बेमेतरा-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने बेमेतरा के लोकप्रिय विधायक
आशीष छाबड़ा जी को मांग पत्र सौपकर नवीन शिक्षक भर्ती के पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए कहा की नये भर्ती होने से 2 से 7 वर्षो तक लगातार प्रदेश के ग्रामीण व शहरी स्कूलो मे कार्यरत शिक्षाकर्मियों के साथ अन्याय होगा,नये भर्ती होने से नव नियुक्त शिक्षको को नियुक्ति तिथि से ही वेतनमान,महंगाई भत्ता, मेडिकल भत्ता,गृह भत्ता,अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ मिलना प्रारम्भ हो जायेगा वही लगातार 2 से 7 वर्षो तक कार्यरत शिक्षाकर्मियों को अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह सुविधा प्राप्त करने के लिए आठ वर्ष पूर्ण होने इंतजार करना पड़ेगा,महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने कहा है की छत्तीसगढ़ का एकमात्र संगठन नवीन शिक्षक संघ ही ऐसा संघ है जो प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे लगातार वर्ष बन्धन का विरोध,समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने व 3500 दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार शासकीय पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को शासन-प्रशासन तक रखते आ रहे है,प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर,संगीता बैस ने कहा है की सरकार को जल्दी ही समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन का निर्णय लेकर संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों के साथ न्याय किया जाय, समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन के पश्चात ही नवीन शिक्षक भर्ती प्रारम्भ किया जाय, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी ने नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही है।
आशीष छाबड़ा जी को मांग पत्र सौपकर नवीन शिक्षक भर्ती के पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए कहा की नये भर्ती होने से 2 से 7 वर्षो तक लगातार प्रदेश के ग्रामीण व शहरी स्कूलो मे कार्यरत शिक्षाकर्मियों के साथ अन्याय होगा,नये भर्ती होने से नव नियुक्त शिक्षको को नियुक्ति तिथि से ही वेतनमान,महंगाई भत्ता, मेडिकल भत्ता,गृह भत्ता,अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ मिलना प्रारम्भ हो जायेगा वही लगातार 2 से 7 वर्षो तक कार्यरत शिक्षाकर्मियों को अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह सुविधा प्राप्त करने के लिए आठ वर्ष पूर्ण होने इंतजार करना पड़ेगा,महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने कहा है की छत्तीसगढ़ का एकमात्र संगठन नवीन शिक्षक संघ ही ऐसा संघ है जो प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे लगातार वर्ष बन्धन का विरोध,समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने व 3500 दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार शासकीय पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को शासन-प्रशासन तक रखते आ रहे है,प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर,संगीता बैस ने कहा है की सरकार को जल्दी ही समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन का निर्णय लेकर संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों के साथ न्याय किया जाय, समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन के पश्चात ही नवीन शिक्षक भर्ती प्रारम्भ किया जाय, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी ने नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही है।

No comments:
Post a Comment