बालोद-नवीन शिक्षक संघ का जिला प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा एवं जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से मिलकर शिक्षक संवर्ग के मांगों का आग्रह पत्र सौंपा। जिसमें प्रान्त उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा एवं जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने विस्तृत चर्चा कर संघ की मांगों से माननीय मंत्री महोदया जी को अवगत कराया।जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने बताया कि शिक्षक संवर्ग की वर्षों से लंबित मांगो का निराकरण शीघ्र हो इसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को आगामी बजट सत्र में मांगो के निराकरण हेतु विधानसभा में सदन के समक्ष रखने का आग्रह पत्र सौंपा गया है।महिला एवं बाल विकास मंत्री ने माना पिछली सरकार ने वेतन विसंगति कर संविलियन किया
मंत्री ने 2018 में पूर्व सरकार द्वारा विसंगति पूर्ण संविलियन करने की बात स्वीकार किया है तथा मांगो की जानकारी शासन के संज्ञान में होना बताया आगामी समय में इसके निराकरण के लिए सरकार द्वारा आवश्यक निर्णय लेने का आश्वाशन संघ को प्रदान किया गया।जिला सचिव प्रवीण पांडेय एवं जिला प्रवक्ता महेश यादव ने। बताया कि राज्य शासन द्वारा आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन शिक्षक एल बी संवर्ग के पद पर 1नवम्बर 2020 से कर दिया गया है अतः 8 वर्ष की अवधि पूर्ण कर 2018 से संविलियन प्राप्त शिक्षक एल बी संवर्ग को दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वर्षीय वेतन वृद्धि वेटेज लाभ प्रदान करने की मांग संघ द्वारा करने की जानकारी दी।बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश साहू एवं डौंडी लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष गैंदलाल साहू ने बताया कि 1जुलाई 2018 से पंचायत विभाग से शिक्षक विभाग से संविलियन प्राप्त शिक्षक एल बी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ प्रदान कर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवाँ वेतनमान करने के की मांग संघ द्वारा किये जाने की जानकारी प्रदान किया।जिला संगठन सचिव किशोर डहरे एवं डौंडी लोहारा ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष संतोष मंडावी ने बताया कि छ. ग शासन वित्त एवं योजना विभाग डी के एस भवन मंत्रालय रायपुर क्रमांक 233/वित्त/नियम/4/09 दिनांक 10 अगस्त 2009 को जारी वित्त निर्देश 24/2009 के अनुसार समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होने के कारण पूर्व पद के सेवा अवधि को संविलियन पश्चात गणना कर समयमान वेतनमान शिक्षक एल बी संवर्ग को प्रदान किया जाने की मांग की जानकारी दी।संघ ने म.प्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी 27/7/2019 सेवा शर्त क्रमांक 3 के उपक्रमांक 3.1,3.2,3.3,3.4,3.5 में स्पष्ट उल्लेख है कि पदोन्नति/क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान हेतु अध्यापक संवर्ग में की गई सेवा को सेवा अवधि की गणना में शामिल करने एवं म.प्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी उपरोक्त दिशा निर्देश की तरह छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षक पंचायत/न.नि संवर्ग में की गई सेवा को संविलियन पश्चात शिक्षक एल .बी संवर्ग के सेवा अवधि में गणना कर पदोन्नति/क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान शिक्षक संवर्ग को प्रदान करने आग्रह किया गया।इस प्रकार संघ द्वारा 4 मांगो का आग्रह पत्र मंत्री जी को सादर प्रेषित किया गया।जिला प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रतिनिधि प्रवीण पांडेय,किशोर डहरे,महेश यादव,बालोद ब्लाक अध्यक्ष लोकेश साहू,नरेंद्र साहू,लोमन भौर्य डौंडी लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष गैंद लाल साहू,कार्यकारी अध्यक्ष संतोष मंडावी,उपाध्यक्ष अमित सिन्हा,प्रदीप मालेकर,तोमेश सारथी सचिव राजेश पांडेय,कोषाध्यक्ष महेश कोलियारे, महेश जगनायक,रामकुमार ठाकुर, आदि शामिल थे।

No comments:
Post a Comment