Saturday, February 27, 2021

मध्यप्रदेश में जब पूर्व सेवा अवधि का लाभ दिया गया तो छत्तीसगढ़ में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग को क्यो नही-विकास सिंह राजपूत



रायपुर-नवीन शिक्षलछत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर माननीय मुख्यमंत्री जी ,मंत्रिमंडल के सदस्य व वर्तमान पक्ष व विपक्ष के विधायकों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान विधानसभा बजट सत्र में  शिक्षक पंचायत से शिक्षक एलबी संवर्ग के पद पर संविलियन होने वाले लाखों शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के वेतन निर्धारण पूर्व सेवा में की सेवा का गणना कर किये जाने हेतु निर्णय लिया जाय, छत्तीसगढ़ जिस राज्य से अलग होकर एक नया राज्य बन उस राज्य मध्यप्रदेश में अध्यापक संवर्ग का पँचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन करने पर पूर्व विभाग में की गई सेवा को वर्तमान विभाग में सेवा गणना कर सातवां वेतनमान का निर्धारण कर पदोन्नति व क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान किया जा रहा है तो उसी मध्यप्रदेश राज्य से अलग होकर बने छत्तीसगढ़ राज्य में पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन प्राप्त शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व विभाग में की गई सेवा का सेवा गणना कर संविलियन बाद वेतन निर्धारण कर पदोन्नति,क्रमोन्नति से वंचित क्यो किया जा रहा है इस सम्बंध में विधानसभा में सभी माननीय विधायक विचार कर शिक्षक एलबी संवर्ग के हित मे निर्णय लेकर छतीसगढ़ प्रदेश के लाखों शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ न्याय करने की अपील नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने किया है

1 comment:

  1. सरकार 2011मे क्रमोनति वेतन शिक्षाकर्मी संसर्ग को देने को आदेशित किया।वर्ष2012 मे सम्मान वेतन दिया जिसके आधार पर हमारा वेतन निर्धारण होना चाहिए था किन्तु ऐसे सहायक शिक्षक जो पदोनति पा कर शिक्षक बने वे थोडा बने सहायक शिक्षक के लिए ।

    ReplyDelete