Friday, November 29, 2019

नये शिक्षक भर्ती के पहले सबका संविलियन व वेतन विसंगति को दूर करेंगे सरकार,पहले साल किसानों का बजट अब कर्मचारियों की बारी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष ने जताई उम्मीद

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की प्रदेश के शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग को विधानसभा मे पंचायत मंत्री जी के दिये गये जवाब आठ वर्ष पूर्ण होने पर संविलियन किया जायेगा पर निराश होने की आवश्यकता नही है क्योकि जब तक मन्त्रिमण्डल वर्ष बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने की निर्णय नही लेता है तब तक पंचायत मंत्री जी जो प्रक्रिया चल रहा है पूर्व से उसे ही अपने जवाब मे उल्लेखित करते है,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने नवीन न्यूज से चर्चा करते हुए कहा है वर्तमान राज्य सरकार माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्त्व मे  अपने जन-घोषणा पत्र के माध्यम से किये गये वादो को किसानों का कर्ज माफ,2500 रुपये मे धान का समर्थन मूल्य,घरेलू बिजली हाफ,सहित अन्य वादो को पूर्ण कर चुके है,नवीन शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल पूर्व मे जब माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन व समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण की मांग को रखा तो माननीय मुख्यमंत्री जी ने उस समय स्पष्ट कहा की पहला बजट किसानों का बजट है अगले बजट मे कर्मचारियों के हितो के अनुकूल निर्णय लिया जायेगा,नवीन शिक्षक संघ ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कहे गये बातो पर विश्वास करते हुए कहा की हम सब शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग को वर्तमान सरकार के द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले मुख्य बजट का धैर्य के साथ इंतजार करना चाहिए निश्चित रूप से प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री जी विधान सभा चुनाव के पूर्व जन-घोषणा पत्र मे किये गये वादो को पूर्ण करने की दिशा मे निर्णय लेकर नये शिक्षक भर्ती के पहले दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन व समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन का गणना कर वेतन विसंगति को दूर करने का निर्णय लेकर जन-घोषणा पत्र मे किये गये वादो को पूर्ण कर हम समस्त शिक्षको के साथ न्याय करने की उम्मीद जताया है।

No comments:

Post a Comment