Sunday, February 14, 2021

अपने वादे को पूरा करे सरकार,सभी विधायक विधानसभा में रखे शिक्षको की मांग,दुर्ग विधायक अरुण वोरा को सौपा गया आग्रह पत्र



दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रांतीय निर्देश के बाद प्रान्त/ जिला/ ब्लॉक इकाई द्वारा प्रदेश के सभी विधायकों को आग्रह पत्र सौपने का कार्य चल रहा है उसी प्रांतीय निर्देश के अंतर्गत दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व में  दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण वोरा को आग्रह पत्र सौपकर शिक्षक संवर्ग के महत्वपूर्ण समस्याओं को समाधान हेतु आगामी बजट सत्र में विधानसभा के पटल पर रखने का आग्रह किया गया और राज्य सरकार मंत्रिमंडल से भी प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के तरफ से आग्रह किया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव पूर्व जनघोषणा पत्र के माध्यम से प्रदेश के शिक्षक संवर्ग से किये गए वादे को तत्काल पूर्ण कर शिक्षक संवर्ग से किये गए वादे को पूरा करें,नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रथम नियुक्ति तिथि से 2 वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ देने,पूर्व सेवा में देय समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन बाद सातवां वेतनमान के निर्धारण करने या पंचायत विभाग में किये गए सेवा की सेवा गणना कर एक ही पद में लगातार कार्य करने वाले शिक्षक संवर्ग को छ. ग. शासन वित्त निर्देश 24/233 के प्रावधान के अनुसार समयमान वेतनमान या म.प्र. की तरह ही पूर्व सेवा अवधि की सेवा गणना कर लगातार एक ही पद में 10 वर्ष कार्य पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देने की मांग को नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रमुखता से रखा जा रहा है जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी ने कहा है कि अब निर्णय राज्य सरकार  को लेना है की प्रदेश के शिक्षक संवर्ग से किये गए वादे को पूर्ण करता है कि नही, आग्रह पत्र  देने के समय दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,चंद्रकांत साहू,विजय श्रीवास्तव,रितेश जोशी,विनोद ठाकुर,ओमप्रकाश देवांगन व प्रमोद सुतार उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment