Saturday, February 6, 2021

विधायक आशीष छाबड़ा जी व विनय जायसवाल जी को शिक्षक एलबी संवर्ग के मांगो को विधानसभा बजट सत्र में उठाने हेतु नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने सौपा आग्रह पत्र,




बेमेतरा/कोरिया-शिक्षक एलबी संवर्ग को समयमान वेतन के आधार पर सातवें वेतन मान के निर्धारण, दो वर्ष में संविलियन उपरांत प्रत्येक एक वर्ष हेतु वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज के आधार पर वेतन निर्धारण व म.प्र. की तरह पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता निर्धारण कर क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने हेतु नवीन शिक्षक संघ की  प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार प्रत्येक विधायक/ मंत्री छ ग शासन को मांगपत्र सौपने के परिपेक्ष्य में आज नवीन शिक्षक संघ जिला बेमेतरा व जिला कोरिया  द्वारा माननीय विधायक आशीष छाबड़ा जी व  माननीय विधायक श्री विनय जायसवाल  जी को ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया गया कि हमारी मांगों को इस बजट में रख कर इसके निराकरण हेतु आवश्यक राशि आबंटित करने की कार्यवाही हेतु आप आगामी विधानसभा बजट सत्र में उठाकर व माननीय मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह एवम चर्चा करने हेतु आग्रह पत्र सौंपा गया  माननीय विधायक द्वय आशीष छाबड़ा जी व विनय जायसवाल जी  ने इस माँग को अपने लेटर पैड में लिखकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष प्रस्तुत करने एवं शिक्षकों की माँग का समर्थन करने का आश्वासन दिया आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में नवीन शिक्षक संघ जिला बेमेतरा से प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव,जिलाध्यक्ष बेमेतरा अमीन बंजारे, अमित बनाफर,सुनील साहू,पवन सिंह राजपूत,नरेंद्र वर्मा व जिला कोरिया से जिलाध्यक्ष हरिकांत अग्निहोत्री  खड़गवाँ विकासखण्ड संयोजक अमृतलाल ब्लाक अध्यक्ष शरद विश्वकर्मा , सोनहत ब्लाक अध्यक्ष अजय ठाकुर ,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ रेड्डी , जिला उपसचिव प्रदीप बेहरा  ,जिला प्रतिनिधि फकरुद्दीन अंसारी ,रामकृष्ण राय  ,सुनील बाबू खटिक ,एवं अरविन्द सर सहित शिक्षक उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment