Monday, October 21, 2019

दीपावली पर्व नजदीक चार माह से नही मिला है वेतन,परिवार सहित हड़ताल मे बैठने शिक्षक एलबी मजबूर

रायपुर-भारत वर्ष का सबसे बड़ा पर्व दीपावली बहुत ही नजदीक आ गया है,पूरे भारत मे दीपावली पर्व बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाने की तैयारी लोगों द्वारा किया जा रहा है वही प्रदेश के गरियाबंद जिला सहित प्रदेश के  2019 जुलाई मे संविलियन हुआ है ऐसे हजारो शिक्षक एलबी संवर्ग को कार्मिक सम्पदा फार्म पूर्ण नही होने,प्राण नम्बर एनएसडीएल मे शिफ्टिंग नही होने व प्राण कार्ड मे त्रुटि बताकर अधिकारियों द्वारा तीन से चार माह का वेतन भुगतान नही किया गया है जिसके कारण शिक्षक एलबी संवर्ग को दीपावली जैसे बड़े पर्व पर भी खाली हाथ रहना पड़ सकता है,अपने परिवार के भरण-पोषण करने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,आखिर मे शिक्षक एलबी संवर्ग अधिकारियों से वेतन की मांग करते-करते थक जाने के बाद निराश होकर स्कूल छोड़कर अपने छोटे-छोटे बच्चो के साथ परिवार सहित शिक्षा कार्यालय के पास हड़ताल मे बैठने मजबूर होना पड़ा,नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की नवीन संविलियन प्राप्त शिक्षको को तीन से चार माह का वेतन भुगतान नही होने की जानकारी लगातार संगठन के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है उसके बाद भी वेतन जैसे गम्भीर समस्या पर समाधान नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है और अंत मे तीन चार माह से वेतन नही मिलने के बाद भी अपने अपने स्कूलो मे पूरी ईमानदारी से छात्रों को शिक्षा देने वाले शिक्षको को स्कूल छोड़कर मजबूरी मे परिवार सहित हड़ताल मे बैठना पड़ा रहा है,गरियाबंद जिला के नवीन शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष संजय डोंगरे व प्रदेश पदाधिकारी चन्द्रशेखर रात्रे ने कहा है की जल्दी ही तीन चार माह से वेतन नही मिले शिक्षक एलबी संवर्ग को लम्बित सभी माह का वेतन भुगतान किया जाना चाहिए,प्रदेश पदाधिकारी चन्द्रशेखर रात्रे ने कहा है की नवीन शिक्षाकर्मी संघ का स्पस्ट मत है की वेतन समस्या व वेतन विसंगति दूर करने का एकमात्र उपाय है आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन कर भुगतान किये गये समयमान वेतनमान के आधार पर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान का फिक्सेशन किया जाय

1 comment:

  1. Sampurn savilian hi ek matra Rasta h sarkar ko karna hi hoga iske ky hame unite hone padega

    ReplyDelete