रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने बयान जारी कर 2018 राज्य विधान सभा चुनाव में जन घोषणा पत्र के माध्यम से वर्तमान सत्ताधारी पार्टी ने प्रदेश के शिक्षक संवर्ग से वेतन विसंगति दूर करने,क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने का वादा किया था लेकिन लगातार दो बजट सत्र निकल जाने के बाद भी सत्ताधारी दल के द्वारा शिक्षको से किये गए वादों को पूरा नही किया गया है प्रदेश के लाखो शिक्षक संवर्ग राज्य सरकार से चुनाव पूर्व किये गए वादों को 1 मार्च के बजट में शामिल कर पूरा करने का निवेदन माननीय मुख्यमंत्री जी किया है,प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला,चन्द्र शेखर रात्रे,सतीश टण्डन,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा ने कहा है कि 1 नवम्बर 2020 से दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पँचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक एलबी संवर्ग में संविलियन करने के पश्चात आठ वर्ष पूर्ण कर संविलियन होने वाले समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटज लाभ प्रदान करने हेतु 1 मार्च को प्रस्तुत होने वाले राज्य बजट में रखने की अपील माननीय मुख्यमंत्री जी से किया है,हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी,संतोष द्विवेदी,रमन शर्मा,संजीव मानिकपुरी,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस, वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,बलविंदर कौर,नरेश चौहान,रोशन मंसुरे,नरेश गुप्ता,सावंत यादव,ज्योति ठाकुर,देवकांत सिन्हा,संजय डोंगरे,अमीन बंजारे,देवनाथ पटेल ने आगे कहा है कि शिक्षक पँचायत संवर्ग में कार्य करते हुए सात वर्ष पूर्ण करने पर समयमान वेतनमान शासन द्वारा प्रदान किया गया लेकिन आठ वर्ष बाद पुनरीक्षित वेतनमान व संविलियन के समय वेतन का निर्धारण नए कर्मचारियों के समान करने के कारण शिक्षक संवर्ग को प्रतिमाह हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है सभी पदाधिकारियो ने माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हुए 1 मार्च को प्रस्तुत करने वाले बजट में शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व सेवा में की गई सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान हेतु प्रवधान करने हेतु बजट में राशि आबंटन करने की अपील किया है,सभी पदाधिकारियो ने राज्य सरकार की मुखिया व मंत्रिमंडल से अपील करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि चुनाव पूर्व प्रदेश के लाखों शिक्षक संवर्ग से किये गए वादों को पूरा कर शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ सत्ताधारी दल न्याय करेंगे

No comments:
Post a Comment