रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की राज्य सरकार द्वारा नया भर्ती किया जा रहा है उससे किसी भी शिक्षक संवर्ग को कोई आपत्ति नही है क्योकि शिक्षित बेरोजगार युवको को जो पूर्ण योग्यता रखते है ऐसे युवको को शासकीय पदो पर नियुक्ति करने से शिक्षा का स्तर निश्चित रूप से सुधरेगा,आपत्ति इस बात की है कि लगातार तीन,चार,पांच या सात वर्षो से प्रदेश के स्कूलो मे सेवा दे रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे आठ वर्ष का बन्धन समाप्त किये बिना नये भर्ती पर है,लगातार प्रदेश के स्कूलो मे सेवा दे रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन किये बिना नये भर्ती करने से नई नियुक्ति प्राप्त शिक्षक संवर्ग को 25000 से 40000 तक वेतन प्राप्त होगा वही वर्षो से लगातार स्कूलो मे सेवा दे रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग को 10000 से 17000 तक वेतन मिलेगा साथ ही नई भर्ती से नियुक्त होने वाले शिक्षक भर्ती होते ही शासकीय कर्मचारी बन जाएंगे वही लगातार कार्य कर रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग को शासकीय कर्मचारी बनने मे बहुत समय लगेगा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन किये बिना नये भर्ती शासन द्वारा किया जाता है तो निश्चित रूप से शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ घोर अन्याय होगा,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाश चन्द कांगे,राजेश शुक्ला,बलविंदर कौर,गंगा पासी,चन्द्रशेखर रात्रे,सतिस टण्डन,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा,नंदिनी देशमुख,रमन शर्मा,नरेश चौहान सहित समस्त शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग ने प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से नये शिक्षक भर्ती के पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन करने व समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतन फिक्सेशन करने की निर्णय लेने की अपील किया है,समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन हुए बिना नये शिक्षक भर्ती किया जाता है तो नवीन शिक्षक संघ समस्त शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग के हित मे राज्य शासन का ध्यानाकर्षण के लिए सड़क पर उतरने बाध्य होगा इस सम्बन्ध मे जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रांतीय बैठक मे चर्चा कर सभी पदाधिकारियो के सहमति से आगामी संघर्ष की ठोस रणनीति बनाया जायेगा जिससे शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग के साथ न्याय हो सके

No comments:
Post a Comment