Saturday, January 9, 2021

नवीन शिक्षक संघ ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर संविलियन आंदोलन में दिवंगत हुए शिक्षक पंचायत संवर्ग को श्रद्धासुमन अर्पित किया



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रवक्ता गंगा शरण पासी ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा 2012-13 व 2017 के संविलियन आंदोलन के दौरान दिवंगत हुए शिक्षक पंचायत संवर्ग  को प्रतिवर्ष की तरह 9 जनवरी 2021 को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित कर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के दिए गए योगदान को याद किया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव व उपस्थित सभी शिक्षक संवर्ग ने दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को यथा योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की अपील शासन-प्रशासन से किया,श्रद्धांजलि सभा के दौरान नवीन शिक्षक संघ जिला कोरिया के द्वारा रचित दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के प्रति कृतज्ञता गीत को उपस्थित शिक्षक संवर्ग ने वाचन कर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग को श्रद्धांजलि दिया,श्रद्धांजलि सभा के बाद उपस्थित शिक्षक पंचायत संवर्ग के बीच समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन बाद सातवां वेतनमान के निर्धारण, एक ही पद में 10 पूर्ण कर चुके शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि का लाभप्रदान कर क्रमोन्नति वेतनमान,दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष एक वार्षिक वेतन वृद्धि दिए जाने व  पेंशन बहाली के लिये सभी संगठन से मिलकर एकजुटता के साथ संघर्ष करने पर चर्चा हुआ उपस्थित सभी शिक्षक संवर्ग ने सभी मांगो पर एकजुटता से संघर्ष करने पर ही सकारात्मक  परिणाम मिलने की बात कही सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा कर सभी संघ प्रमुखों से सहमति पश्चात सँयुक्त रूप से बैठक आयोजित कर परिणाम मुलक रणनीति बनाकर संघर्ष करने पर जोर दिया,आज श्रद्धांजलि सभा मे नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,सयुंक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन जी के मार्गदर्शन में ताराचंद जायसवाल,कार्तिक  गायकवाड़,विद्यालयीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय तिवारी,रियाज अंसारी,अनिल मिश्रा के साथ-साथ नवीन शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी रूपेंद्र सिन्हा,सतीश टण्डन,रमन शर्मा,गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,लालमन पटेल,चन्द्रजीत यादव,हिलेश्वर देवांगन,अमित यदु,राकेश लहरे,अनिल मार्कण्डेय,तीरथ मार्कण्डेय,अशोक देवांगन,लेखराज देवांगन  अमृतलाल नट सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment