Thursday, February 18, 2021

गली-गली लाउडस्पीकर,मोहल्ला,मंच,सामुदायिक भवन व बगीचा में कक्षा संचालन से अच्छा सभी नियमो का पालन कर स्कूल खोलने पर विचार करे राज्य सरकार-विकास सिंह राजपूत



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष


विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बच्चो की पढ़ाई नही हो पाने के कारण पढ़ई तुंहर दुवार के अंतर्गत पहले ऑनलाइन पढ़ाई को महत्व दिया गया शिक्षको के मेहनत के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रो में नेटवर्क समस्या व पालको से अपेक्षित सहयोग नही मिलने से ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था पूर्णतः असफल साबित हुआ फिर शिक्षा विभाग द्वारा पुनः पढ़ई तुंहर द्वार के अंतर्गत शिक्षको को स्वेच्छा से  सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए गली-गली लाउडस्पीकर के माध्यम से,मोहल्ला,मंच व बाग-बगीचे में कक्षा लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया परन्तु जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा शिक्षको पर गली-गली घूमकर लाउडस्पीकर के माध्यम से,मोहल्ला,मंच व बाग-बगीचे में विद्यार्थियों को बुलाकर क्लास लगाने  के लिए दबाव बनाया जा रहा है,मोहल्ला क्लास,मंच,सामुदायिक भवन व बाग बगीचे में विद्यार्थियों को इकट्ठा करके पढ़ाने से अगर कोरोना वाइरस का खतरा नही है तो इससे अच्छा शासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए प्रति स्कूल एक कक्षा को बुलाकर तीन से चार भागों में विद्यार्थियों के सँख्यानुरूप बांटकर  पढ़ाई व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने पर विचार करना चाहिए,गली-मोहल्ला,सामुदायिक भवन,मंच व  बाग-बगीचे में विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने के स्थान पर स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था संचालित करने से ज्यादा सुरक्षित रहेगा,स्कूलो में शिक्षको के देखरेख में सोशल डिस्टेंसिंग व शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पढ़ाई व्यवस्था ज्यादा उचित रहेगा,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करते  कि अब कोरोना संक्रमण के प्रभाव कम होने के कारण आमजन में कोरोना वाइरस का डर लगभग नही रह बस,टेक्सी,राशन दुकान,शराब दुकान,बैंक हॉट बाजार में पहले की तरह भीड़ इकट्ठा हो रहे है साथ ही केंद्र व राज्य सरकार कॉलेज व 9 वी से 12वी तक स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है साथ ही प्रायमरी व माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को मोहल्ला क्लास,मंच,सामुदायिक भवन व बाग-बगीचों में इकठ्ठा कर पढ़ाने के लिए लगातार शिक्षको पर अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है जब मोहल्ला क्लास,मंच,सामुदायिक भवन व बाग-बगीचों में विद्यार्थियों को एकत्रित कर पढ़ाई व्यवस्था संचालित करने से कोरोना वाइरस का खतरा नही है तो  मोहल्ला क्लास,मंच,सामुदायिक भवन या बाग-बगीचे में पढ़ाई कराने के स्थान पर  मार्च माह से सभी नियमो का पालन करते हुए स्कूल खोलकर पढ़ाई व्यवस्था संचालन करने पर छःत्तीसगढ़ सरकार को  विचार कर निर्णय लेना चाहिए।

No comments:

Post a Comment