Tuesday, January 5, 2021
दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन भटक रहे दर-दर अनुकम्पा नियुक्ति पर शासन मौन-विकास सिंह राजपूत
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को कई वर्षों के बाद भी अनुकम्पा नियुक्ति नही मिलने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है की दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन अनुकम्पा नियुक्ति नही मिलने के कारण दर-दर भटकने को मजबूर हो गए है,आश्रित परिजन अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे कर रहे है इस शासन का कोई ध्यान नही है,अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा लगातार मंत्रिमंडल के सदस्यों व शासन में बैठे उच्चाधिकारियों तक प्रमुखता से मांग को पहुचाया है,सरकार व शासन का लगातार ध्यानाकर्षण कराने के बावजूद अनुकम्पा नियुक्ति के मामले में शासन मौन है,अनुकम्पा नियुक्ति पर कार्यवाही शून्य है, नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा सरकार व शासन से पुनः मांग किया जाता है कि दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन की करुण पुकार सुनकर जल्दी ही सहानुभूति पूर्वक विचार कर अनुकम्पा नियुक्ति की कार्यवाही यथा-योग्यतानुसार कार्यवाही प्रारम्भ किया जाए जिससे अनुकम्पा नियुक्ति के आस में दर-दर भटक रहे दिवंगत शिक्षक पँचायत संवर्ग के आश्रित परिजन के साथ न्याय हो सके,अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का प्रतिनिधिमंडल मंत्री-समूह व उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर जल्दी ही अनुकम्पा नियुक्ति पर कार्यवाही प्रारम्भ करने का निवेदन किया जाएगा,9 जनवरी को नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा कलेक्टर गार्डन रायपुर में दिवंगत शिक्षक पँचायत/एलबी संवर्ग को श्रद्धासुमन अर्पित कर शासन से अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर आश्रित परिजन के साथ न्याय करने की मांग को लेकर रणनीति तैयार किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment