धरसींवा-नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता गंगा शरण पासी ने धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के कार्यालय पहुंचकर विधायक महोदया के अनुपस्थिति में विधायक महोदया के पीए अग्निहोत्री जी को धरसींवा विधायक के नाम आग्रह पत्र सौपकर
शिक्षक एलबी संवर्ग को समयमान वेतन के आधार पर सातवें वेतन मान के निर्धारण, दो वर्ष में संविलियन उपरांत प्रत्येक एक वर्ष हेतु वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज के आधार पर वेतन निर्धारण व म.प्र. की तरह पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता निर्धारण कर क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने हेतु नवीन शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार प्रत्येक विधायक/ मंत्री छ ग शासन को मांगपत्र सौपने के परिपेक्ष्य में आज नवीन शिक्षक संघ जिला रायपुर धरसींवा विधायक के नाम ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया गया कि हमारी मांगों को इस बजट में रखकर पूरा करवाने हेतु पहल करने का आग्रह किया गया है,गंगा शरण पासी ने कहा है कि शिक्षक एलबी संवर्ग लगातार 1998 से कार्यरत है और अपनी शिक्षकीय सेवा का हम सब ईमानदारी व पूरी लगन से करते आ रहे है आज 22 वर्ष से अधिक सेवा अवधि पूर्ण करने के बाद भी शिक्षक पँचायत से शिक्षक एलबी संवर्ग में संविलियन होने के बाद भी न पदोन्नति और न ही क्रमोन्नति वेतनमान देने के सम्बंध में राज्य शासन द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी नही किया गया है वही समयमान वेतनमान शिक्षक पँचायत संवर्ग में सात साल पूरा करने के बाद दिया गया लेकिन आठ वर्ष में पुनरीक्षित व संविलियन करने के समय नव नियुक्त कर्मचारियों के समान शिक्षक एलबी संवर्ग का वेतन निर्धारण किया गया है जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रतिमाह हजारों रुपया का नुकसान हो रहा है इन सभी बातों को विधानसभा के पटल पर चर्चा कर समाधान हो इसी विश्वास में नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के सभी विधायकों को आग्रह पत्र सौंपा जा रहा है अब देखते है कि प्रदेश के विधायक शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्याओ को समाधान हेतु पहल करते है कि नही ये बात विधानसभा सत्र समाप्ति के बाद पता चलेगा,गंगा शरण पासी ने आगे कहा कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग.शिक्षक एलबी के हित मे लगातार संघर्ष जारी रखे हुए है और सफलता प्राप्ति तक लगातार संघर्ष करते रहेंगे।

No comments:
Post a Comment