रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रमुख सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से मांग करते हुए निवेदन किया है की दीपावली त्यौहार के पहले प्रदेश के समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर स्कूल शिक्षा विभाग के मूल पदो पर संविलियन पश्चात नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर विचार किया जाय एवं समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर पंचायत विभाग द्वारा रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात रिवाइज्ड एलपीसी के आधार पर सातवां वेतनमान प्रदान किया जाय जिससे प्रदेश के स्कूलो मे कार्यरत लाखो शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग के साथ न्याय हो सके,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की प्रदेश के लाखो शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग को माननीय मुख्यमंत्री जी के ऊपर पूर्ण भरोसा है की जल्द ही आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने व समयमान वेतनमान का आधार पर पुनरीक्षित वेतन गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर रिवाइज्ड एलपीसी के आधार पर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान देने का निर्णय लेंगे।

No comments:
Post a Comment