Monday, November 18, 2019

किचन गार्डन के नाम से हो रहे कार्यवाही का नवीन शिक्षक संघ जिला दुर्ग ने किया विरोध

दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के जिला सचिव बी.प्रकाश व धमधा ब्लॉक सचिव प्रदीप राजपूत ने कहा है की आज दुर्ग जिला के एक दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से पता चला की किचन गार्डन के नाम से सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमे हिर्री,चीचा, जोगीगुफा,सहित 8 स्कूलो के प्रधान पाठक व शिक्षको की वार्षिक वेतन वृध्दि रोकने सम्बधी कार्यवाही के सम्बन्ध मे लिखा गया है जो की स्कूलो मे कार्यरत प्रधान पाठक व शिक्षको के साथ अन्याय है,किचन गार्डन बनाने के लिए शासन द्वारा न तो कोई राशि जारी किया गया है और न ही कोई फंड दिया गया है,नवीन शिक्षक संघ दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,संजय शर्मा धमधा,जगेश्वर चन्द्राकर पाटन व संजय मानिकपुरी,दिलीप देशमुख दुर्ग ने सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग के कार्यवाही का विरोध करते हुए ऐसे एकतरफा आदेश को रद्द कर किचन गार्डन निर्माण के लिए दबाव डालने के बजाय अच्छे से कार्य कर रहे प्रधान पाठक व शिक्षको को प्रेरित करना चाहिए,नवीन शिक्षक संघ प्रधान पाठक व शिक्षको पर हुई कार्यवाही विरोध करते हुए जल्दी सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग दुर्ग से मुलाकात कर कार्यवाही रद्द करने की मांग करेंगे।

No comments:

Post a Comment