.मिर्ची स्वयं ड्राइविंग सीट पर जा बैठे और सवारी वाहन को किसी तरह कंट्रोल कर उन्होंने सवारी वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया और मूर्छित ड्राइवर का उपचार करने के बाद भिलाई के लिए आगे बढ़े।घटना बुधवार 14 मार्च की बताई जा रही है।सवारी वाहन बारगाहन चौक के पास पहुंचते ही लहराने लगी थी लेकिन पूर्व विकासखण्ड शिक्षाधिकारी महोदय के सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई और सभी यात्री सकुशल व सुरक्षित है।पूर्व विकासखण्ड शिक्षाधिकारी गुंडरदेही की सूझबूझ की तारीफ समस्त शिक्षा जगत से जुड़े लोगों द्वारा किया जा रहा है।

रिहाई के बाद निलम्बन से बहाली किया जाय


 

कोरिया जिला के शिक्षक नेता सुरेंद्र जायसवाल को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहाई कर दिया गया है जल्द ही निलम्बन समाप्त किया जाय

नवीन शिक्षाकर्मी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कोरिया जिला प्रशासन से शिक्षक नेता सुरेंद्र जायसवाल को जल्दी सभी कानूनी कार्यवाही शिथिल करते हुए निलम्बन को समाप्त करते हुए  बहाल करने की मांग की है विकास सिंह राजपूत ने कहा है की चुनाव प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर कोरिया से शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन की मांग को लेकर किया गया चर्चा के कारण शिक्षक नेता को जिला पंचायत सीईओ कोरिया द्वारा निलम्बन कर जेल भेज दिया  गया था जो न्याय संगत नही है,प्रदेश के शिक्षक व शिक्षक पंचायत संवर्ग हमेशा जब भी चुनाव हुए है चुनाव कार्य को पूरी निष्ठा के साथ सम्पादित कर शासन प्रशासन का सहयोग किया है,शिक्षक व शिक्षक पंचायत संवर्ग द्वारा कभी भी चुनावी कार्य मे बाधा नही पहुचाया गया है,वेतन सम्बन्धी चर्चा करने पर निलम्बन जैसे कार्यवाही कोरिया जिला प्रशासन को नही करना चाहिए क्योकि शिक्षक पंचायत संवर्ग को समय पर वेतन नही मिलता है जिसके कारण शिक्षक पंचायत संवर्ग को अपने घर परिवार के भरण पोषण के लिए काफी मसक्कत करना पड़ता है।नवीन शिक्षाकर्मी संघ जिला कोरिया के जिला अध्यक्ष हरिकांत अग्निहोत्री,प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रिज नारायण मिश्रा,बीरेंद्र जायसवाल सहित अन्य शिक्षको ने सुरेंद्र जायसवाल को जल्दी बहाल करने की अपील जिला प्रशासन से किया है साथ ही शिक्षक पंचायत संवर्ग का लम्बित वेतन जल्दी ही भुगतान करने की मांग किया है

Wednesday, March 13, 2019

पूर्व सेवा अवधि का लाभ समयमान मे मिलेगा

पूर्व सेवा अवधि का गणना कर संविलियन पश्चात समयमान का लाभ मिलेगा
-----------------------------------------------------------
छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग दाऊ कल्याण सिंह भवन,मंत्रालय रायपुर के पत्र क्रमांक 223/वित्त /नियम/चार/09 रायपुर दिनांक 10 अगस्त 2009 के बिंदु क्रमांक 3  मे उल्लेखित क्या राज्य शासन के एक विभाग से दूसरे विभाग मे समान वेतनमान अथवा भिन्न वेतनमान पर संविलियन होने पर पहले विभाग की सेवा अवधि समयमान वेतन के लाभ हेतु गणना मे शामिल की जावेगी? इस पर स्पष्टीकरण विभाग द्वारा दिया गया की यदि समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होता है तो पूर्व पद की सेवा अवधि उक्त संविलियन के पद पर समयमान वेतन की गणना हेतु शामिल किया जायेगा।नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग व वित्त विभाग से जल्दी ही पूर्व पद की नियुक्ति के अनुसार संविलियन प्राप्त शिक्षको को पदोन्नति नही होने के कारण क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान देने हेतु जिला अधिकारियो को निर्देशित करने की मांग किया है जिससे एक ही पद पर 10 वर्ष से कार्यरत संविलियन शिक्षको के साथ न्याय हो सके साथ ही महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव,प्रवक्ता गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,निर्मला पांडेय,संगीता बैस,प्रदेश  गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा,प्रकाशचन्द कांगे,ब्रिज नारायण मिश्रा,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,दुष्यंत कुम्भकार,अजय कड़व,राजेश शुक्ला,अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन सहित अन्य पदाधिकारियो ने आठ वर्ष के बन्धन को समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन करने की मांग किया है और कहा है की अगर शासन द्वारा समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन किये बगैर नई भर्ती किया जाता है तो नई भर्ती का सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष कर न्याय की मांग करेंगे शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ अन्याय नही होने देंगे,मनोज चन्द्रा ने 3500 अनुकम्पा नियुक्ति की राह देख रहे परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग किया है जिससे अनुकम्पा पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकर खाने से बीच सके।

कोरिया के शिक्षक नेता को बहाल किया जाय

कोरिया जिला के शिक्षक नेता को बहाल किया जाय
नवीन शिक्षाकर्मी संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कोरिया जिला प्रशासन से शिक्षक नेता को जल्दी बहाल करने की मांग की है विकास सिंह राजपूत ने कहा है की चुनाव प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर कोरिया से शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन की मांग को लेकर किया गया चर्चा के कारण शिक्षक नेता को जिला पंचायत सीईओ कोरिया द्वारा निलम्बन कर दिया गया है जो न्याय संगत नही है,प्रदेश के शिक्षक व शिक्षक पंचायत संवर्ग हमेशा जब भी चुनाव हुए है चुनाव कार्य को पूरी निष्ठा के साथ सम्पादित कर शासन प्रशासन का सहयोग किया है,शिक्षक व शिक्षक पंचायत संवर्ग द्वारा कभी भी चुनावी कार्य मे बाधा नही पहुचाया गया है,वेतन सम्बन्धी चर्चा करने पर निलम्बन जैसे कार्यवाही कोरिया जिला प्रशासन को नही करना चाहिए क्योकि शिक्षक पंचायत संवर्ग को समय पर वेतन नही मिलता है जिसके कारण शिक्षक पंचायत संवर्ग को अपने घर परिवार के भरण पोषण के लिए काफी मसक्कत करना पड़ता है।नवीन शिक्षाकर्मी संघ छत्तीसगढ़ ने कोरिया जिला के शिक्षक नेता को बहाल करने की मांग किया है।