Wednesday, October 23, 2019

संविलियन किये बिना नया शिक्षक भर्ती शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ अन्याय,नवीन शिक्षक संघ ने कहा पहले संविलियन फिर नया भर्ती

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की राज्य सरकार द्वारा नया भर्ती किया जा रहा है उससे किसी भी शिक्षक संवर्ग को कोई आपत्ति नही है क्योकि शिक्षित बेरोजगार युवको को जो पूर्ण योग्यता रखते है ऐसे युवको को शासकीय पदो पर नियुक्ति करने से शिक्षा का स्तर निश्चित रूप से सुधरेगा,आपत्ति इस बात की है कि लगातार तीन,चार,पांच या सात वर्षो से प्रदेश के स्कूलो मे सेवा दे रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे आठ वर्ष का बन्धन समाप्त किये बिना नये भर्ती पर है,लगातार प्रदेश के स्कूलो मे सेवा दे रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन किये बिना नये भर्ती करने से नई नियुक्ति प्राप्त शिक्षक संवर्ग को 25000 से 40000 तक वेतन प्राप्त होगा वही वर्षो से लगातार स्कूलो मे सेवा दे रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग को 10000 से 17000 तक वेतन मिलेगा साथ ही नई भर्ती से नियुक्त होने वाले शिक्षक भर्ती होते ही शासकीय कर्मचारी बन जाएंगे वही लगातार कार्य कर रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग को शासकीय कर्मचारी बनने मे बहुत समय लगेगा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन किये बिना नये भर्ती शासन द्वारा किया जाता है तो निश्चित रूप से शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ घोर अन्याय होगा,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाश चन्द कांगे,राजेश शुक्ला,बलविंदर कौर,गंगा पासी,चन्द्रशेखर रात्रे,सतिस टण्डन,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा,नंदिनी देशमुख,रमन शर्मा,नरेश चौहान सहित समस्त शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग ने प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से नये शिक्षक भर्ती के पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन करने व समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतन फिक्सेशन करने की निर्णय लेने की अपील किया है,समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन हुए बिना नये शिक्षक  भर्ती किया जाता है तो नवीन शिक्षक संघ समस्त शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग के हित मे राज्य शासन का ध्यानाकर्षण के लिए सड़क पर उतरने बाध्य होगा इस सम्बन्ध मे जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रांतीय बैठक मे चर्चा कर सभी पदाधिकारियो के सहमति से आगामी संघर्ष की ठोस रणनीति बनाया जायेगा जिससे शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग के साथ न्याय हो सके

Monday, October 21, 2019

दीपावली पर्व नजदीक चार माह से नही मिला है वेतन,परिवार सहित हड़ताल मे बैठने शिक्षक एलबी मजबूर

