Friday, January 1, 2021
नवीन शिक्षक संघ द्वार वेटेज व क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर सभी जिलों में सौपा गया ज्ञापन शिक्षक एलबी.संवर्ग के साथ भेदभाव बंद करने की मांग
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में सभी प्रांतीय,जिला व ब्लॉक पदाधिकारी के सहयोग से सभी जिलों में मुख्यमंत्री,सचिव/संचालक शिक्षा विभाग व सभी जिला शिक्षधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर शिक्षक एलबी.संवर्ग के हित मे जल्दी ही निर्णय लेने की मांग किया है,प्रांतीय पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचन्द कांगे,चन्द्र शेखर रात्रे,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमितेश तिवारी,अमित नामदेव,राजेश शुक्ला ने छ. ग. शासन से आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन शिक्षा विभाग में एक नवम्बर 2020 से करने के बाद 2018 से 2020 तक आठ वर्ष पश्चात शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षा विभाग में संविलियन प्राप्त शिक्षक एलबी.संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ प्रदान करते हुए दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ देने की मांग किया है साथ ही जिला व ब्लॉक पदाधिकारी संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,देवनाथ पटेल,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,नरेश गुप्ता,सावंत यादव,नरेश चौहान,रोशन मंसुरे,गिरिजा शंकर,लीलाधर साहू,सतीश टण्डन,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी,रफीक अली,विक्रांत साहू ने पूर्व सेवा अवधि में देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने या पूर्व सेवा पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन प्राप्त जो लगातार एक ही पद पर दस वर्ष कार्य कर चुके है ऐसे शिक्षक एलबी.संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देने की मांग प्रमुखता से ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री,सचिव/संचालक छ. ग.से किया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि जब शासन निम्न से उच्च पद या समान पद से समान पद पर गए शिक्षक संवर्ग को पूर्व में दोनों पद की गणना आठ वर्ष में पुनरीक्षित वेतनमान निर्धारण कर एरियर्स सहित वेतन का भुगतान कर सकता है तो दो वर्ष के प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ देने में हिल-हवाला क्यो किया जा रहा है शासन द्वारा शिक्षक एलबी.संवर्ग के भेदभाव किया जा रहा है जिससे प्रदेश के शिक्षक एलबी.संवर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है,शासन को जल्दी ही शिक्षक एलबी.संवर्ग के हित मे निर्णय लेना चाहिए जिससे प्रदेश के शिक्षक सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य न हो।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment