Thursday, January 28, 2021

संचालक शिक्षा व वित्त विभाग को मांग-पत्र सौपकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटज लाभ प्रदान करने की मांग



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा रायपुर इंद्रावती भवन मंत्रालय अटल नगर रायपुर में संचालक शिक्षा विभाग व वित्त विभाग छ. ग.शासन को ज्ञापन सौंपकर    पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखा है,इस सम्बंध में तर्क प्रस्तुत करते हुए नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पिछले विधानसभा  सत्र के दौरान विधानसभा भवन में दो वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पँचायत का शिक्षा विभाग में 01 नवम्बर 2020 संविलियन करने के घोषणा के पश्चात  शिक्षा विभाग द्वारा 01 नवम्बर 2020 से संविलियन आदेश जारी करने के बाद 01 जुलाई 2018 से आठ वर्ष पूर्ण करने के बाद शिक्षक पँचायत संवर्ग से संविलियन प्राप्त शिक्षक एलबी संवर्ग का पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटज लाभ प्रदान  करने की तर्क को मजबूती से रखा साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि माननीय उच्च-न्यायालय बिलासपुर द्वारा निम्न से उच्च व समान से समान पद सहायक शिक्षक पँचायत से शिक्षक /व्याख्याता पंचायत  व समान पद से सहायक शिक्षक पंचायत से सहायक शिक्षक न./नि. संवर्ग को निम्न से उच्च व समान से समान पदों पर पूर्व व वर्तमान सेवा अवधि की गणना कर दोनों सेवा अवधि को जोड़कर आठ वर्ष पूर्ण करने के पश्चात पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ एरियर्स सहित प्रदान किया गया ठीक उसी प्रकार 01 जुलाई 2018 से संविलयन प्राप्त शिक्षक एलबी.संवर्ग को समान पद 01 नवम्बर 2020 से आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण करने के  पश्चात संविलियन निर्णय के बाद शिक्षक एलबी.संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष बाद  प्रति वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि माननीय उच्च-न्यायालय बिलासपुर के निम्न से उच्च व समान से समान पद के निर्णय को आधार बनाकर शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ न्याय करने की मांग को शासन के समक्ष रखा, कोरोना महामारी सुरक्षा उपाय का पालन करते हुए  अशोक देवांगन व लेखराज देवांगन के उपस्थिति में सीमित संख्या में ज्ञापन सौंपा गया

No comments:

Post a Comment