रायपुर-भारत वर्ष का सबसे बड़ा पर्व दीपावली बहुत ही नजदीक आ गया है,पूरे भारत मे दीपावली पर्व बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाने की तैयारी लोगों द्वारा किया जा रहा है वही प्रदेश के गरियाबंद जिला सहित प्रदेश के  2019 जुलाई मे संविलियन हुआ है ऐसे हजारो शिक्षक एलबी संवर्ग को कार्मिक सम्पदा फार्म पूर्ण नही होने,प्राण नम्बर एनएसडीएल मे शिफ्टिंग नही होने व प्राण कार्ड मे त्रुटि बताकर अधिकारियों द्वारा तीन से चार माह का वेतन भुगतान नही किया गया है जिसके कारण शिक्षक एलबी संवर्ग को दीपावली जैसे बड़े पर्व पर भी खाली हाथ रहना पड़ सकता है,अपने परिवार के भरण-पोषण करने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,आखिर मे शिक्षक एलबी संवर्ग अधिकारियों से वेतन की मांग करते-करते थक जाने के बाद निराश होकर स्कूल छोड़कर अपने छोटे-छोटे बच्चो के साथ परिवार सहित शिक्षा कार्यालय के पास हड़ताल मे बैठने मजबूर होना पड़ा,नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की नवीन संविलियन प्राप्त शिक्षको को तीन से चार माह का वेतन भुगतान नही होने की जानकारी लगातार संगठन के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है उसके बाद भी वेतन जैसे गम्भीर समस्या पर समाधान नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है और अंत मे तीन चार माह से वेतन नही मिलने के बाद भी अपने अपने स्कूलो मे पूरी ईमानदारी से छात्रों को शिक्षा देने वाले शिक्षको को स्कूल छोड़कर मजबूरी मे परिवार सहित हड़ताल मे बैठना पड़ा रहा है,गरियाबंद जिला के नवीन शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष संजय डोंगरे व प्रदेश पदाधिकारी चन्द्रशेखर रात्रे ने कहा है की जल्दी ही तीन चार माह से वेतन नही मिले शिक्षक एलबी संवर्ग को लम्बित सभी माह का वेतन भुगतान किया जाना चाहिए,प्रदेश पदाधिकारी चन्द्रशेखर रात्रे ने कहा है की नवीन शिक्षाकर्मी संघ का स्पस्ट मत है की वेतन समस्या व वेतन विसंगति दूर करने का एकमात्र उपाय है आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन कर भुगतान किये गये समयमान वेतनमान के आधार पर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान का फिक्सेशन किया जाय

Saturday, October 19, 2019

ऑनलाइन परीक्षा शिक्षक कर रहे थे नेटवर्क की तलाश,बच्चे हो गये थे हताश,मोबाइल व रिचार्ज के लिए राशि की मांग

रायपुर-स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहिली से आठवी तक परीक्षा लिया जा रहा है जिसमे प्रश्नपत्र को टीम्स-टी ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर ब्लैकबोर्ड मे शिक्षको द्वारा लिखवाया जा रहा है जिसके कारण शिक्षको व बच्चो को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा जैसे-तैसे तीसरी से आठवी तक परीक्षा शिक्षको ने अपने कुशलता व बेहतर कार्य क्षमता के कारण सफलता पूर्वक निपटा लिए लेकिन पहिली व दूसरी कक्षा की परीक्षा टीम्स-टी एप के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा लेने की फरमान के कारण परीक्षा के प्रारम्भ होने के एक घण्टे पहले से प्रदेश के दंतेवाड़ा,सुकमा,बलरामपुर,राजनांदगांव,बालोद,दुर्ग,गरियाबंद,सूरजपुर,सरगुजा,कोरिया,रायगढ़ सहित सभी जिलो के दुर्गम व ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षको द्वारा मोबाइल को पकड़ कर नेटवर्क की तलाश मे कभी स्कूल के छत मे,बड़े से वृक्ष मे चढ़कर नेटवर्क आने का इंतजार करते रहे,नेटवर्क का इंतजार करते हुए बच्चे हताश हो गये लेकिन स्कूल बन्द होने तक कई जिलो के ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्र मे नेटवर्क मिला ही नही जिसके कारण ऑनलाइन परीक्षा सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया,नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश पदाधिकारी राजेश शुक्ल बीजापुर,अजय कड़व राजनांदगांव,चन्द्रशेखर रात्रे गरियाबंद,रूपेंद्र सिन्हा बालोद,अमित नामदेव बिलासपुर,मनोज चन्द्रा कोरबा,ब्रिज नारायण मिश्रा कोरिया,सन्तोष द्विवेदी सरगुजा,प्रकाश चन्द कांगे बस्तर सहित अन्य पदाधिकारियो ने राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग से मांग किया है की ऑनलाइन परीक्षा के स्थान पर पूर्व की भांति प्रश्नपत्र छपवा कर छात्रों को दिया जाय जिससे पूरे प्रदेश मे एक साथ परीक्षा को एक ही समय मे सम्पन्न किया जा सके व शिक्षको को मोबाइल पकड़कर इधर उधर घूमकर नेटवर्क खोजने की आवश्यकता ही न रहे, गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यन्त कुम्भकार,अमितेश तिवारी,संजय साहू,गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर सहित अन्य पदाधिकारियो ने कहा है की वर्तमान मे शिक्षको को दीक्षा एप,टीम्स-टी एप,चुनाव के लिए चुनावी एप,निखार एप सहित बहुत सारे एप डाउनलोड करने दबाव बनाया जाता है लेकिन शासन द्वारा न तो मोबाइल दिया गया और न ही मोबाइल रिचार्ज भत्ता दिया जा रहा है जिससे शिक्षको को कई प्रकार के विभागीय एप डाउनलोड कर ऑनलाइन कार्य करने के कारण अपने व्यक्तिगत मोबाइल कब सरकारी हो गया पता ही नही चला,नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के पदाधिकारियो ने स्कूल शिक्षा विभाग राज्य शासन से मांग किया है की समस्त शिक्षको को विभागीय कार्य करने के लिए एक मोबाईल व रिचार्ज करने हेतु निश्चित राशि का भुगतान किया जाना चाहिए जिससे शिक्षको को राहत मिल सके,

Monday, October 14, 2019

मुख्यमंत्री जी से नई भर्ती के पहले समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन करने व समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की मांग

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रमुख सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से मांग करते हुए निवेदन किया है की दीपावली त्यौहार के पहले प्रदेश के समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर स्कूल शिक्षा विभाग के मूल पदो पर संविलियन पश्चात नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर विचार किया जाय एवं समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर पंचायत विभाग द्वारा रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात रिवाइज्ड एलपीसी के आधार पर सातवां वेतनमान प्रदान किया जाय जिससे प्रदेश के स्कूलो मे कार्यरत लाखो शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग के साथ न्याय हो सके,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की प्रदेश के लाखो शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग को माननीय मुख्यमंत्री जी के ऊपर पूर्ण भरोसा है की जल्द ही आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने व समयमान वेतनमान का आधार पर पुनरीक्षित वेतन गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर रिवाइज्ड एलपीसी के आधार पर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान देने का निर्णय लेंगे।

Saturday, October 5, 2019

नवोदय विद्यालय बोरई के पूर्व विद्यार्थियों के सहयोग से विद्यालय देवादा को मिला ज्ञानवर्धक पुस्तके,आलमारी सहित विभिन्न सामग्री

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवादा में जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई के भूतपूर्व छात्र छात्राओं के सहयोग से विद्यालय को ज्ञानवर्धक पुस्तकें,पुस्तकालय हेतु अलमारी,योग अभ्यास हेतु ग्रीन मैट ,न्यूज़पेपर स्टैंड आदि विभिन्न सामग्री प्रदान की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टी आर जगदल्ले विकासखंड शिक्षा अधिकारी,अध्यक्षता राजकुमार साहू अध्यक्ष शाळा विकास समिति ,विशिष्ट अतिथि रामविलास टंडन अध्यक्ष शाला विकास समिति प्रा शाळा देवादा,सुनील वर्मा आयकर अधिकारी रायपुर,जमील अहमद सीनियर मेनेजर बी एस पी, राजेंद्र मार्कण्डेय शिक्षक,सुनील छेदैया शिक्षक,बलराम यादव पत्रकार नई दुनिया,किशन हिरवानी पत्रकार उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सञ्चालन शिक्षक जागेश्वर चन्द्राकर ने किया।सुनील वर्मा आयकर अधिकारी रायपुर के द्वारा विद्यालय को लगभग 20 हजार रुपये की200 पुस्तकें,जमील अहमद सीनियर मेनेजर बी एस पी के द्वारा 8000 रुपये की बुकशेल्फ एवं ज्ञानवर्धक 5000 रुपये की पुस्तकें,सोमेश्वर एवं सूर्यनारायण ताम्रकार के द्वारा 4000 रुपये का न्यूज़पेपर स्टैंड,सूर्यनारायण विश्वकर्मा एवं आनंद जैन के द्वारा 3100 रुपये के ग्रीन मैट,वीणा वर्मा 2000 रुपये,डोमेंद्र साहू 2000 रुपये,कमलेश ठाकुर 2000 रुपये,हरीश साहू 2000 रुपये,पीयूष पारकर2000 रुपये,नीरज बंछोर 1000 रुपये विद्यालय को सहयोग स्वरुप भेंट किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टी आर जगदल्ले ने कार्यक्रम को सराहनीय एवं प्रेरित करने वाला प्रयास बताया।