Wednesday, November 20, 2019

सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान देने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,नंदिनी देशमुख व सचिव बी.प्रकाश ने जानकारी दी है की नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,प्रदेश सचिव गिरीश साहू व प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार के नेतृत्व मे संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को ज्ञापन सौपकर समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने हेतु पूर्व मे आयुक्त सम्भाग दुर्ग को नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के द्वारा मांग पत्र सौपने के बाद आयुक्त दुर्ग सम्भाग द्वारा सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को पत्र जारी कर इस सम्बन्ध मे कार्यवाही करने कहा ततपश्चात सयुंक्त संचालक शिक्षा  दुर्ग  सम्भाग ने 10 जुलाई 2019 को बेमेतरा,राजनांदगांव,बालोद,कबीरधाम व दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी को पत्र प्रेषित कर इस सम्बन्ध मे उचित कार्यवाही करने कहा लेकिन सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग के पत्र पर दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी को छोड़कर अन्य चारो जिलाशिक्षाधिकरियो द्वारा कोई कार्यवाही नही करने की जानकारी देते हुए सभी जिलाशिक्षाधिकरियो को पुनः स्मरण पत्र जारी नवीन शिक्षक संघ के मांग पर समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने हेतु कार्यवाही करने की मांग किया व नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा,जिला पदाधिकारी पन्नालाल साहू,प्रदेश पदाधिकारी दुष्यंत कुम्भकार,कल्याणी निषाद व संतोष सिवारे सहित अन्य साथियो  द्वारा न्यायालय मे याचिका दायर करने के बाद माननीय उच्चन्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार दस वर्ष पूर्ण करने के पश्चात क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने हेतु कार्यवाही करने के लिए जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग व बालोद को निर्देशित करने की मांग को प्रमुखता से रखा साथ ही सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को मांग पत्र देते हुए सहायक शिक्षक एलबी व सहायक शिक्षक विज्ञान का एकीकृत वरिष्ठता सूची बनाकर पदोन्नति हेतु डीपीआई रायपुर प्रेषित करने की मांग को प्रमुखता से रखा जिस पर सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग ने जल्दी दुर्ग,राजनांदगांव,बालोद,बेमेतरा व कबीरधाम जिला शिक्षाधिकारियों को पुनः स्मरण पत्र जारी कर उपरोक्त मांग पर कार्यवाही करने की बात कही है प्रतिनिधि मण्डल मे सुनील स्वर्णकार,विष्णु शंकर साहू,धनेश नेताम,मनोज जोशी,सिद्धार्थ भुवाल,खिलेंद्र बघेल,संजय मानिकपुरी,दिलीप देशमुख,देवनाथ साहू,मनोज साहू,वर्ष तैलंग,सत्या बेलचंदन,पुष्पेंद्र साहू,सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।

No comments:

Post a Comment