बालोद/मुंगेली-जन घोषणा पत्र में किये वादे पुरा करे सरकार नवीन शिक्षक संघ का जिला प्रतिनिधि मंडल बालोद जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू व मुंगेली जिलाध्यक्ष रमन शर्मा के नेतृत्व में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष लोरमी विधयक धर्मजीत सिंह से मिलकर शिक्षक संवर्ग के मांगों का आग्रह पत्र सौंपा।जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू एवं गुंडरदेही प्रभारी बलराम बंजारे ने विस्तृत चर्चा कर संघ की 4 प्रमुख मांगों से अवगत कराया।ब्लाक प्रभारी बलराम बंजारे ने बताया कि शिक्षक संवर्ग की वर्षों से लंबित मांगो का निराकरण शीघ्र हो इसके लिए छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों को आग्रह पत्र सौंपा जा रहा है।इसी क्रम में गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव को आगामी बजट सत्र में मांगो के निराकरण हेतु विधानसभा में सदन के समक्ष रखने का आग्रह पत्र सौंपा गया है।जनघोषणा पत्र में किये वादे को पूरा करे सरकार।सरकार ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का वादा किया था।सरकार बने दो साल हो गए लेकिन आज तक शिक्षकों की मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।जिससे शिक्षक समुदाय अपने को ठगा महसूस कर रहा है।अतः सरकार को किये वादे को पूरा करने के लिए आग्रह पत्र विधायकों को सौंपा जा रहा है।ब्लॉक प्रभारी बलराम बंजारे ने बताया कि राज्य शासन द्वारा आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन शिक्षक एल बी संवर्ग के पद पर 1 नवम्बर 2020 से कर दिया गया है अतः 8 वर्ष की अवधि पूर्ण कर 2018 से संविलियन प्राप्त शिक्षक एल बी संवर्ग को दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वर्षीय वेतन वृद्धि वेटेज लाभ प्रदान करने की मांग संघ द्वारा किया गया है।
जिला उपसंयोजक हिलेश्वर देवांगन ने बताया कि 1जुलाई 2018 से पंचायत विभाग से शिक्षक विभाग से संविलियन प्राप्त शिक्षक एल बी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ प्रदान कर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवाँ वेतनमान करने के की मांग संघ द्वारा किया गया है।संघ ने तीसरी मांग से अवगत कराते हुए कहा कि छ. ग शासन वित्त एवं योजना विभाग डी के एस भवन मंत्रालय रायपुर क्रमांक 233/वित्त/नियम/4/09 दिनांक 10 अगस्त 2009 को जारी वित्त निर्देश 24/2009 के अनुसार समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होने के कारण पूर्व पद के सेवा अवधि को संविलियन पश्चात गणना कर समयमान वेतनमान शिक्षक एल बी संवर्ग को प्रदान किया जाने की मांग की जानकारी दी।संघ का चौथा मांग है कि म.प्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी 27/7/2019 सेवा शर्त क्रमांक 3 के उपक्रमांक 3.1,3.2,3.3,3.4,3.5 में स्पष्ट उल्लेख है कि पदोन्नति/क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान हेतु अध्यापक संवर्ग में की गई सेवा को सेवा अवधि की गणना में शामिल करने एवं म.प्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी उपरोक्त दिशा निर्देश की तरह छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षक पंचायत/न.नि संवर्ग में की गई सेवा को संविलियन पश्चात शिक्षक एल .बी संवर्ग के सेवा अवधि में गणना कर पदोन्नति/क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान शिक्षक संवर्ग को प्रदान किया जाय।इस प्रकार संघ द्वारा 4 मांगो का आग्रह पत्र गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव को सादर प्रेषित किया गया।मुंगेली जिलाध्यक्ष रमन शर्मा ने सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को दूर करने हेतु आगामी बजट सत्र में विधानसभा के पटल पर चर्चा कर सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को दूर करवाने में शिक्षक एलबी संवर्ग को सहयोग करने का आग्रह नवीन शिक्षक संघ ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह से किया प्रतिनिधि मंडल में कृष्ण कुमार तिवारी ,धर्मेंद्र जायसवाल व सोहन राजपूत मुंगेली जिला से व जिला बालोद से जिला प्रतिनिधि मंडल में जिला उपसंयोजक हिलेश्वर देवांगन, बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश कुमार साहू ,गुण्डरदेही ब्लॉक प्रभारी बलराम बंजारे,भोज राम ठाकुर, चोवाराम देशलहरे,आदि शामिल थे।


No comments:
Post a Comment