Wednesday, February 3, 2021

संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव जी को शिक्षक एलबी संवर्ग के मांगो को विधानसभा बजट सत्र में रखने हेतु सौपा गया आग्रह पत्र



कोरिया-Lb संवर्ग को समयमान वेतन के आधार पर सातवें वेतन मान के निर्धारण और 2 वर्ष में संविलियन उपरांत प्रत्येक एक वर्ष हेतु वेटेज के आधार पर वेतन निर्धारण हेतु नवीन शिक्षक संघ की  प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार प्रत्येक विधायक/ मंत्री छ ग शासन को मांगपत्र सौपने के परिपेक्ष्य में आज नवीन शिक्षक संघ, कोरिया द्वारा माननीया संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव जी को ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया गया कि हमारी मांगों को इस बजट में रख कर इसके निराकरण हेतु आवश्यक राशि आबंटित करने की करवाही हेतु आप माननीय मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह एवम चर्चा करने की कृपा करें। आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज नारायण मिश्रा, जिलाध्यक्ष हरिकांत अग्निहोत्री प्रदेश प्रतिनिधि वीरेन्द्र जायसवाल, जिला प्रवक्ता राजेश पाण्डे , जिला पदाधिकारी श्री अख्तर मंसूरी, श्री धर्मेंद्र सिंह, अरुण पटेल , श्री मोहन लाल गोयन, श्री मोहन प्रसाद यादव श्री रविशंकर यादव सम्मिलित थे।

No comments:

Post a Comment