रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ.ग.द्वारा ट्वीटर,वाट्सअप,फेसबुक जैसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल मे शामिल मंत्रियो व सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष तक नये शिक्षक भर्ती के पहले सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने की मांग को प्रमुखता से रखने के बाद नवीन शिक्षक संघ छ.ग.ने अब मंत्रालय रायपुर मे उच्चाधिकारियों तक पूरे तर्को के साथ नये शिक्षक भर्ती के पहले सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन की मांग को प्रमुखता से रखा है,नवीन शिक्षक संघ छ.ग.ने सौपे गये मांग पत्र मे नये शिक्षक भर्ती पहले होने से लगातार 2 से 7 वर्षो तक प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो के स्कूलो मे कार्यरत शिक्षाकर्मी नव-नियुक्त शिक्षक से विभाग मे संविलियन पश्चात कनिष्ठ होंगे,नव-नियुक्त शिक्षक को नियुक्ति तिथि से महंगाई,मेडिकल भत्ता, अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह पूर्ण सुविधा मिलना प्रारम्भ हो जायेगा वही पर 2 से 7 वर्षो से कार्यरत शिक्षाकर्मियों को इन सभी सुविधा प्राप्त करने के लिए आठ वर्ष पूर्ण करने का इंतजार करना पड़ेगा,नव-नियुक्त शिक्षक को नियुक्ति तिथि से सातवां वेतनमान मिलना प्रारम्भ हो जायेगा वही 2 से 7 वर्षो तक कार्यरत शिक्षाकर्मियों को सातवां वेतनमान तो दूर छठवां वेतनमान से भी बहुत ही कम वेतनमान 10000 से 15000 तक वेतन मे कार्य करने मजबूर होना पड़ रहा है,ऐसे महत्वपूर्ण तर्क देते हुए नवीन शिक्षक संघ छ.ग.ने स्कूल शिक्षा विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों से संज्ञान लेते हुए नवीन शिक्षक भर्ती के पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त बन्धन समाप्त कर सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों के साथ न्याय करने की मांग किया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,अजय कड़व,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,प्रकाश चन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,सतिस टण्डन,गंगा पासी,रमन शर्मा,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,ब्रिज नारायण मिश्रा,नंदिनी देशमुख,सहित अन्य पदाधिकारियो ने राज्य सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी,राज्य के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों,व सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष से जन घोषणा-पत्र मे उल्लेखित दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर क्रमोन्नति वेतनमान देने का वादा किया है उसे नये शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के पहले पूर्ण करने की मांग किया है।


No comments:
Post a Comment