शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवादा में जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई के भूतपूर्व छात्र छात्राओं के सहयोग से विद्यालय को ज्ञानवर्धक पुस्तकें,पुस्तकालय हेतु अलमारी,योग अभ्यास हेतु ग्रीन मैट ,न्यूज़पेपर स्टैंड आदि विभिन्न सामग्री प्रदान की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टी आर जगदल्ले विकासखंड शिक्षा अधिकारी,अध्यक्षता राजकुमार साहू अध्यक्ष शाळा विकास समिति ,विशिष्ट अतिथि रामविलास टंडन अध्यक्ष शाला विकास समिति प्रा शाळा देवादा,सुनील वर्मा आयकर अधिकारी रायपुर,जमील अहमद सीनियर मेनेजर बी एस पी, राजेंद्र मार्कण्डेय शिक्षक,सुनील छेदैया शिक्षक,बलराम यादव पत्रकार नई दुनिया,किशन हिरवानी पत्रकार उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सञ्चालन शिक्षक जागेश्वर चन्द्राकर ने किया।सुनील वर्मा आयकर अधिकारी रायपुर के द्वारा विद्यालय को लगभग 20 हजार रुपये की200 पुस्तकें,जमील अहमद सीनियर मेनेजर बी एस पी के द्वारा 8000 रुपये की बुकशेल्फ एवं ज्ञानवर्धक 5000 रुपये की पुस्तकें,सोमेश्वर एवं सूर्यनारायण ताम्रकार के द्वारा 4000 रुपये का न्यूज़पेपर स्टैंड,सूर्यनारायण विश्वकर्मा एवं आनंद जैन के द्वारा 3100 रुपये के ग्रीन मैट,वीणा वर्मा 2000 रुपये,डोमेंद्र साहू 2000 रुपये,कमलेश ठाकुर 2000 रुपये,हरीश साहू 2000 रुपये,पीयूष पारकर2000 रुपये,नीरज बंछोर 1000 रुपये विद्यालय को सहयोग स्वरुप भेंट किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टी आर जगदल्ले ने कार्यक्रम को सराहनीय एवं प्रेरित करने वाला प्रयास बताया।साथ ही पुस्तक वाचन का महत्व बताते हुए बच्चों को अधिक से अधिक पुस्तक वाचन करने एवं पुस्तकालय का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।पत्रकार बलराम वर्मा ने समाचार पत्रों का पहले और आज क्या उपयोगिता है समझाते हुए प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने बच्चों को प्रेरित किया।विशिष्ट अतिथि एवं नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र सुनील वर्मा,जमील अहमद,राजेंद्र मार्कण्डेय,जागेश्वर चन्द्राकर ने बताया कि किस प्रकार नवोदय विद्यालय में पुस्तकालय का नियमित प्रयोग किया जाता है एवं पुस्तक ही हमारे सच्चे व सबसे अच्छे मित्र है।नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा पूर्व में इसी प्रकार का आयोजन एवं सहयोग जामगाँव आर एवं सावनी में भी किया जा चूका है एवं आगे भी विभिन्न स्कूलों में यह आयोजन किया जायेगा।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पी आर बंजारे प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय देवादा ने किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चों की सहभागिता रही।


No comments:
Post a Comment