राजनांदगांव-नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अजय कडव,जिला प्रभारी छन्नूलाल साहू व मीडिया प्रभारी कृष्णादास ने जानकारी दिया है कि जनवरी माह के प्रांतीय बैठक में हुए निर्णय की वेटेज, समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन बाद सातवां वेतनमान व क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ छ.ग.द्वारा 1 फरवरी से 10 फरवरी तक विधानसभा बजट सत्र प्रारम्भ होने के पहले सभी 90 विधायकों को आग्रह पत्र सौपकर शिक्षक एलबी. संवर्ग की प्रमुख मांगो को विधानसभा बजट सत्र में उठाकर पूर्ण कराने हेतु प्रयास करने का निवेदन किया जाएगा,नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पँचायत संवर्ग का संविलियन शिक्षा विभाग में करने के बाद आठ वर्ष पूर्ण कर संविलियन होने वाले समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ,पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतन के आधार पर संविलियन बाद सातवां वेतनमान का निर्धारण व वित्त विभाग छ. ग.शासन के वित्त निर्देश 24/2009 और म.प्र. शासन शिक्षा विभाग के द्वारा जारी 27/07/2019 के सेवा शर्त 3 के उप.क्र.3.1,3.2,3.3,3.4,3.5 के दिशा निर्देश की तरह ही छ. ग.राज्य में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग को शिक्षक पँचायत संवर्ग में की गई सेवा को सेवा गणना में शामिल कर पदोन्नति/क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रदान करने हेतु छ. ग.शिक्षा विभाग को दिशा निर्देश जल्दी ही जारी कर शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ न्याय करना चाहिए,प्रदेश महामंत्री अजय कडव ,जिला प्रभारी राजनांदगांव छन्नूलाल साहू व मीडिया प्रभारी कृष्णा दास ने कहा कि दिनांक एक फरवरी को राजनांदगांव जिला के विधायको को नवीन शिक्षक संघ द्वारा आग्रह पत्र सौंपा जाएगा और हमे उम्मीद है कि हमारे जनप्रतिनिधि हम सब शिक्षक संवर्ग की मांगों को विधानसभा बजट सत्र में उठाकर पूर्ण कराने के लिए सहयोग करेंगे।

No comments:
Post a Comment