साथ ही पुस्तक वाचन का महत्व बताते हुए बच्चों को अधिक से अधिक पुस्तक वाचन करने एवं पुस्तकालय का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।पत्रकार बलराम वर्मा ने समाचार पत्रों का पहले और आज क्या उपयोगिता है समझाते हुए प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने बच्चों को प्रेरित किया।विशिष्ट अतिथि एवं नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र सुनील वर्मा,जमील अहमद,राजेंद्र मार्कण्डेय,जागेश्वर चन्द्राकर ने बताया कि किस प्रकार नवोदय विद्यालय में पुस्तकालय का नियमित प्रयोग किया जाता है एवं पुस्तक ही हमारे सच्चे व सबसे अच्छे मित्र है।नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा पूर्व में इसी प्रकार का आयोजन एवं सहयोग जामगाँव आर एवं सावनी में भी किया जा चूका है एवं आगे भी विभिन्न स्कूलों में यह आयोजन किया जायेगा।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पी आर बंजारे प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय देवादा ने किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चों की सहभागिता रही।

Friday, October 4, 2019

शिक्षको को स्कूल छोड़कर उतरना पड़ा सड़क पर,अधिकारियों की लापरवाही के कारण

अधिकारियों की लापरवाही के कारण बच्चो के पड़े को नुकसान हो रहा है,बच्चो की पढ़ाई का जो नुकसान हो रहा है उसका एकमात्र जिम्मदार अधिकारियों की शिक्षको के प्रति वेतन की मामले मे उदासीनता ही है,कांकेर जिला के सुदूर अंचल कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के नव संविलियन शिक्षको को प्राण कार्ड शिफ्टिंग व कार्मिक सम्पदा फार्म नही भरने के कारण विगत तीन माह से वेतन अप्राप्त है जबकि वही कांकेर जिला के अन्य विकासखण्ड मे नव संविलियन प्राप्त शिक्षको को वेतन का भुगतान पहले ही हो चुका है,इससे स्पष्ट है की कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा शिक्षको को भुगतना पड रहा है,तीन महीने से वेतन की मांग को लेकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के पदाधिकारियो द्वारा कई बार विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय के अधिकारियों से मिलकर समस्या समाधान करने की मांग को प्रमुखता से रखा लेकिन समस्या ज्यो का त्यों बना रहा मजबूरन नवीन शिक्षाकर्मी संघ विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के नेतृत्व मे शिक्षको को स्कूल छोड़कर कर सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने बाध्य होना पड़ा,नवीन शिक्षाकर्मी संघ कोयलीबेड़ा की आवाज राजधानी रायपुर तक सुनाई दिया है निश्चित ही सुदूर अंचल के शिक्षको की दहाड़ से पूरे प्रदेश के नव संविलियन  शिक्षको के वेतन भुगतान का रस्ता। खोल दिया है जल्दी ही वेतन भुगतान होने की सम्भावना है,तीन माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष बलविंदर कौर सहित अन्य पदाधिकारियो ने कहा है वेतन भुगतान जल्दी ही नही किया जाता है तो नवीन शिक्षाकर्मी संघ विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के शिक्षक 15 तारीख से अनिश्चितकालीन आंदोलन मे जाकर धरना प्रदर्शन करने मजबूर होगा।